क्षेत्रीय
16-Dec-2020

1 एक ओर जहां बालाघाट जिले के जंगलों में तांडव मचा रहे नक्सलियों की होने वाली गतिविधियां पर पुलिस ने अपनी पैनी नजर जमाए रखी है। वही दूसरी ओर नक्सलियो की संख्या मे दिनो दिन बढ़ोत्तरी हो रही है जिससे यह माना जा रहा है कि कहीं नक्सली कोई बड़ी घटना करने की फिराक मे तो नही है, फिर भी जिले के पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस कप्तान के नेतृत्व में हाक फोर्स के जवान लगातार सीमावर्ती क्षेत्रो के जंगलो में सर्चिंग कर रहे है। नक्सलियो के मंसूबों को नाकाम करने पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है और इन्हें जिले की सीमा से भगाने के लिए मौत का जाल बिछाया है। यहां पुलिस ने नक्सलियों को ढेर करने एंबुश प्लान किया है। 2 आगजनी की घटना होने पर पलभर में खेत खलिहान में रखी धान की खरई जलकर राख हो जाती है। अग्नि हादसे से निपटने के लिए जिले की 669 पंचायतों के 2148 मंजरे टोले के लिए 13 दमकल वाहन तैनात रखे हुए है। इनमें से दो वाहन कबाड़ हो गए। इधर पांच ब्लॉकों में एक भी दमकल नहीं होने से आगजनी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए भारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है और किसानों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है। 3 ग्रामीण विकास मंत्रालय व राज्य सरकार द्वारा संचालित डी डी यू जी के वाई योजना अंतर्गत वी द पीपल संस्था द्वारा 30 छात्राओं को लाजिस्टिक पिकर ट्रेड मे 84 दिनों का आवासी प्रशिक्षण दिया गया व प्रशिक्षित छात्राओं को ऑन द जॉब ट्रेनिंग व रोजगार हेतु मां आशापुरा पीतमपुर मध्य प्रदेश के लिए रवाना किया गया। श्री सूर्यकांत चंद्रवार राज्य प्रमुख वि द पीपल ने हरी झंडी दिखाकर छात्राओं की सुखद यात्रा के लिए अपना शुभ आशीष प्रदान किया। 4 बालाघाट शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस सडक़ो पर उतरकर लगातार वाहनो की चालानी कार्यवाही कर रही है साथ ही सडक़ो के किनारे या फिर सफेद पट्टी पर खड़े वाहनो पर लाक लगाने का भी काम कर रही है। हालांकि पहले भी यातायात विभाग द्वारा इस तरह की कार्यवाही की गई थी लेकिन फिर भी शहरों में लोग कहीं पर भी वाहन पार्क करके चलदेते है जिसके बाद एक बार फिर ट्रेफिक पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। 5 नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद हेतु आरक्षण करा लिए जाने के पश्चात अब चुनावी कार्यक्रम घोषित होने का इंतजार किया जाने लगा है। जबकि संभावित चुनाव को भांपते हुए कांग्रेस ने शहर की नगर पालिका परिषद के वार्डाे मे पार्षद प्रत्याशी चयन की कवायद शुरू कर दी है। जिसके लिए कांग्रस ने ऐसे दावेदारों से आवेदन मांगना शुरू कर दिया है जो कि आगामी १९ दिसंबर तक जमा हो सकेंगे। इन आवेदनों पर एक दस सदस्यीय कमेटी विचार कर उस वार्ड के संदर्भ मे आए हुए आवेदनों की स्कूटनी करेंगी। जिसमें तय किया जाएगा कि कौन सा व्यक्ति का आवेदन दमदार है और वह जिताऊ व कांग्रेसी विचारधारा से प्रेरित है। कांग्रेस मे पार्षद पद के लिए आवेदन मंगाए जाने के चलते संभावित दावेदारों ने अपना आवेदन बायोडाटा जमा करना शुरू कर दिया है। 6 बालाघाट किरनापुर थाना अंतर्गत ग्राम हिर्री निवासी लेखराम खरे परिवार सहित विश्व हिन्दु परिषद पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच उनके साथ मारपीट करने वाले पांच लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने ज्ञापन दिया। इस दौरान बताया कि किरनापुर में एक ऐसी घटना घटी कि दिन दहाड़े असामाजिक तत्वों ने एक परिवार के साथ मारपीट की और तलवार व लठ लेकर घर में घुस गये और थाना में शिकायत करने पर धमकी दी गई। 7 गृह, मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्र 17 दिसम्‍बर को सुबह 9 बजे भोपाल से प्रस्‍थान कर प्रातरू १० बजे हवाई पट्टी गोंदिया तथा प्रातरू 10.45 बजे बालाघाट आयेंगे । आप प्रातरू ११ बजे बालाघाट जिले की कानून-व्‍यवस्‍था की समीक्षा एवं पत्रकार-वार्ता करेंगे । मंत्री डॉ. मिश्र दोपहर १.३० बजे श्री गौरीशंकर बिसेन के निवास पर उनसे भेंट करेंगे । आप दोपहर २ बजे बालाघाट से हवाई पट्टी गोंदिया के लिए प्रस्‍थान कर गोंदिया जायेंगे तथा गोंदिया से जबलपुर के लिए रवाना होंगे । 8 जिला कराते प्रशिक्षण केंद्र खेल और युवा कल्याण विभाग एवं जिला खेल अधिकारी श्री रविंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में विगत दिवस मुलना स्टेडियम कराते केंद्र से कराते के प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं युवतियों एवं युवकों द्वारा जिला खेल कराते प्रशिक्षक सजिंद्र कृष्णन, प्रशिक्षिका रमिता धामडे, जिला हॉकी प्रशिक्षका सुनीता सिद्दीकी एवं सलीम सर की उपस्थिति में च्फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज फिट रहेगा बालाघाट, हिट रहेगा बालाघाट ज्फिटनेस के साथ कराते के साथजैसे नारों के साथ कराते खिलाड़ियों द्वारा मुलना स्टेडियम से साइकिलिंग रैली निकाली गई


खबरें और भी हैं