क्षेत्रीय
20-Jun-2020

1 निजी स्कूल ने अपने छात्रों पर निगरानी के लिए जो सुविधा बनाई अब वही उसके लिए जी का जंजाल बन चुकी है। दरअसल जिले के अमरवाड़ा ब्लाक में ज्ञानदीप हायर सेकंडरी स्कूल में परीक्षा के दौरान नकल करने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे छात्र एक दूसरे को अपनी कॉपी दिखाते एवम इशारे करते नजर आ रहे है, इस वीडियो के वायरल होने से शिक्षा विभाग के द्वारा बिना नकल परीक्षा सम्पन्न होने के दावे अब झूठे लगने लगे। इस सम्बंध में ब्लाक शिक्षा अधिकारी बी एल बेलवंशी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक टीम गठित की गई है जो सीसी टीवी फुटेज की जांच करेगी। सम्भवत यह वायरल फुटेज अंतिम दिन के पेपर का है। यदि इसकी पुष्टि हुई तो सायद भविष्य में इस स्कूल को बोर्ड की परीक्षाओं के केंद्र बनने के लाले भी पड़ सकते है। 2 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज बिहार राज्य के खगड़िया जिले के तेलीहार ग्राम से श्गरीब कल्याण रोजगार अभियानश् का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज़ चौनल एवं वेब कास्टिंग के माध्यम से जिले भर में देखा गया। जिला स्तर पर योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई जिसमें कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती कांता ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाही व अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. गुप्ता सहित संबंधित सभी अधिकारी एवं जिले की चयनित ग्राम पंचायतों के प्रधान, आजीविका मिशन से जुड़ी दीदी, प्रवासी श्रमिक व प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही शामिल हुये । 3 श्रेय लेने की होड़ विकास कार्य पर हावी हो रही है, तहसील उमरेठ की ग्राम पंचायत बीजकवाड़ा के ग्राम कचराम में बन रही बाउंड्री वाल विधायक सोहनलाल वाल्मीक के प्रयासों से खनिज मद से कमलनाथ सरकार के दौरान स्वीकृत हो गयी थी। सत्ता परिवर्तन हुआ तो 180 मीटर बाउंडरी वाल के लिए मिली हुई राशि वापस करवा दी गई औऱ स्थगन आदेश तक जारी करवा दिया गया। एक बार फिर प्रयास हुआ तो 22 मई को पुनः राशि शाला प्रबन्धन समिति के खाते में जमा कर वर्क ऑर्डर दिलवा दिय्या गया और 9 जून को स्थगन खारिज होने के बाद काम शुरू हुआ तो सत्तारूढ़ स्थनीय नेताओ को फिर बुरा लगने लगा। बताया जा रहा है कि शाला प्रबन्धन समिति के द्वारा काम करवाये जाने से खफा स्थानीय नेता शाला में पदस्थ सहायक अध्यापक को भिंड मुरैना ट्रान्सफर की धमकी तक देने लगे।ब हरहाल शिक्षक भयभीत है पर ग्रामिनो की देखरेख में बॉण्डरीवाल का काम चालू है 4 जिले के लिए राहत की खबर है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक २१ व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि अभी भी 91 सैंपलों की जांच लंबित है। देर रात आई 4 रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद अब कुल 8कोरोना संक्रमित मरीज आइसोलेशन में उपचार करवा रहे हैं चार व्यक्तियों को भी संस्थागत होम कोरंटाइन सेंटर भेजा जा चुका है। इसके साथ ही कुल 27 कं टेनमेंट एरिया में से 11 कं टेनमेंट एरिया से किसी संक्रमण की खबर नहीं मिलने के बाद अब 16 ही कं टेनमेंट एरिया शेष हें। बता दें कि अब तक कुल 31 कोरोना पाजिटिव में से 2 की मौत हो गई है 21ठीक हो चुके हैं और 8उपचार करवा रहे हैं। 5 जुन्नारदेव थाना अंतर्गत ग्राम सगुनिया में 50 वर्षीय हृदयसे सिंह पिता रब्बा मवासी की पानी में गिरने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम 4 बजे की है। मृतक हृदय से सिंह शौच के लिए नाले में गया था जहां पैर फिसलने से डूबने के कारण उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर कर विवेचना में लिया। उक्त जानकारी सब इंस्पेक्टर एकता सोनी चौकी प्रभारी रमेश दुबे ने दिया और बताया कि मृतक नशे की हालत में था । पैर फिसलने से नाले में बह रहे पानी में औंधे मुंह गिर गया । जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा। ब्रेक 6 कलेक्टर सौरभ सुमन के आदेशानुसार जिला पशु चिकित्सालय में सौंसर क्षैत्र के औषधालय के लिए दवाईयों का वितरण किया गया । जिसके कारण बारिश के पहले ही सभी क्षैत्रों के पशुओं की देखभाल के लिए यह दवाई जल्द से जल्द किसानों को उपलब्ध हो सकेगी । 7 चीन के कायराना हमले में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के बाद देश में गुस्सा है छिंदवाड़ा में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने शनिवार को फवारा चौक पहुंचकर चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग का पुतला दहन कर चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की । 8 कलेक्ट्रेट परिसर में एक घायल अवस्था उल्लू पड़ा हुआ था जिसके बाद मानवता का परिचय देते हुए कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने पशु चिकित्सालय में फोन लगाया जिसके बाद पशु विभाग के चिकित्सक मौके पर पहुचे और उल्लू का उपचार किया। 9 किरदार संस्थान द्वारा आयोजित माटी के रंग किरदार के संग कार्यशाला में शुक्रवार का दिन रंगमंच में नारी विमर्श के नाम रहा। ओम मंच पर अस्तित्व के सहयोग से आयोजित ऑनलाइन रंग कार्यशाला के आठवें सत्र में अतिथि वक्ता के रूप में छिंदवाड़ा की माटी में जन्मी नीति सेठ सागर से जुड़ीं। किरदार सचिव ऋषभ स्थापक ने बताया कि नीति सेठ ने महिलाओं एवं लड़कियों को आने वाली चुनोतियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि किसी भी महिला की मंच पर एवं मंच से परे अलग पहचान होती है। स्त्रियों के लिए सामाजिक एवं पारिवारिक माहौल के साथ सामन्जस्य स्थापित करके रंगकर्म करना होता है जो कि उनकी प्रबंधन कला का परिचायक बन जाता है 10 अति आवश्यक सेवा में शामिल होने के बाद भी दमकल वाहन का स्टेशन के करीब ही दम घुट रहा है दरअसल वाहन के स्टेशन से निकलने और वापस प्रवेश करने के दौरान मुख्य द्वार के आसपास वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे वाहन का निकलना भी मुश्किल हो रहा है यहां लगने वाली सब्जियों की दुकान भी यातायात के दबाव को बढ़ा रही हैं ब्रेक 11 वार्ड न 39 विवेकानंद कॉलोनी की मुख़्य सड़क बड़े बड़े गड्डो में हुई तब्दील, सिवर लाईन डालने के नाम पर सिवर लाईन निर्माण ऐजेंसी चार माह पूर्व नई सड़को को खोदा गया था जिसे आज तक ठीक नही किया गया, अब बारिश का पानी भरने की वजह से सड़क में बड़े बड़े गड्डे दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। 12 शहर के मध्य भाग में मौजूद वार्ड न 29 राजपाल चौक के आगे महागौरी मंदिर के आस पास के रहवासी इन दिनों असामाजिक तत्वो के आतंक से परेशान है, मंदिर के सामने दोड़के कोचिंग के पास मौजूद खुले मैदान में सुबह से रात तक बड़ी संख्या में आवारा तत्वो का जमावड़ा लगा रहता है जो की यहा बिना किसी डर के खुलेआम शराब और गांजे का सेवन करते है, अगर कोई क्षेत्र वासी इसका विरोध करता है तो ये तत्व नशे की हालत में लोगो के साथ गुंडा गर्दी, गली गलोज और जबरन विवाद करते है, इन्ही सब बातो से परेशान होकर शनिवार को क्षेत्र वासियो ने एकत्रित होकर छेत्र में पुलिस गस्त बढ़ाये जाने और इन आवारा तत्वो पर सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने और इनकी गुंडा गर्दी को तत्काल रोक लगाये जाने जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन कोतवाली थाना प्रभारी के नाम बीट इंचार्ज को सौपा। 13 जुन्नारदेव में पूर्व पार्षद हरिभाऊ स्वामनानी के निधन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया । शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व विधायक नत्थन शाह कावरेती ने कहां की हरिभाऊ के निधन से भाजपा में अपूर्ण क्षति पहुंची है । शोक सभा में मंडल अध्यक्ष नवनीत मोनू जैन, नपा उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल, ,पूर्व पार्षद अनिरुद्ध चटर्जी, अशोक बत्रा, बिज्जु साहू आदि लोग उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि अर्पित किए। 14 गांधी गंज में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने डीएसपी ट्रेफिक सुदेश सिंहएवं सीएसपी अशोक तिवारी , एसडीएम अतुल सिंह की उपस्थिति में केंडल जलाकर एवं 2 मिनिट का मौन रख कर देश के वीर शहीद जवानों को श्रधांजलि दी गयी एवं चीन द्वारा निर्मित सामानों के बहिष्कार की शपथ अंशुल शुक्ला द्वारा दिलायी गयी। इस दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने गांधी गंज में ट्राफ़िक , पुलिस विभाग एवं प्रशासन से सम्बंधित समस्याएँ भी सुनी गयी एवं 3 दिन के भीतर व्यापारियों को ट्राफ़िक व्यवस्था से सम्बंधित सुझाव बना कर देने के लिए कहा गया । इस अवसर पर संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला संघ संरक्षक सुरेश अग्रवाल , राज कुमार अग्रवाल , आशु डागा , महेश चांडक , , भावेश मिश्रा एवं बड़ी संख्या में तेल एवं किराना के व्यापारी उपस्थित थे। 15 ट्यूशन फीस सहित अन्य फीसों की जिले भर के निजी स्कूलों की जानकारी के लिए शिक्षा विभाग के नोटिस पर कई विकासखंडों की जानकारियों जिला शिक्षा विभाग पहुंच भी गइ और एजुकेशन पोर्टल में लोड भी कर दी गई। लेकिन छिंदवाडा शहर के निजी स्कूलों की जानकारी अब तक अपलोड नहीं हो सकी। जानकारी के अनुसार अब निजी स्कूलों को अपनी समस्त शुल्क की जानकारी ओपन करनी होगी। जिसे प्रत्येक अभिभावक देख सकेगें। पोर्टल के अनुसार बिछुआ, मोहखेड़, तामिया, सौसर, पांढुर्ना, अमरवाड़ा, चौरई, की जानकारी अपलोड हो चुकी है जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढे ने बताया कि यदि इस शुल्क की जगह अतिरिक्त शुल्क लिए जाने की शिकायत आई तो स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बता दें कि पोर्टल में अपलोड होने के बाद अब तक सबसे अधिक बिछुआ की जानकारी 756 बार देखी गई है।


खबरें और भी हैं