1 नव वर्ष की शुरूआत जिले को देश के राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्ति से हुई है आज लाईट हाऊस प्रोजेक्ट के शिलान्यास के लिये आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का उत्कृष्ट कार्यान्वयन करते हुये बेहतर प्रदर्शन कर नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा को पूरे देश में व्दितीय स्थान प्राप्त करने पर पुरूस्कृत किया गया है। यह पुरस्कार एएचपी घटक के अंतर्गत सोनपुर में तैयार किये गये 1131 ईडब्ल्यूएस आवास निर्माण के लिये मिला है। एनआईसी कक्ष से यह पुरूस्कार कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के साथ ही नगर निगम छिन्दवाड़ा के वर्तमान आयुक्त हिमांशु सिंह व तत्कालीन आयुक्त इच्छित गढ़पाले और पीएम आवास योजना के नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री सह उपायुक्त एनएस बघेल द्वारा प्राप्त किया गया। 2 उम्र है 4 साल, पर याददाश्त में अच्छे अछों को पीछे छोड़ देने वाले चिन्मय मंदार सावजी को देश विदेश के नाम उनकी राजधानी मुह जबानी याद है। अपने नाना विलास नरोटे के घर छिंदवाड़ा आये मंदार की मम्मी ने घर मे ही काफी बढ़िया ळज्ञ की पढ़ाई करा रखी है और 4 साल का ये बच्चा भी इतना होनहार है देशों के झंडे के फोटो से ही देश का नाम भी बता देता है । यही नहीं लवकुश द्वारा गाया गया रामायण का 13 मिनट का गीत भी चिन्मय बड़े बेहतरीन अंदाज़ में गुनगुनाता है । 3 साल का स्वागत करने के लिए आज शहर के लोगो ने अपना दिन पार्कों में बिताया। धर्मटेकडी पार्क, सुभाष पार्क, भरतादेव चिल्ड्रेन पार्क सहित कई जगह लोग परिवारों सहित पहुचे। भरतादेव में लोगो ने पूजा पाठ किया। कुछ लोगो ने पिकनिक मनाया। तो बच्चे भी पीछे नही रहे । सेल्फी ओर झूलो का आनन्द उठाया । 4 वार्ड क्रमांक 21 की सरकारी भूमि की प्लाट काटने की तैयारी की जा रही है। जिला वंशकार समाज ने उक्त भूमि पर भू माफिया के द्वारा फेंसिंग करके कब्जा करने का आरोप लगाते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौँपा है उन्होने वंशकार समाज के लिए उस स्थान पर सामुदायिक भवन बनाने की मांग की है। 5 28 सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या होने के बाद दिनो दिन फिर संक्रमित बढ़े तो जिले में सक्रिय पाजिटिवों की संख्या 65 हो गई जबकि 251 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। नए साल के पहले दिन भी 9 कोरोना संक्रमित मिले। जिनक ो मिलाकर कुल पाजिटिवेां की संख्या 2300 के करीब पहुंच गए जिसमें 2192 उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि दर्ज आंकड़ों में 42 की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। 6 श्री राधा कृष्ण बांके बिहारी मंदिर (आन्याजी महाराज मठ) मोहगांव हवेली में विगत चम्पा षष्ठी 20 दिसम्बर से चल रहें श्री दत्त जयंती महोत्सव का समापन दही लाही हरिकिर्तन एवं रात्री में पालकी शोभायात्रा के साथ समापन हुआ. श्री दत्त जयंती महोत्सव में प्रतिदिन प्रातः दत्त भगवान का पूजन एवं स्तवन रुद्राभिषेक किया गया. तथा रात्री में आकाशवाणी के सुप्रसिद्ध दिगंबर बुवा नाईक (नागपुर) इनके श्रीमुख से हरि किर्तन हुआ. श्री दत्त जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर, गुरुवार 31 दिसम्बर को दोपहर में दिगंबर महाराज के श्रीमुख से गोपाल काला दहिलाई किर्तन हुआ तथा रात्री में आन्याजी महाराज की पालकी शोभायात्रा आन्याजी महाराज मठ से निकलकर रेणुका माता मंदिर, बाजार चैक, दत्त मंदिर, सर्पा नदी एवं विजय पांडुरंग मंदिर होते हुए नगर भ्रमण किया. 7 डीसीए चैंपियनशिप के अंतर्गत शुक्रवार को भी शुक्ला क्रिकेट मैदान में दो मैच खेले गए। जिसमें डीके इलेवन ने स्टार ब्वॉय हरंभट्टा को 115 रनों से हराया। जबकि दुसरे मैच मे डब्ल्यूसीएल कन्हान ने जिमखाना क्लब छिंदवाड़ा को 4 विकेट से हराया ।स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में जारी डिस्ट्रिक चैंपियनशिप के अंपायर शशिकांत श्रीवास्तव व आशीष यादव रहे। स्कोरर डीके राय चैधरी व अभिषेक सिंह परिहार रहे। कॉमेंट्रेटर श्रांत चन्देल रहे। शनिवार को बालाजी स्पोर्टिंग क्लब छिंदवाड़ा व समर्थ क्रिकेट क्लब जूनियर के मध्य खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच दोपहर को जीवीआईटी क्रिकेट क्लब छिंदवाड़ा व नवचेतना क्लब अमरवाड़ा के मध्य खेला जाएगा। 8 भीमा कोरेगांव शौर्यदिवस के उपलक्ष में आज 1 जनवरी को जिले के समस्त आंबेडकर वादियों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा के पास बाबा साहब को माल्यार्पण किया जाकर बुद्ध वंदना धाम वंदना संघ वंदना की गई एवं विजय घोष के नारे लगाते हुए 2 मिनट का मौन रखा जा रखा गया स अंत में एक साथ सभी ने सलामी लीस 9 जुन्नारदेव के स्थानीय चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर मसीह समाज ने हर्षाेल्लास से नूतन वर्ष 2021 मनाया स नए साल के उपलक्ष में मसीह समाज को शुभकामनाएं देने क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके एवं कांग्रेस पदाधिकारी चर्च पहुंचकर नए साल की बधाइयां दी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू, वार्ड पार्षद उर्मिला अमरवंशी नवीद सिद्दीकी एवं कांग्रेस के पदाधिकारी एवं मसीह समाज के लोग बड़ी तादाद में उपस्थित रहेस 10 नये वर्ष के अवसर पर गोगलीदेव मे भव्य मेला लगा और जमकर लोगो का हुजूम मौजूद रहा। कल से ही नवेगांव क्षेत्र के हजारों की तदाद मे नये वर्ष की अगवाई मे गोगलीदेव मे पूजा पाठ कर रहे थे । आज हवन पूजन कर विशाल भंडारा भी समिति के द्वारा किया गया एवं सभी के द्वारा एक दुसरे को नये वर्ष कि शुभकामनाएं दी गई । 11 जुन्नारदेव में वाहन चालको को यातायात नियमों का पाठ थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी एवं उनके स्टाफ ने पढ़ाया द्य साथ ही नयेवर्ष के उपलक्ष में बाइकों की गति को कंट्रोल रखने की समझाइश देते हुए दुर्घटना से देर भली की समझाइश दी गई स इस दौरान एएसआई ठाकुर, आरक्षक नितेश रघुवंशी, आरक्षक कपूरचंद, आरक्षक सागर मसकोले, डूंगरिया पुलिस चैकी प्रभारी रमेश दुबे आरक्षक आशीष आरक्षक मोनू आरक्षक जगदीश संतोष ठाकुर आदि पुलिस बल उपस्थित थाद्य 12 पहले घिसट घिसट के चलने वाली महिला को पट्टा गाड़ी मिली तो उसके मुह पर मुस्कान आ गयी, श्री राम नाम सेवा समिति के तत्वधान में पट्टा गाड़ी जरूरतमंद दिव्यांग महिला को प्रदान की गई। यह गाड़ी मिलने पर महिला ने समिति को बहुत-बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद दिया। 13 नए साल मनाने जहां हजारों की संख्या में लोग धरमटेकड़ी पार्क पहुंचे वहीं कुछ असमाजिक तत्व भी धरम टेकरी में उत्पात मचाने पहुंच गए थे। ऐसे लेागों ने अपने साथ चाकू नुमा धारदार हथियार भी लिया हुआ था।करीब दर्जन भर के ग्रुप में यह लोग संभवतरू किसी वारदात को अंजाम भी दे सकते थे यदि कुंडी पुरा पुलिस पार्क के राउंड में नहीं पहुुंचती। इन ग्रुपों में काफी संख्या में नाबालिक लडक़े शामिल रहे। बता दें कि धरमटेकड़ी क ा नया बना हुआ पार्क फिलहाल जनता के लिए नए साल में नहीं खोला गया। लोग बाहरी हिस्से में ही घूमकर साल का पहला दिन मनाए। 14 सामाजिक सरोकार में अग्रणी समाजसेवी संगठन हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा निशुल्क मुख दंत, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन नववर्ष 2021 के पहले दिन आधार फाउंडेशन में किया गया।इस दौरान लायंस क्लब अध्यक्ष एडवोकेट अजय पालीवाल, जयश्री जयसवाल उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में अपनी निशुल्क सेवाएं देने पहुंचे दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.भोला यादव , डॉ नागराज राव ने बच्चों को दांतो की सफाई के बारे में बताया। इस दौरान करीब 80 दिव्यांग बच्चों के दांतो का परीक्षण निःशुल्क किया गया।