कलेक्टर ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण नेशनल हेराल्ड केस कांग्रेस ने जताया विरोध ठेकेदार ने नाली खुदाई कर किया काम बंद, आवागमन में परेशानी कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार के साथ जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य ग्राम डाबरी, झकोरदा, पितकोना के स्कूलों का निरीक्षण किया और वहां पर बनाये जा रहे मतदान केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लिया। ग्राम झकोरदा में मनरेगा से बने तालाब निर्माण कार्य में लगे मजूदरों को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदान के दिन सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने की शपथ दिलायी गई। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्र भवन में पेयजल, बिजली, साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था होना चाहिए। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत डाबरी के ग्राम झकोरदा में मनरेगा के अंतर्गत बन रहे अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लगातार हो रही पूछताछ व परेशान किये जाने को लेकर कांग्रेस ने नुमान चौक में स्थित गांधी प्रतिमा स्थल के समीप धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपकर महिला कांग्रेस ने मोदी सरकार को चूडिय़ां भेंट की इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले नेशनल हेराल्ड अखबार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सहायता देना, मोदी सरकार को इतना नागवार गुजर रहा है कि सालों पहले बंद मामले में फिर से मोदी सरकार ईडी की जांच करवा रही है। सरकार कानून का माखौल उड़ाकर, जानबूझकर कांग्रेस नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है। इस दौरान कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मॉयल नगरी भरवेली वार्ड क्रमांक एक की आधा दर्जन महिलाओं ने गुरूवार को जिला पंचायत कार्यालय पहुंच ठेकेदार द्वारा नाली खुदाई कर निर्माण कार्य अधूरा रखने से हो रही दुर्घटना व आवागमन में परेशानी को लेकर जिला पंचायत सीईओ के नाम ज्ञापन दिया। रहवासियों ने ठेकेदार व सचिव के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की भी मांग की है। ज्ञापन सौंपने पहुंची महिलाओं ने बताया कि अप्रैल माह से नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है और ठेकेदार द्वारा नालियों की खुदाई कर काम बंद कर दिया गया है। जिससे लोगों के घरों के रास्ते बंद हो गये है और आवागमन में दिक्कत होती है। नाली खुदी होने से दुर्घटना भी हो रही है। उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व भी इस संबंध में शिकायत दी गई थी लेकिन अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जैसे-जैसे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव नजदिक आते जा रहे है वैसे वैसे विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपने अपने विकास कार्यो को गिनाते हुए नजर आ रहे है। ज्ञात हो कि लालबर्रा क्षेत्र एक विधानसभा क्षेत्र है फिर भी इस जगह पर ग्राम पंचायत पांडरवानी के जनप्रतिनिधि ने केंद्र और राज्य की राशि से ग्राम का विकास कराते हुए ५२ सड़को का जाल बिछा दिया साथ ही करोड़ो के विकास कार्य भी जनता के सामने रख दिये। हालांकि इस बार ग्राम पांडरवानी में जैसे-जैसे चुनाव की तारिख नजदिक आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशी अपनी गठ जोड़ में लगा हुआ है। देश में बढ़ रही इस्लामिक जेहादी कट्टरता और हिंसा करने वालों पर कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर बजरंग दल व विहिप के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा इस दौरान विहिप के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से देश भर में इस्लामिक जेहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है। योजनापूर्वक हिन्दुओं पर हमले किये जा रहे है। हिन्दुओं की शोभायात्राओं पर पथराव कर हमला किया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि जिन लोगों द्वारा पथराव किया जा रहा है व अराजकता फैलाई जा रही है उन पर कड़ी कार्यवाही किया जाये। देश में हो रही आगजनी तोड़फोड़ एवं हिंदू विरोधी गतिविधियों में लगातार हो रही घटनाओं के विरोध मे बजरंग दल ज़िला बैहर के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ अजय निकोसे, ज़िला उपाध्यक्ष चेतन मरकाम , सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहें