1 पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ अल्प समय के लिए छिंदवाड़ा पहुचे जहा उंन्होने हवाई पट्टीमें ही मीडिया से की चर्चा की: हवाई पट्टी पर दोने नेताओं की अगवानी करने जिले के कांग्रेस विधायक सहित कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी सहित कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे। 2 हवाई पट्टी पहुचने के बाद सबसे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुल नाथ सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे । दोनों नेताओं ने छिंदवाड़ा सहित प्रदेश वासियों के लिए कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के लिए शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना की। 3 पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने सर्किट हाउस में विधायकों, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी की मौजूदगी में कलेक्टर-एसपी अधिकारियों के साथ की बैठक ली इस दौरान कोरोना की रोकथाम को लेकर हुई चर्चा हुई। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश की हालत सबसे ज़्यादा खराब है कोरोना मरीज़ों के आँकड़े छिपाए जा रहे है। कोरोना की दूसरी लहर की भारत मे कोई तैय्यारी नही की गई थी। 4 कोरोनॉ के सेकंड बेव में वायरस का अटैक घातक है। अप्रैल के 30 दिनों में करीब 1000 जिंदगियां छीनने के बाद मई में भी इस वायरस का कहर कम नहीं हो रहा है बुधवार को करीब 20 मरीजों की सांसे वायरस अटैक के घातक प्रभाव से टूट गई वहीं 1।मई से अब तक 5 दिनों में सवा सौ मरीजों का अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत स्थानीय कब्रिस्तान एवं मोक्ष धाम में कराया गया है फिलहाल साढ़े तीन सौ से अधिक संक्रमितो का उपचार चल रहा है इनमें से कई मरीज वेंटिलेटर और आईसीयू में है। 5 मप्र शाषन ने कोरोनॉ पेशेंट के लिये एम्बुलेंस की दरें पूरे प्रदेश के लिए एक समान करने के निर्देश जारी करते हुए दोनों ही प्रकार के एम्बुलेंस के लिए रेट जारी कर दिए है जिसके बाद जिसके बाद शहरी छेत्रो एवम ग्रामीण छेत्रो के लिए प्रथम 10 किमी तक 250, 500 एवम 800 रुपये के बाद 20 एवम 25 रुपये प्रति किमी ही चार्ज किया जा सकता है। 6 12 चक्का ट्रक में ऊपर नीचे दो भाग करके सैकड़ो की संख्या में गोवंश की तस्करी का मामंला पकड़ा गया है। मोहगांव थाना के सत्रापुर में गौवंश से भरे ट्रक क्रमांक MH18 AA 8288 को राष्ट्रीय बजरंग दल के सहयोग से पकड़ा गया। प्रान्त अध्यक्ष शिव उसरेठे ने बताया कि उन्हें गौ रक्षा परिषद के प्रांत अध्यक्ष मुकेश विश्वकर्मा द्वारा फोन पर सूचना मिली थी कि नरसिंहपुर तरफ से गौवंश से भरा ट्रक आ रहा है जो महाराष्ट्र की ओर जा रहा है जिसका पीछा किया और सत्रापुर में ट्रक पकड़ लिया गया। ट्रक में क्रूरता पूर्वक ठूस - ठूसकर गौवंश भरे हुए थे जिन्हें वध हेतु कत्लखाना भिजवाया जा रहा था पुलिस कार्यवाही कर रही है । 7 नल।का बिल एक मुश्त जमा करने पर उपभोक्ताओं को एक महीने की छूट का समय 30 अप्रैल की जगह 17 मई कर दिया गया है। पूर्व सभापति अभिलाष गोहेर ने कल निगम प्रशासन को छूट का समय बढाने के लिए पत्र लिखते हुए निगम प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था ।जिसके बाद निगम ने छूट अवधि बढ़ा दी है।श्री गोहेर ने अधिक से अधिक लोगो से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की एवम निगम प्रसाशन का आभार व्यक्त किया है। 8 कपड़ों की दो दुकानों पर विगत 1 मई को लाकडॉउन के उल्लंघन करने पर सीज किया गया था जिसे आज अनुविभागीय अधिकारी एवम तहसीलदार के आदेश पर 2500-2500 रुपये का चालान कर खोल दिया गया। वही निगम की टीम ने निगम आयुक्त के आदेश पर शहर के सभी क्षेत्रों में घूम कर कोरोना गाईड लाईन का पालन करने एवं कोरोना टीका लगवाने का प्रचार किया । 9 कोरोना संक्रमणकाल में गरीब परिवारों को तीन माह का राशन देने की योजना को पलीता लगाया जा रहा है। हितग्राहियों का तीन माह के बदले एक या दो माह का राशन दिया जा रहा है। रामकोना संवाददाता ने बताया कि कुछ दुकानों में तो निःशुल्क राशन की भी राशी वसूली गई है। सौंसर ब्लाक में राशन की 57 दुकाने है इन में माह अप्रैल, मई और जून का राशन वितरण होना था। बताया जा रहा है कि शिकायत होने पर दुकान के वितरकों ने राशी लौटाने या आगामी माह में निःषुल्क राशन देने की बात कर ग्रामीणों को चुप कर दिया। 10 मोहखेड़ जनपद अंतर्गत, गोविन्दवाडीं पंचायत के रोहना ढाना में राशन लेने पहुंचें लोगों में , कोरोना संक्रमण का डर नही दिखा, काफी लोग मास्क तक नही लगाए हुए थे, सोसल डिसटेनसिंग का भी पालन नही हुआ। , 11 गांव देहात में ज्यादा संख्या में शादी समारोह का आयोजन हो रहे है,यःही हाल जिला मुख्यालय में निगम के ग्रामीण वार्डो का है जहां शादी विवाहों में नियमो का उल्लंघन किया जा रहा है । एक मामंला ,गोविंदवाडी माल में देखने को मिला जिसमें बरातियो की संख्या 35 से 40 नजर आईं। जो बिना मास्क , गाड़ी में खुब ठुस कर बैठे थे। पुलिस को सुचना देने पर मौक़े पर पहुंचे पुलिस बल ने ,बिना किसी कारवाई किये समझाइश देकर चले गए। 12 जुन्नारदेव में प्रदेश सेपकटकरा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिंह राजपूत एवं महासचिव प्रतीक केशरवानी के मार्गदर्शन में 1 मई से ऑनलाइन सेपकटकरा खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है, यह प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह 6:45 बजे से ज़ूम ऐप की सहायता से संचालित किया जा रहा है l इस दौरान खेल प्रशिक्षक योगेश रुखमांगद द्वारा प्रशिक्षण में शामिल खिलाड़ियो एवं प्रशिक्षकों को फिजिकल एक्टिविटी,पीटी व कूल डाउन एक्सरसाइज का प्रशिक्षण दिया गया। 13 दमुआ सोशल मीडिया ग्रुप के सदस्यो, युवाओ ,व्यापारियों ने दमुआ अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर संजय भटकर को जनसहयोग से उपलब्ध ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन सौंपी ।ग्रुप के सदस्यों में प्रवीण खुंगर ,विनोद निरापुरे और नीटू गांधी ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से यह अपील की है कि वे स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में दमुआ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खुले मन से सहयोग करे | 14 जिले के चांद थाना अंतर्गत के ग्राम बीजापानी मे एक खेत के कुएं में मिले महिला के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है ।चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने बताया कि मृतिका महिला के शव की शिनाख्त संतोषी इवनाती के रूप में हुई है जो निवासी सामरबोह थाना बिछुआ की रहने वाली है। महिला के सिर पर चोट के निशान थे।संदेही के आधार पर दिलीप कडपे को अभिरक्षा मे लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उक्त मृतिका संतोषी महिला की हत्या करना उसने स्वीकार किया। 15 कोविड-19 की दूसरी लहर को देख लोधिखेड़ा में नरेंद्र मेडिकल के संचालक व वृत्ताकार सोसाइटी के अध्यक्ष शशिकांत राय द्वारा लोधी खेड़ा स्वास्थ्य केंद्र को कोविड-19 के मरीजों के उपचार हेतु ₹10000 की दवाएं लोधी खेड़ा स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अलका जैन एवं थाना प्रभारी भूपेंद्र गुलबांके व नगर परिषद सीएमओ वैभव देशमुख एवं सौसर जौन के डॉक्टर शास्त्री की उपस्थिति में शशिकांत राय एवं यश राय के द्वारा उपचार हेतु स्वास्थ्य अधिकारियों को भेंट दी गई। शशिकांत राय ने पिछले साल लाकडाउन से प्रभवित 200 परिवारों को राशन किट दी गयी थी। 16 शनिचरा बाजार स्थित तीन से चार दुकानों में आज सुबह आग लग गयी। धुआं निकलते ही राहगीरों ने जल्दी ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड ने तत्काल ही दुकानों से उठा धुंआ देख कर आग बुझाने का काम चालू किया। जिससे आग अधिक नही फैल सकी। जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगी थी, दुकानदार बबलू वर्मा ने बताया कि ऊपर लगी टाट पन्नी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी , वह आग दुकान के अंदर पहुंच पाती उससे पहले फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई । 17 जिला चिकित्सालय में कार्यरत मेटरनिटी विंग की नर्सिंग इंचार्ज सिस्टर फराह कुरैशी की विगत4मई को कोरोना से संघर्ष करते हुए जिला चिकित्सालय के कोविड आई सी सी यू वार्ड में निधन हो गया था। जिनकी अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहद 5 मई की सुबह किया गया।जिला नर्सेस एसोसिएशन एवं जिला पैरामेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ /पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा उनकी अंतिम विदाई पूरे सम्मान के साथ दी गई स्वर्गीय कुरैशी एक मृदुभाषी एवं कुशल इंचार्ज सिस्टर थी।जिनके असमय निधन पर सभी नर्सिंग स्टाफो ने गहरा शोक व्यक्त किया। 18 नगर परिषद सीएमओ एवं थाना प्रभारी लोधीखेड़ा द्वारा मिर्ची बाजार में मिल रही शिकायत पर कॉरवाई करते हुए दहेज का सामान देते हुए एक खुली हुई दुकानपर सीज की कॉरवाई की गई। 19 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज उम्र 38 वर्षीय पुरुष तिगांव निवासी एवं 31 वर्षीय महिला तिगांव निवासी तथा 25 वर्षीय तार बाजार पांढुर्णा निवासी जोकि कोरोना से संक्रमित होकर 17 अप्रैल, 27 अप्रैल एवं 16 अप्रैल 2021 को कोविड-केयर सेंटर में भर्ती हुए थे। बेहतर इलाज से तीनों मरीज कोरोना को मात देकर दिनांक 4 मई को कोरोना से पूर्णता स्वस्थ होकर मुक्त होकर अस्पताल से अपने घर लौटे।