क्षेत्रीय
13-Nov-2020

1. इस बार दीवाली में फूलों और मालाओं में जबरदस्त मंहगाई छाई है, पिछले साल की तुलना में इस बार सभी प्रकार के फूल 4 से 6 गुना तक मंहगे है। दरअसल बारिश के चलते लोकल किसान इस बार फूलों की खेती नही कर सके। जिसके कारण फूल नागपुर से आये, जहा 50 से 60 रुपये किलो फूल बिकते थे आज वे फूल 200 और 300 रुपये किलो बिक रहे है। दुकानदारो ने बताया कि मंहगे हुए फूलों के कारण इस बार ग्राहक कम आ रहे है। 2. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा आदेश जारी करते हुए जिले में ग्रीन पटाखों के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के पटाखों के विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। छिदवाडा जिले में केवल ग्रीन पटाखों (हानिकारक रसायनों रहित) का विक्रय एवं उपयोग किया जा सकेगा। यह आदेश आम जनता को सम्बोधित है इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूध्द भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । 3. कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के लिये प्रदेश के सभी शासकीयध्अशासकीय स्कूल 30 नवम्बर तक बन्द रहेंगे। पूर्व में जारी निर्देशों के अनुरूप डिजीटल मोड से लर्निंग कक्षाएं जारी रहेंगी। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं विभागीय समसंख्यक आदेश 12 अक्टूबर के अनुसार यथावत संचालित रहेंगी। 4. जिलेवासियों के लिये अच्छी खबर है कि कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिला स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन इस मंगलवार 17 नवंबर से प्रातरू 11 बजे से पुनः प्रारंभ किया जा रहा है तथा अब यह कार्यक्रम प्रति मंगलवार नियमित रूप से आयोजित किया जायेगा। कोरोना के कारण बन्द हो चुकी जनसुनवाई में अब जिले के नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर प्रति मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री सुमन से मिलकर अपना। समस्या-आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं 5. शिक्षा विभाग ने काम करा लिया और अब पेमेंट के नाम पर दी जा रही है पेशी। आउट सोर्सिंग के माध्यम से भर्ती हुए कंप्यूटर आपरेटरों को सात-आठ महीने से उनके काम का भुगतान तो किया नहीं गया। उलटे उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब वे दीपावली के एक दिन पहले तक भी अपने भुगतान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैँ। उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट में लॉक डाउन हुआ तो संविदा कंप्यूटर आपरेटरों का काम तो लॉक नहीं हुआ परंतु वेतन लाक हो गई। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व आवंटन आ गया है जब आपरेटर डीईओ के पास गए तो कहा गया कि बीईओ के पास जाओ और जब बीईओ के पास गए तो कहा गया कागजी कार्रवाई अधूरी है। 6. जुन्नारदेव शहर में ग्रामीण  क्षेत्रों  से  लोग खरीदारी करने आ रहे है परंतु पार्किंग की उचित व्यवस्था नही होने के कारण अपने दोपहिया वाहन सड़को में ही पार्क कर रहे है ।वहीं दूसरी ओर दुकानदारों द्वारा सड़कों पर दुकान का सामान तक सका लेने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो रहा है ।वहीं यातायात को व्यवस्थित  करने के लिए  पुलिस  प्रशासन को  भी  भारी मशक्कत करना  पड़ रहा हैं। वर्षो  से नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र में  पार्किंग व्यवस्था  नही हैद्य  7. जिला अस्पताल के आयुष विभाग में आयुर्वेद के ईस्ट भगवान धन्वंतरि की पूजन अर्चन एवं हवन पूजन किया गया जिसमें आयुश विभाग के सभी सदस्यों ने भगवान धन्वंतरि की पूजा में शामिल होकर उनसे पीड़ितों के ठीक होने की प्राथना करते हुए पुण्य लाभ अर्जितकिया।। 8. आदिवासी महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार एवम शोषण के विरूद्ध गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपकर कॉरवाई की माग की। ज्ञापन सौपते समय मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री राजकुमार सरेयाम, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष सुभाष बेलवंशी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नकुल भलावी, डैनी गोहिया, रंजीत मर्सकोले, रोनित मर्सकोले, सूरज भलावी, अरुण युवनाती, जयकुमार यादव, राजेश धुर्वे, संतराम वर्मा, बरातीलाल उईके, सुमित धुर्वे, पितरु यादव, एवं सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 9. कार्तिक कृष्ण अमावश्या रविवार 15 नवम्बर 2020 को धर्म नगरी छिन्दवाड़ा सहित संपूर्ण विश्व की सकल जैन समाज के साथ अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के जिन शासन सेवकों द्वारा अहिंसा के प्रणेता एवं जियो ओर जीने दो के उदघोषक वर्तमान शासन नायक देवाधिदेव 1008 तीर्थंकर महावीर भगवान का 2546 वां निर्वाण महोत्सव मोक्ष कल्याणक उत्सव के साथ उनके मुख्य गणधर गौतम स्वामी का केवल ज्ञान कल्याणक का पावन दिवस भक्ति भाव पूर्वक मनावेगा। 10. शुक्रवार को जिले में 8 पजिटिव मिलने के बाद कुल 1952 पजिटिवो की संख्या हो गई।1855 ठीक होने के बाद 59 अब भी आईंसोलेशन में भर्ती है। 38 की मौत दर्ज है। 283 सैम्पलों की रिपोर्ट अब भी बाकी है। 11. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अपने गृहग्राम छिंदवाड़ा में पूर्व मंत्री चैधरी चंद्रभान सिंह की माता ,स्वर्गीय के एल बरैया, वनराज जडेजा की माताजी, धर्मप्रकाश घई ,प्रोफेसर श्यामसुंदर चांडक के निज निवास पर पहुँचकर दिवंगत लोगो के देहावसान पर शोक जताया। उन्होंने उनके आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की ।इसके साथ ही स्वर्गीय गंगाराम मिगलानी, स्वर्गीय रामकुमार शर्मा, के निवास पर पहुँचकर परिजनो को दीपावली की बधाई दी व उनका हाल जाना इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ठाकुर दौलत सिंह नगरनिगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिगलानी, शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर, दीपक मिगलानी उपस्थित थे,.. 12. पटाखो से आग लगने का खतरा होता है ऐसे में फायर ब्रिगेड के वाहन को अपने कार्यालय के सामने से ही निकलने में परेशानी खड़ी हो जाये तो कैसी परिस्थितिया बनेगी। शुक्रवार को पानी की टंकी स्थिति फायर स्टेशन से निकलने के बाद वाहन को टंकी के गेट के सामने ही जाम का सामना करना पड़ा। काफी देर तक चिल्लाने के बाद जब फायर वाहन माइक से बोलना शुरू किया तब कही लोगो ने सामने से गाड़ी हटाई।। 13. रूप चैदस यानी छोटी दीवाली के दिन दीपावली के पूजन सजावट, आदि के लिए खरीदारी करने निकले लोगो को अव्यवस्थित यातायात का सामना करना पड़ा। हर जगह जाम के हालात बने।किसी भी स्थान में ऐसा नही रहा की आसानी से लोग पैदल ही आवागमन कर सके। चार पहिया वाहनो से हालात और बदतर हिये जबकि इनके लिए हमेशा से ही पोला ग्राउंड, पुलिस लाईन ग्राउंड में पार्किंग को व्यबस्था होती है।


खबरें और भी हैं