1 जबलपुर के जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा भू माफिया पर लगातार कार्यवाहीं की जा रही है। रज्जाक पहलवान, गज्जू सोनकर और मोनू सोनकर का कब्जा तोडऩे के बाद प्रशासन और पुलिस ने आज बलात्कार सहित अन्य मामलों के आरोपी डी.एम. मंसूरी के कब्जे से 2 एकड से ज्यादा भूमि कब्जा मुक्त करवाई है। डीएम मंसूरी महाराजपुर मैत्री नगर में शासकीय स्कूल के पास स्थित 2 एकड़, 10 डिसमिल शासकीय भूमि जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रूपये है पर अवैध कब्जा कर लगभग 10 लाख रूपये की लागत से एक कमरे का निमार्ण एवं बाउड्रीवाल बनाकर कब्जा कर प्लाटिंग कर रहा था को को तुड़वाते हुये कब्जा मुक्त कराया गया है। 2 रमनगरा वॉटर प्लांट में समानांतर पाइन लाइन बिछाने के बाद अब नगर निगम के जल विभाग ने विभागीय अधिकारियों के साथ जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की है। विभाग के यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि विभागी की समीक्षा बैठक वर्तमान संदर्भ में आयोजित की गई थी। बैठक में जलापूर्ति के अलावा अवैध नन कनेक्शन काटने और बकाया जलकर राशि वसूलने पर समीक्षा कर कार्रवाई का खाका तैयार किया गया है। 3 हवाला की रकम पकडऩे के बाद आरपीएफ ने गत रात को 22 किलो चांदी जब्त की। उक्त चांदी कोलकाता का एक सप्लायर लेकर जबलपुर आया था। हावड़ा-मुम्बई ट्रेन से उतरते ही आरपीएफ को उस पर संदेह हुआ। उसे थाने ले जाकर पूछताछ की तो बैग में चांदी के जेवर मिले। सप्लायर ने ई-बिल दिखाया, लेकिन मात्रा इससे अधिक है। आरपीएफ ने आयकर और वाणिज्य कर विभाग को सूचना दे दी है। 4 उम्र के आखरी पड़ाव पर पहुंच चुकी बहन की पुस्तैनी जमीन पर उसके ही सगे भाईयों ने कब्जा कर लिया। जब कभी उसके द्वारा इस बात का विरोध किया जाता तो दबंग भाई उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट करने लगे। भाईयों द्वारा किये जा रहे अमानवीय व्यवहार से परेशान होकर 65 वर्षीय वृद्ध बहन शनिवार की सुबह घिसटते हुए एसपी कार्यालय पहुंची और जब वहां भी उसे उम्मीद की कोई किरण नजर नहीं आयी तो वह पोते-पोतियों के साथ धरने पर बैठ गयी। बाद में पुलिस ने उसका पक्ष सुना 5 पक्के मकानों का भरोसा दिला कर गरीबों के घरौंदे तो उजाड़ दिए गए लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी जबलपुर के कई परिवारों को पक्की छत नसीब नहीं हो पा रही है। दरअसल जबलपुर में जिला न्यायालय बनाने के लिए जिस भूमि को खाली कराया गया था वहां पर 5 परिवारों के मकान भी बाधक बन रहे थे। तत्कालीन कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त सहित प्रशासनिक अमले ने इन पांचों परिवारों को पक्के मकान दिलाने का आश्वासन देकर इनके मकान जमींदोज करा दिए थे। छत छीनने के बाद प्रशासन ने इन्हें पक्के आवास दिलाने के नाम पर एक रेन बसेरा में ठहरा दिया। यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि इन परिवारों को 5 साल पहले जिस जगह पर रुकवाया गया था आज भी वे वहीं पर जिंदगी गुजारने मजबूर हैं। शहर के पागल खाना मस्जिद इलाके में रहने वाले इन पांचों परिवारों को आधारताल स्थित रैन बसेरा में एक ही कमरे में ठूंस दिया गया है। 6 हाईकोर्ट में कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चैकसे अतिक्रमण के मामले में तकनीकी खामी के कारण जवाब पेश नहीं कर सके। इधर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चैकसे को 15 दिन के भीतर जवाब पेश करने कहा है। ऐसा न किए जाने की सूरत में जवाब पेश करने का अधिकार समाप्त कर दिया जाएगा। साथ ही याचिका के उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर ही सुनवाई कर निर्णय सुना दिया जाएगा। याचिका चैकसे को पद से हटाने के लिए दायर की गई है। 7. रेल मंडल की रेल उपभोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) के सदस्यों की ऑनलाईन बैठक में अधिकांश सदस्यों ने रेल यात्रियों के लिए नई ट्रेन, लिफ्ट, एस्कलेटर सहित विभिन्न सुविधाये प्रदान करने का सुझाव दिया. इस मौके पर डीआरएम संजय विश्वास ने सदस्यों को बताया कि पैसिंजर ट्रेनों को शीघ्र चलाने का प्रयास किया जा रहा है. बैठक में डी.आर.एम. संजय विश्वास ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि कोविड 19 के चलते जबलपुर रेल मंडल ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की हर संभव मदद की। 8. प्रति घंटे 10 -15 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली सर्द हवाओं के कारण आज दिन में भी ठिठुरन महसूस की गई। दरअसल, शनिवार को सीजन का सबसे कम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहा। जिसका असर ठंड के रूप में सामने आया। वहीं गत वर्ष शनिवार के दिन न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इधर, चिकित्सकों का कहना है कि ठंड के मौसम में खासकर वृद्धजन व बच्चों को ज्यादा सतर्कता की आवश्यकता है। उत्तर भारत में हुई बर्फबारी व पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। कुछ दिनों से आसमान में बादल छाए थे, जिसके कारण ठंड का खास असर नहीं था। बादलों के छटते ही ठंड ने जोर पकडऩा शुरू कर दिया। 9. अनुसूचित जनजाति के सदस्य की भूमि को कलेक्टर की अनुमति प्राप्त किए बिना खरीदने वाले प्रकरण में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने रजिस्ट्री को शून्य घोषित करने के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार भूमि को रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के माध्यम से खरीदी गई लेकिन कलेक्टर से भूमि खरीदने की अनुमति नहीं ली गई थी। 10 रमनगरा की राईजिंग मेन लाइन में वॉल्व लगाने का कार्य आखिरकार पूरा हुआ और शाम 4 बजे के बाद से टंकियों को भरने का कार्य भी शुरू हो गया। इससे अब आज सुबह से जलापूर्ति सुचारु हो गई। हालाँकि शुक्रवार की शाम से ही पानी मिलने का वादा किया गया था, लेकिन सुबह जब लाइन की टेस्टिंग की गई तो पता चला कि लाइन में हवा कुछ ज्यादा ही भर गई है, जिससे एयरलॉक की नौबत आ गई है और यदि एयर को निकाला नहीं जाता तो लाइन कहीं से भी फट जाती। अधिकारियों ने स्थिति को सँभाला और 3 वॉल्व से एयर निकाली गई, तब जाकर काम पूरा हुआ और शाम 4 बजे से टंकियों को भरना शुरू किया। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 12 बजे वॉल्व की वेल्डिंग का कार्य पूरा हुआ था और सुबह 10 बजे टेस्टिंग शुरू की गई। कुछ देर बाद ही यह पता चल गया कि लाइन में एयरलॉक की नौबत है और यदि टेस्टिंग बंद न की जाती तो लाइन फटने का डर था, इसलिए तत्काल प्लांट को बंद कराया गया और अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए 3 वॉल्वों से एयर निकाली गई। 11 कोरोना से स्वस्थ होने पर 18 दिसम्बर को 40 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 360 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 31 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 40 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 349 हो गई है और रिकवरी रेट 95.45 प्रतिशत हो गया है ।