क्षेत्रीय
06-Oct-2020

1 सरकार के डिजिटल भुगतान योजना की धज्जियां उड़ा रहे निर्मल पब्लिक स्कूल के संचालक को एसडीएम अतुल सिंह ने जमकर फटकार लगाई। दरअसल अभिभावकों द्वारा जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश और एसडीएम अतुल सिंह से शिकायत की गई कि निर्मल पब्लिक स्कूल के द्वारा न तो ऑनलाइन फीस जमा की जा रही, न चेक से भुगतान लिया जा रहा, और तो और कैश से भुगतान करने पर रसीद भी नहीं दी जा रही है । अभिभावक संघ के राजेश जैन, रॉबिन मालवी की शिकायत पर एसडीएम अतुल सिंह ने सख्त शब्दो मे निर्मल पब्लिक स्कूल संचालक को समझईश दी। बता दे कि स्कुलो द्वारा अब भी ट्यूशन फीस स्पष्ठ करते हुए जानकारी नही दी जा रही है। 2 ग्राम सलैया में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष कान्ता ठाकुर के द्वारा करीब 60 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन सड़को का भूमिपूजन किया गया। भूमि पूजन में जिला अध्यक्ष विवेक साहू, पूर्व महापौर कांता योगेश सदारंग, विजय पांडे, कन्हई राम रघुवंशी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल रहे। 3 किसान आक्रोश महारौली निकालते हुए पूरे जिले से सौंसर आए कांग्रेसी नेता और किसान तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। तहसील कार्यालय गेट पर एसडीएम कुमार सत्यम ने आंदोलनकारियों को समझाईश देते हुए समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। वहीं मुआवजे की मांग को लेकर सौसर के अन्नाभाऊ साठे मंगल भवन में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, पांढुर्ना विधायक निलेश उइके, विजय चौरे, अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, कांग्रेस नेता गोविंद राय,भागवतराव महाजन, पुनाराम बाविस्टाले ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, व भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होने कहा कि किसान तनाव से मर रहा है और किसानों के खाते में सरकार अब तक मुआवजे की राशि नहीं डाल पाई है। यदि जल्द से जल्द मुआवजा नही मिला तो कांग्रेस द्वारा इससे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 4 प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में बुधवार से काम काज शुरू हो जाएगा। व्यापारियों की मांगे मानने का आश्वासन मुख्यमंत्री द्वारा दिए जाने के बाद हड़ताल समाप्त हो गई है। मंडी के व्यापारियों की मांग पर प्रदेश सरकार ने मंडी शुल्क को 1 रुपए 70 पैसे सैकड़ा से घटाकर 50 पैसा कर दिया है। करीब 25 दिनों तक काम काज बंद रहने के बाद अब बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे से गाजे बाजे, पटाखों के साथ मंडी में नीलामी शुरू होगी। 5 जिला अस्पताल द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार मंगलवार की शाम तक 31कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16 सौ 6 हो चुकी है। जिसमें बडी संख्या में मरीजों की उपचार के बाद छुटटी होने के बाद अस्पताल एवं होम आइसोलेशन में 355 मरीज उपचार रत है । एक कोरोना मरीज और दो संदिग्धों की मौत की खबर है। लेकिन दर्ज आंकड़ो के अनुसार जिले में अब तक कुल 27 मौते हो चुकी है। गौरतलब है कि 218 सैंपलों की रिपोर्ट अब भी प्रतीक्षारत है। 6 कलेक्टर सौरभ सुमन ने सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले में उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक ,गणवेश वितरण, हमारा घर हमारा विद्यालय, सी.एम.राईज/निष्ठा ऑनलाईन शिक्षकों का प्रशिक्षण, शाला दर्पण, आर.टी.ई. फीस प्रतिपूर्ति और अन्य कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये । बैठक में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र जी.एल.साहू, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एन.एस.बरकडे, सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण तुरनकर, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बी.आर.सी. उपस्थित थे। 7 सौसर विधानसभा के मोहगाव नगर पंचायत से 3 किलोमीटर की दूरी स्थित ग्राम चिखली में आज तक पक्की सडक़ नहीं बन सकी है। इस गांव में दो सौ परिवार रहते हैं। और ग्रामीणों ने कई बार कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीएम सडक़ योजना के तहत डामरीकृत सडक़ बनवाने की मांग की है। बताया गया है कि सात साल पहले मुरूम डालकर सडक़ बनाने का प्रयास किया गया था पर पर अब तक वह सडक़ भी मिट्टी में मिल चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में यहां पूरे समय पानी भरा रहता है। स्कूल से लेकर अस्पताल तक पहुंचने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 8 हाथरस मामले के विरोध में राष्ट्रपति के नाम नगर युवक कांग्रेस सौसर ने ज्ञापन देकर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को 50 लाख की सहायता प्रदान देने की माग की। ज्ञापन सौपने में जिम्मी,टाकभवरे, राजा बोडे, पिन्टु गजामे, नोमान खान, सचिन बंसोड, अक्षय सोमकुवर, प्रिन्स पगारे उपस्थिति थे। 9 मोहखेड़ विकासखंण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत साँवरी बाजार में 2 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं। कंटेनमेंट एरिया मे पानी की असुविधा को देखते हुए ग्राम के सरपंच संतोष रघु साहू अपने निजी ट्रैक्टर टैंकर से खुद कंटेनमेंट एरिया मे पानी उपलब्ध करा रहे हैं बताया गया है कि होंम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजो तक कई बार वह खुद ही दवाई भी उपलब्ध करा रहे हैं। 10 वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मंडी टैक्स कम करने मुख्यमंत्री से मिलकर नगर निगम की लीज पर आबंटित व्यवसायिक भूमि का भूभाटक कम करने की मांग रखी। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास भोपाल में मिला । पदाधिकारियों ने मंडी टैक्स को कम करने के सम्बन्ध में अपने विचार रखे . प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी ने बताया कि व्यापारियों की मंडी टैक्स एवं नगर निगम एवं नगर पालिका की व्यवसायिक भूमि जिसका भूभाटक कलेक्टर गाइड लाइन का 2 फीसदी को कम करने का अनुरोध किया ताकि अनावश्यक रूप से लम्बित प्रकरणों का निराकरण हो सके । 11 हाथरस मे हुई गेंगरेप की घटना के विरोध में नायब तहसील दार को ज्ञापन सौपा गया और फांसी की सजा की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सौंसर के विद्यार्थी कार्यकर्ताओ द्वारा की गई। इस दौरान प्रमुख रूप से सजंयजी पराड़कर , नमन पवार एवं जितेश बोकडे , सौरभ ,शुभम , सौंसर नगर मंत्री भूषण कोठे , नगर अध्यक्ष योगेश धकाते , उपाध्यक्ष सागर गोखे, सहित कार्यकर्ता मौजूद थे। 12 चिकली नौगांव के ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण एवं मूलभूत सुविधाओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर आज ज्ञापन सौंपा । ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई सालों से ग्रामीण जनता को आने जाने में परेशानी होती है बारिश के दिनों में कीचड़ से भरी सड़क पर एंबुलेंस तक नही जाती ।उंन्होने निर्माण के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 13 माना जाता है कि पुरुषोत्तम मास में अधिक मास होने की वजह से भगवान कृष्ण एवं रुक्मणी जी का आज विवाह संपन्न हुआ था, इसी को देखते हुए आज कृष्ण मंदिर चंदन गांव में क्षेत्रवासियों द्वारा छोटे-छोटे बच्चों की झांकी बनाकर भगवान कृष्ण का पूजन अर्चन कर विवाह संपन्न कराया गया। 14 जुन्नारदेव ग्राम पंचायत पनारा में आंगनवाड़ी केंद्र जर्जर अवस्था में है, जिसकी मरम्मत की मांग ग्राम वासियों ने की है l ग्राम वासियों की शिकायत है कि समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो जनहानि की संभावना है। 15 उमरानाला पुलिस ने हाईवे के जानलेवा गड्ढों को भरने का बीड़ा उठाया है।उमरानाला से लिंगा बायपास तक करीब दर्जनभर से अधिक गड्ढे हैं। सिमरिया-लिंगा रिंग रोड तक हाईवे की हालत इतनी खस्ता थी, कि रोजाना कोई न कोई चोटिल होता था। पुलिस ने खस्ताहल रोड में निर्माण साम्रगी की मदद से गड्ढों को भरा। 16 छिन्दवाड़ा के प्रभारी सांसद कैलाश सोनी के मुख्य आतिथ्य मे भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू की अध्यक्षता मे सांसद प्रतिनिधि दौलत सिंह ठाकुर द्वारा रेलवे हेल्थ यूनिट छिन्दवाडा में स्वचालित हैंड सेनेटाइजर आटोमेटिक मशीन प्रदान की गई। इस अवसर पर जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर के द्वारा पातालकोट एक्सप्रेस और पेंचवेली पैसेंजर को चलाने तथा स्टेशन परिसर में 100 फीट का झंडा तुरन्त लगवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। 17 चौरई क्षैत्र अंतर्गत बरेली पार के पास लड़की की साजिश कर हत्या करने वाले आरोपी की जमानत अपर सत्र जिला न्यायाधीश चौरई की न्यायालय में निरस्त कर दी गयी है। उक्त आवेदन का अपर लोक अभियोजक प्रवीण कुमार मर्सकोले के द्वारा गंभीर विरोध दर्ज किया गया ।


खबरें और भी हैं