क्षेत्रीय
25-Feb-2021

एंकर-छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर के बस स्टैंड के पास नौगांव रोड में स्थित एक फैक्ट्री में प्रशासन की छापामार कार्यवाही हुई है। छापा के दौरान श्री साईं प्रोडक्ट डबरा एवं कामता नाथ प्रोडक्ट हरपालपुर के रैपर मिले हैं। एसडीएम, एसडीओपी, डीआई, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थित में फैक्ट्री से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है व फैक्ट्री को सील किया गया है। जानकारी के मुताबिक नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी एसडीओपी कमल कुमार जैन, तहसीलदार पियूष दीक्षित, ड्रग इंस्पेक्टर देवेन्द्र जैन, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी अमित वर्मा नौगांव रोड पर स्थित खाद्य पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्री पर दोपहर दो बजे छापामार कार्यवाही करने पहुंचे। मौके पर पोला पॉपकॉर्न, पास्ता, चाउमिन, दे दनादन, आलू भुजिया, दाल फ्राई, पुंगा सहित करीब दो दर्जन प्रोडक्ट मिले हैं। इन सभी के सैंपल लिए गए हैं। डबरा की राजकुमारी साहू पत्नी विनोद साहू द्वारा किराए का भवन लेकर फैक्ट्री संचालित की जा रही है। 7 कमरों में चल रही फैक्ट्री में तीन मशीनें, पैकिंग मशीन, भट्ठी, तेल सहित अन्य सामग्री मिली है। मौके पर नियमों का पालन नहीं किया गया। दूषित खाद्य पदार्थों को बाजार में जाने से रोकने के प्रयास में यह कार्यवाही चल रही है। पुलिस द्वारा एफआईआर भी की गई है।


खबरें और भी हैं