क्षेत्रीय
23-Mar-2021

1 मंगलवार का दिन अच्छी खबर लेकर नहीं आया ।आज कोरोना संदिग्धों में स 4 के मरने की खबर के साथ 2 दिनों में 7 संक्रमितो के मरने की जानकारी मिली है। हालांकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार अभी भी 51 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जबकि वर्तमान में 223 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है बता दें कि आज भी 29 व्यक्तियों का सैंपल पार्टी वाला है वही कोरोना पॉजीटिव बढ़ने के कारण 736 सैंपल की जांच लंबित है। 2 पांढुरना में बिना नगर पालिका परिषद के अनुमति लिए 4 मंजिल इमारत खड़ी करने के कारण नगर के शंकर किराना के मालिक शंकर तनवानी की गोडाउन के रूप में उपयोग में लाई जा रही 1 वर्ष पूर्व बनी जलाराम वार्ड की बहुमंजिला इमारत को नगर पालिका परिषद ने प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर तोड़ने की कार्रवाई कुछ घंटों में ही बंद करनी पड़ी। इस दौरान 200 से अधिक अधिकारी कर्मचारी एवं मजदूरों का जमावड़ा रहा जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे । 2 घंटे तक इमारत को खाली कराया गया।10 बजे से इमारत खाली करने की कार्रवाई नगर पालिका के मजदूर के जरिए शुरू की गई खाली होते ही पोकलेन मशीन की मदद से इस इमारत को आगे से तोड़ने का काम शुरू हुआ। दो घंटे तक चली कार्रवाई के बाद ही इमारत के मालिक शंकर द्वारा व्यवहार न्यायालय से स्थगन आदेश लाया गया । जिसे बाद में स्वीकार करते हुए नपा को कॉरवाई रोकनी पड़ी। 3 मध्य प्रदेश शासन के योजना के अनुसार मेरा मास्क मेरा अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता के लिए आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कलेक्टर एवम एसपी सहित आला अफसर शहर के व्यस्त मार्गों में घूमकर गोले बनवाएं। कलेक्टर सौरव सुमन ने जनता से अपील की है कि जैसे पिछले साल की कोरोनॉ लहर को मास्क ,सोशल डिस्टेंस और हेंडवास से निकाल दिया इस बार भी उसी सतर्कता की जरूरत है । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू भी मौजूद रहे 4 नगर निगम चुनावों की धमक सुनाई देने लगी है। लोग अपने अपनों को लाभ देने के चक्कर में दूसरों को उनके हक से बेदखल करने से भी नहीं चूक रहे हैं। यद्यपि आज से जनसुनवाई बंद हो चुकी हे फिर भी आज ऐसा ही एक मामला कलेक्ट्रेट पहुंचा जिसमें पीडि़त महिला को प्रताडि़त करने वाले एक पार्षद एवं पूर्व सभापति हैँ जिन पर आरोप लगाया गया है कि वे वार्ड 38 के पार्षद होने के बावजूद वार्ड 40 में रहने वाली महिला को उसके पट्टे की भूमि से हटाने के लिए बिजली पानी कटवा रहे हैं। जिससे करीब आधा दर्जन से अधिक वार्ड 40 के रहवासी परेशान हो चुके हैं। 5 हाथ में डंडा और चिल्लाते हुए मास्क लगाने की गुहार करते हुए बच्चों के द्वारा शहर के बडवन मोहल्ले में अलग ही माहौल देखा जा रहा है यहा के छोटे छोटे बच्चों ने रोको टोको माहौल बंनाकर मास्क पहनने के लिए लोगो को प्रेरित किया। इस दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई जिसमें साफ दिख रहा है कि काफी संख्या में अभी भी वयस्क मास्क लगाने से बच रहे हैं या मास्क को जेब में लेकर घूम रहे हैं जो कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए अच्छी खबर नहीं है। 6 पढ़ाई करना चाहते है पर फीस बाधा बन रही थी ऐसे छात्रो को उनकी उच्च शिक्षा के लिए नाथ परिवार हमेसा से ही मदद देता रहा है । मंगलवार को राजीव गांधी कांग्रेस भवन में जिले के अलग अलग ब्लाकों से करीब 50-60 छात्रों को सांसद नकुल नाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुसार करीब 10 लाख की मदद दी गई। 7 दो दिनों बाद गुरैया सब्जी मंडी खुली तो कोरोनॉ गाइडलाइन तार तार हो गए। न सोशल डिस्टेसिंग देखने को मिला और न ही मास्क के प्रति गम्भीरता दिखी। प्रसाशन की पूरी कवायद को व्यापारियो एवम किसानों द्वारा पलीता लगा दिया जा रहा है। हालात यःही रहे तो गुरैया सब्जी मंडी कही हॉट स्पॉट न बन जाये। 8 जुन्नारदेव शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर समीपस्थ ग्राम पंचायत चिकलमऊ में लगाया गया है स शिविर के स्वयंसेवक और सेविकाओं द्वारा शासकीय जुन्नारदेव कॉलेज के एनएसएस अधिकारी डॉ रश्मि नागवंशी एवं डॉ एस के शेण्डे के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चलाया गया । 9 जिले के एक सस्पेंडेड श्रम अधिकारी का वायरल वीडियो प्रशाशनिक हलकों में हलचल मचाये हुए है जिसमे खुद पैसे देने वाले ने ही पैसे देते हुए का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। श्रम अधिकारी संदीप मिश्रा द्वारा 2 हजार लेते हुए 5 हजार तक करने की बात की गई है। लेकिन 1 हजार और देकर 10 तारीख तक पूरा करने की बात कही गई। इसमे किसी विशेष काम की बात का भी जिक्र है। 10 भोपाल से मुख्यमंत्री किसान कल्याण एवं राहत राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत प्रदेश के 17लाख किसानों को करोड़ों रुपए राहत राशि की द्वितीय किस्त के रूप में दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एडीएम रानी वाटर एवं एसडीएम अतुल सिंह द्वारा प्रतीक स्वरूप 5 किसानों को राहत राशि के चेक वितरण किए गए 11 होली में इस बार जितने में कार्यक्रम होंगे वह सांकेतिक रूप से आयोजित होगे। इस बार यह त्यौहार सडक पर नहीं मनाया जाएगा। शांति समिति की बैठक में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए होली के त्यौहार को घरों में ही रहकर मनाना होगा। कलेक्टर सौरव सुमन ने जिले वासियों से होली के त्योहार में सामूहिक कार्यक्रमों को आयोजित नहीं करने की अपील की 12 दमुआ नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए आज भा जपा के कार्यकर्ताओं ने नपा प्रशासन दमुआ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया । इस दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं सुनील मालवीय योगेश साहू आशीष ठाकुर मोहन पाल और पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती ने कांग्रेस पर भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने नायब तहसीलदार पूर्णिमा खंडायत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर नपा की जनविरोधी कार्य प्रणाली की जांच की मांग की है । जबकि नपा अध्यक्ष सुभाष गुलबाके ने नियमो के अनुसार ही कार्य का दावा किया है। 13 छिन्दवाड़ा जिले में पहली बार पीएससी मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही, जिसका केंद्र छिंदवाड़ा शहर के राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय को बनाया गया है। परीक्षा 21 से 26 मार्च तक प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जा रही है। पीएससी मुख्य परीक्षा आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने आज परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं। 14 नवेगांव पुलिस ने एक महिन्द्रा ट्रेक्टर को कन्हान नदी से चोरी कर रेत ले जाते हुये पकड़ा । थाना प्रभारी संजीव त्रिपाठी ,एएसआई सुरजनलाल नागवंशी,आरक्षक रामभरोसे ने नवेगांव थाना के पिपरिया गन्नू के पास से पकडा वाहन चालक शिवपाल को धारा 379 आईपीसी 53 गौण खनिज अधीनियम 3 शासन की संपत्ति चोरी एवं 130ध्177 मोटरव्हीकल एक्ट की कार्यवाही की है 15 जुन्नारदेव में वीरांगना महिला समिति द्वारा रोको टोको अभियान के तहत मुख्य मार्ग पर वाहन चालकों को मास्क वितरण किया गया एवं कोरोना महामारी से बचने की समझाइश दी गई द्य 16 विशेष सात दिवसीय शिविर के पांचवे दिन शिविरथियो ने आम जनों को कोविड-19 का पालन करते हुए मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उन्हें नशा के दुष्परिणाम के बारे में चर्चा की। शिविर संचालक विनोद तिवारी ने कहा कि नशे की प्रवृत्ति समाज के लिए हानिकारक है आज की युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे में डूबी हुई है हमें इन्हें रोकना होगा 17 मेरी सुरक्षा मेरा मास्क अभियान का जो आव्हान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने किया है इसी अभियान के अंतर्गत स्टेशन क्षेत्र मे भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत सिंह ठाकुर सभापति शिव मालवी, अभिलाष गौहर हिमाचल ठाकुर के द्वारा लोगो से मास्क लगाने जागरुक किया गया एवं सायरन बजाया गया। 18 हम फाउंडेशन भारत द्वारा आज रेलवे स्टेशन प्रांगण में तिरंगे झंडे के नीचे शहीद दिवस पर भारत के वीर बलिदानी स्वतंत्रता की लड़ाई के लिए जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया अमर शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जी को नमन कर मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की 19 अमरवाड़ा में शासकीय एवं पुलिस वाहनों पर लगे सभी सायरन सुबह 11रू00 बजे और 7रू00 बजे नेटवर्क टाइम से सिंक्रोनाइज करते हुए एक साथ 2 मिनट के लिए कोरोना से बचाव नियम के प्रति जागरूकता के लिए बजे। सायरन बजते ही अनु विभाग अमरवाड़ा के अधिकारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी अमरवाड़ा के समस्त कार्यकर्ता अमरवाड़ा का मुख्य चैराहा फवारा शहीद चैक बस स्टैंड गंज बाजार नगरपालिका जनपद चैक आदि स्थानों पर रोको टोको स्थानों पर कोरोनॉ से बचाव के लिए समझईश दिये। 20 सुबह 11 बजे 2 मिनेट का जागरूकता सायरन के बाद स्थानीय शिवाजी चैक में मौजूद यातायात डीएसपी सुदेश सिंह और भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजू नरोटे सहित समाजसेवी संगठनो के सदस्यो ने आने जाने वाले लोगो को मास्क केप्रति जागरूक किया। 21 आज सुबह 11 बजे एवं शाम 7 बजे प्रशासन द्वारा सायरन बजाने के बाद . छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा सुबह 11 बजे मंडी प्रांगण में संकल्प उपरांत मास्क का वितरण किया गया। 22 हम फाउंडेशन भारत द्वारा आज रेलवे स्टेशन प्रांगण में तिरंगे झंडे के नीचे शहीद दिवस पर भारत के वीर बलिदानी स्वतंत्रता की लड़ाई के लिए जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया अमर शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जी को नमन कर मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 23 जिले के मोहखेड ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम खेरी में बड़ी संख्या में युवाओ ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा, इस दौरान कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, पांढुर्ना विधायक नीलेश उईके, पूर्व विधायक जतन उईके सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ट कांग्रस नेता पप्पू यादव द्वारा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले लगभग 100 से ज्यादा युवाओ जोरदार स्वागत कर कांग्रेस परिवार में प्रवेश दिलाया।


खबरें और भी हैं