क्षेत्रीय
07-Dec-2020

बहुजन उत्सव समिति ने केण्डलमार्च निकाल कर दी बाबा साहब को श्रंद्धांजली सीहोर। बोधीसत्व परमपूज्य बाबा साहब अम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर सभी बोद्ध उपासक-उपसिकाओं ने तहसील चौराहे से कोतवाली चौराहा होते हुए अम्बेडकर पार्क गंज सीहोर पर केण्डल मार्च निकाल कर अम्बेडकर पार्क में संगीतमय श्रद्धांजली अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य कलाकार बहुजन रत्न से सम्मानित राजु भारती, कुमारी कृष्णा सूर्यवंशी, कबीर पंथी दयाराम सागर एवं कमलसिंह कमल ने लम्बे समय तक अपने गीतों से शमा बांधा एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविन्द्र कुमार बांगरे, कमल कीर, एच.एस.निमजे,ं डी.बी.बड़ोदिया एवं लखनलाल मालवीय ने बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन संघर्ष एवं बहुजन समाज की स्थिति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति द्वारा सभी कलाकारों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया गया।


खबरें और भी हैं