1 कलेक्टर सभाकक्ष में आज वल्र्ड फ्लू को लेकर पोल्ट्री व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें एडीएम मैडम एवं उपसंचालक पशु विभाग के एचजीएस पक्षवार द्ववारा सावधानी रखने के दिय्ये। उंन्होने बताया कि पोल्ट्री फार्म के संचालको को नई गाइडलाइन के साथ अब सावधानी रखना जरूरी है। 2 7 दिन पुरानी लाश मिलने के मामले में आज मौका मुआयना करने पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एसडीओपी एसके सिंह पहुंचे पहंचे। जानकारी के अनुसार परासिया थाना क्षेत्र के न्यूटन चैकी अंर्तगत ग्राम लोनपठार की 15 वर्षीय नाबालिग की माँ ने पहचान की ।जो कि 1 जनवरी को बिना बताए घर से निकल गयी थी।। पाटन रोड तामिया इलाके के नाले में 10 जनवरी की शाम शव मिलने की सूचना मिली थी। 3 जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में नए आंकड़ों के अनुसार 2 दिनों में जहां कुल 7 संक्रमितो की पहचान की गई ।वही 14 लोगो की उपचार के बाद छुट्टी होने से जिले में अब 62 सक्रिय कोरोना पॉजिटिव अभी भी आइसोलेशन में उपचार करवा रहे हैं। जबकि 267 सैम्पलो की रिपोर्ट आना बाकी है स्वास्थ्य विभाग के मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक 2361 पाजिटिव हो चुके है। 4 शिवपुरी जिले में चल रही महिर्ला एवं पुरुष राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में महिला वर्ग के परिणाम से छिन्दवाड़ा का नाम रोशन हुआ है। टीम ने शानदार प्रर्द करते हुए महिला चैम्पियनशिप अपने नाम की। जबकि दूसरे स्थान पर मुरैना और तीसरे स्थान पर इन्दौर की टीम रही । शिवानी राऊत, अदिति बैरागी, साध्वी खातरकर, नेहा मिश्रा, ने वजन उठाकर अपने अपने वजन वर्ग में गोल्ड मेडल जीता । सचिव सनत उसरेठे ने बताया कि पुरुषों की प्रतियोगिता अभी जारी है । 5 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुलनाथ का अपने पांच दिवसीय प्रवास पर छिंदवाडा आगमन हो रहा है। नेताद्वय 15 जनवरी से 19 जनवरी तक छिंदवाडा प्रवास पर रहते हुये नगर सहित जिले मे आयोजित विविध कार्यक्रमो मे उपस्थित होगे। 6 दमुआ बैरियर चैक के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा से लगा एटीएम कक्ष में आग लग गई। जिसे एसबीआई कर्मी संदीप ने एटीएम से धुआं उठता देख बैंक के अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन अधिक सफलता नही मिली तो फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। फायर बिग्रेड के प्रभारी शहीद कादरी अपनी टीम के साथ पहुचकर किसी बड़ी घटना होने से पहले ही आग पर काबू पा लिए। हालांकि फायर वाहन को अतिक्रमण के कारण घटना स्थल तक पहुचने में परेशानी भी हुई। 7 जिले में चल रहे डिस्ट्रिट टेबल टेनिस के समापन के दौरान विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किया गया। टेबिल टेनिस का आयोजन शुक्ला ग्राउंड के एक हाल मे किया गया था। जिसमें युवाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया अच्छा प्रदर्शन करने वाले एवं विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रोतसाहन दिय्या गया। इस मौके पर जेपी सिंह संजय श्रीवास्तव, परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने पुरस्कार प्रदान किया। 8 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस मनाते हुए स्वामी विवेकानंद उद्यान चारफाटक ओवरब्रीज के नीचे सन्तोषीमाता मंदिर के पास स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा किया जाएगा।इसी क्रम मे 12 जनवरी से स्थानीय दशहरा मैदान में जिले एवं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमे दूरदराज से खिलाड़ी सामिल होते हैं। आज कबड्डी के मैच का शुभारंभ के दौरान एसपी विवेक अग्रवाल, सौसर पूर्व विधायक नाना मोहोड़, रमेश पोपली, आयोजक विजय पांडे उपस्थित रहे। 9 परासिया रोड की सिलाइ्र्र दुकान में एक कार घुसे एक महीने भी नहीं बीते और अब गुरैया सब्जी मंडी में एक कार एक दुकान में शटर तोड़कर घुस गई। गनीमत की बात यह रही है कि उस दौरान दुकान खाली थी। और कार भी बगल से सटे हुए एटीएम में नहीं घुसी। मकान मालिक द्वारा बताया गया कि देर रात बारह के बाद उन्हे धमाके की आवाज सुनाई दी। जब वे बाहर निकले तो गाड़ी में बैठे हुए लोग गायब हो चुके थे। 10 म प्र राज्य कर्मचारी संघ ज़िला शाखा छिंदवाड़ा का 13 वाँ कर्मचारी सम्मेलन दिनाँक 10 जनवरी को सतपुड़ा विधि महाविद्यालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम स्थल पर ज़िला अस्पताल की टीम द्वारा सेनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग व मास्क की व्यवस्था की गई हैं । साथ मे कोरोना वारियर्स, वी केयर के सदस्यों का भी सम्मान किया गया। 11 महिला सुरक्षा सम्मान अभियान का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने दोपहर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शुरू किया। जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश भर में किया गया। जिला मुख्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर सौरव सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल , निगम आयुक्त हिमांशु सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। 12 जुन्नारदेव में भी महिला सुरक्षा सम्मान अभियान के शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ घटित अपराधों की रोकथाम और महिला सुरक्षा को समाज के केंद्र बिंदु पर लाने के लिए प्रदेश स्तरीय जन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। जिसे सीधेप्रसारण के द्वारा पुलिस थाना जुन्नारदेव एवं डूंगरिया पुलिस चैकी में महिलाओं ने भी सुना। 13 पौष कृष्ण ग्यारस शनिवार को सकल जैन समाज के साथ श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के सदस्यों ने श्री पाश्र्वनाथ भगवान एवं श्री चन्द्रप्रभ भगवान का मंगलकारी जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया। 14 सीसीए क्लब ने जीता डीसीए चैंपियनशिप का खिताब। छिंदवाड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में आज प्रतियोगिता का फाइनल मैच सीसीए क्लब छिंदवाड़ा व एसीसी क्लब छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया। दोनों टीमों को विजेता टीम और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, चैधरी चंद्रभान सिंह परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि, चैरई विधायक सुजीत चैधरी, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी , आनंद बक्शी, वीके गर्ग, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जेपी सिंह आदि मौजूद रहे। 15 आज छिन्दवाडा रेल्वे स्टेशन जीआर पी थाने मे वर्चुअल के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा महिला जागरुकता अभियान सम्मान कार्यक्रम को देखा सुना गया और महिलाओ की सुरक्षा संबंधी मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशो के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर के साथ जीआरपी थाने का स्टाफ व समाजसेवी अमन जैन, अंशुल जैन उपस्थित रहे। 16 तहसील अमरवाड़ा के ग्राम लहगडुआ निवासी महेंद्र कुमरे विगत 6 जनवारी को नागपुर से अपने गाव के लिये निकले लेकिन आज दिनाक तक वह अपने घर नही पहुचे । महेंद्र की पत्नी गीता कुमरे अपने पति की तलाश करते हुये नागपुर से रामाकोना तक पहुच गयी जहा उंन्होने संवाददाताओ से बताया कि2 जनवरी को उनके पति महेंद्र ओर ग्राम लहगडुआ से एक युवक नागपुर की हिरोबा मेडिसिन कंपनी मे काम करने गये थे। बाद में 6 जनवरी को पति का फोन आया कि व घर आ रहा हू पर अब तक वे घर नही पहुचे। 17 डीडीसी कालेज में शोध एवं स्वरोजगार विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख अतिथि एवं वक्ता के रूप में अभुम्का हर्बल कंपनी के निर्देशक एवं संस्थापक डॉ दीपक आचार्य ने अपने अनुभवों के अधार पर सभी को जीविको पार्जन हेतु स्वरोजगार संबंधी नए नए आयाम बताए। परिचर्चा में प्रमुख रूप से प्रो स्मृति हाबिल, डॉ आरके श्रीवास्तव, आदि सहित काफी संख्या में प्रोफेसर व छात्र शामिल रहे। 18 साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस यूनियन छिन्दवाडा शाखा की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक रविवार शाम को यूनियन आफिस में रखी गई। इस अव्सर पर अध्यक्ष श्रीनिवास डोरा, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष श्रीवास, उपाध्यक्ष एच पी गुप्ता एवं व्ही आर मीणा, सचिव-राज किशोर तिवारी, सह सचिव-अनिल शर्मा, शंकर सिंह सहित तथा कालोनी सुधार समिति सदस्य-नरेन्द्र डेहरिया को नवगठित कार्यकारिणी में चुना गया है।महामंत्री(बिलासपुर) के एस मूर्ति एवं मण्डल समन्वयक(नागपुर) पीताम्बर एल जी के द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए रेलवे कर्मचारियों के प्रति समर्पित भाव से सेवा की उम्मीद जताई है। 19 वार्ड 29 में कांग्रेस नेता राहुल मालवीय ने शिविर लगाकर करीब साढ़े तीन सौ आयुष्मान कार्ड बनवाए। उन्होने पुरानी शराब भट्टी के पास, कुम्हारी मोहल्ला, कबीर बाड़ा, साईनाथ मंडल के पास, कबीर चैक, सरदार बिल्डिंग के पीछे मालवी नगर, पुराना छापा खाना में शिविर लगाकर कार्ड बनवाए और रविवार को घर-घर जाकर हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड सौंपा गया