क्षेत्रीय
01-Dec-2020

राजगढ जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने खुद पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया है । साथ ही जिले के 1139 अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी उन्होंने 1लाख 13 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना किया है। दरअसल, सोमवार को हुई समय सीमा की बैठक में कलेक्टर नीरज सिंह ने सीएम हेल्पलाइन और अन्य लंबित शिकायतों की समीक्षा की, जिसमें सामने आया कि एल-1 से एल-3 तक पहुंच चुकी करीब 1139 शिकायतों का विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण नहीं किया गया। इस पर उन्होंने प्रति शिकायत 100 रुपये के मान से 1139 शिकायतों पर एक लाख 13 हजार से भी अधिक राशि का जुर्माना लगाया है। कलेक्टर ने एल-1 पर कार्रवाई नहीं करने के कारण स्वयं पर भी 100 रुपये का जुर्माना आरोपित किया। यह संभवत: प्रदेश का पहला मामला है जब खुद पर कलेक्टर ने इस तरह की कार्रवाई की हो।


खबरें और भी हैं