1 शासन-प्रशासन द्वारा करोड़ो रूपये की लागत से लोगों की सुविधा व रोजगार देने के लिये बड़े-ेबड़े कॉम्पलेक्स व भवन का निर्माण किया जाता है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही व भवनों का सही उपयोग न कर देख-रेख के अभाव में जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों में भी करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स जर्जर हो गये है। गौरतलब हो कि मोहगांव मलाजखंड नगरपालिका के वार्ड क्रमांक २३ न्यू बस स्टैण्ड में करोड़ों रुपए की लागत से बना शॉपिंग कॉम्पलेक्स व रेस्टारेन्ट खाली पड़ा हुआ है। वर्षो हो गए इस कॉम्पलेक्स की एक भी दुकान नहीं उठ पाई है। 2 बालाघाट जिले में आये दिनों कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। लेकिन कोविड अस्पताल में मरीजों का पर्याप्त उपचार नहीं किया जा रहा है और मरीजों को नियमानुसार दी जाने वाली सामग्री भी प्रदान नहीं की जा रही है। कोरोना पॉजीटीव मरीजों को जिला मुख्यालय में बूढ़ी आईटीआई के पीछे बनाये गये कोविड अस्पताल व गोंगलई स्थित कोविड सेंटर में भर्ती किया जाता है। लेकिन इन दिनों शासन द्वारा कोरोना पॉजीटीव आने वाले मरीजों को होम क्वारेंटाइन भी किया जा रहा है। इसके अलावा मरीजों के परिजनों को भी क्वारेंटाइन सेंटर में नहीं ले जाया जा रहा है। 3 आयुष एवं जल संसाधन विभाग के राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने 18 नवम्बर को उकवा में जिला प्रशासन द्वारा प्रोजक्ट उत्थान के अंतर्गत युवाओं के लिए नि शुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया। इस कोचिंग के माध्यम से जिले के इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के युवाओं को पुलिस एवं सुरक्षा बलों में भर्ती की तैयारी के लिए दो माह की नि शुल्क कोचिंग दी जायेगी। जिला प्रशासन का प्रयास है कि प्रदेश सरकार द्वारा हेड कांस्टेबल कांस्टेबल एवं आरक्षक के ४ हजार पदों पर की जा रही भर्ती में बालाघाट जिले के अधिक से अधिक युवा सफल होकर भर्ती हो सके। जिला प्रशासन की इस पहल को युवाओं का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और प्रथम दो दिनों में ही लगभग एक हजार युवाओं ने कोचिंग लेने के लिए अपना पंजीयन कराया है। 4 बालाघाट। भरवेली थाना क्षेत्र में विगत दिनों से जुआरियों के द्वारा जुआ खिलाए जाने का कारोबार धड्ल्ले से चलाया जा रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर के द्वार दी गई। सूचना पर पुलिस बल के साथ शांति नगर बस्ती कुलदीप ब्रम्हे के घर के पास पहुचर जहां स्ट्रीट लाईट तथा मोबाईल फोन की टार्च की रोशनी मे ताश पत्तो से रूपयो पर हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा था। उक्त जुआ फड पर पुलिस ने दबिश देते हुए जिला बदर के दो आरोपी सहित कुल १९ आरोपी को गिरफ्तार किया वही पुलिस ने एक लाख १३ हजार ४३० रूपए जप्त किया। 5 राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद द्वारा राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में निवास करने वाले आदिवासियों की संस्कृति व पहचान करने के लिए विकास के नाम पर जल जंगल और जमीन से बेदखल करने के लिए हो रहे असंवैधानिक कृत्य पर तत्काल रोक लगाने एवं संवैधानिक व्यवस्था के अनुसारअधिकार सुनिश्चित करने की मांग की गई। इस दौरान संगठन के जिला प्रभारी व संयोजक रामदास ठवकर ने बताया कि संविधान में प्राचीन आदिवासी समुदाय को अनुसूचित जनजाति के रूप में पहचान प्राप्त है। 6 शासकीय कार्यों एवं कर्त्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सुधांशु वर्मा ने शासकीय कन्या आश्रम शाला गठिया की अधीक्षिका श्रीमती शशिकला जमघा?े को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड अधिकारी बिरसा निर्धारित किया गया है।