क्षेत्रीय
सीएम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नसरूल्लागंज के प्रेम सुंदर स्टेडियम के क्रिकेट टूनामेंट के समापन समारोह से कार द्वारा लौटकर भोपाल की और जा रहे थे। तभी नसरूलागंज इछावर स्टेटहाईवे पर मुख्यमंत्री का इछावर थाने के सामने नगरपरिषद के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा के समर्थकों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के फुल मलाओ से स्वागत किया। इस मौके पर बडी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता सहित लोग उस्थित थे।