1- बन्द हाल में अब भी करना होगा कोविड गाइड लाइन का पालन , पर चल सकेंगे पूरी छमता से सिनेमा हॉल 2- निरस्त दर्जन भर गिट्टी खदानों को किया गया सीज, असेसमेंट कर बकाया वसूलने की तैयारी 3- शहर का विकास होगा या होगी जनता से वसूली, बदलाव के साथ तैयार होगा निगम का बजट 4- नगरीय चूनावो को लेकर भाजपा ने निकाय प्रभारी किये घोषित 5- सीवरेज कंपनी के रेनोवेशन की गुणवत्ता खराब, गिट्टी में बाइक सवार हो रहे स्लिप 1. विश्व वेटलैण्ड दिवस* के अवसर पर जनपद पंचायत जुन्नारदेव में रिलायंस फाउंडेशन के टीम द्वारा वाटर डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से पानी कार्य एवं जलसंचय के बारे में बताया गया ,इस अवसर पर अलग अलग विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे, आदी उपस्थित रहे। 2. जुन्नारदेव में जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया। उसी मौके पर ही आने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर वक्ताओं ने अपनी बात कही । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू, जिला पंचायत सदस्य अंगूरी नागवंशी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष पुष्प लता राठौड़, रश्मि राय , आहुति शर्मा सहित कई महिलाएं उपस्थित रही। 3 शहनाई लॉन के पीछे वार्ड 35, सर्रा में शासकीय भूमि पर बने सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा करके मकान बनाने की शिकायत लेकर पहुंचे स्थानीय रहवासियों ने मोहल्लेे के दब्ंाग व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की है। इसके लिए पहले भी उन्होने नगर निगम एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है लेकिन दबंगों के हौसले अब भी बुलंद हैं जिसके कारण गुरूवार को लोग कलेक्ट्ेट पहुंचकर शिकायत किए हैं। 4 शिव शक्ति सेवा मंडल पवित्र अमरनाथ यात्रा की बैठक संपन्न हुई। मंडल सेवादार कृष्णा सेठिया,राकेश साहू ने बताया कि आगामी 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा । शहर का मुख्य आयोजन नागा साधुओं की तपो स्थली पावन धाम श्री पातालेश्वर धाम में आयोजित किया जाता है वही विगत 19 वर्षों से शिव शक्ति सेवा मंडल विशाल फलाहारी भंडारा लगाते आ रहा है इस वर्ष भी 19 वां भंडारा लगाने जा रहा है बैठक में विगत वर्ष का आय व्यय का व्योरा प्रस्तूत किया गया । 5 सांसद कप 2021 आयोजन (तत्वाधान में) :-युवक कांग्रेस छिन्दवाड़ा *आयोजक उमेश चौहान, पिंचू बैस स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर युवक कॉंग्रेस छिन्दवाड़ा के द्वारा सांसद कप लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।सांसद प्रतिनिधि खेल एवं युवा कल्याण अभिषेक वर्मा ने बताया सतपुडा टाइगर क्लब छिंदवाड़ा ने यूनिक क्रिकेट क्लब परासिया को 36 रनों से हराया। जबकि दूसरे मैच में सर्कुलर क्रिकेट क्लब ने लक्ष्मीपति स्पोर्टिंग क्लब को 14 रनों से हराया। आयोजन प्रभारी विधानसभा अध्यक्ष पिंचु बैस, जिला युवक कॉंग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चौहान एवम सहसचिव एकलव्य आहाके ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 1 लाख 11 हजार 111 रुपये* व उपविजेता टीम को द्वितीय पुरुस्कारपचपन हजार 555 रुपये आयोजन समिति के द्वारा प्रदान किया जाएगा। 6 विशेष शशस्त्र बल आठवी बटालियन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मिलिंद कानस्कर की उपस्थिति में गुरुवार को सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया , जिसमें पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल , प्रभारी सेनानी पर्वत सिंह मसराम सर सहित वाहिनी परिवार के समस्त अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए। 7 महात्मा ज्योतिबा फुले की की भोपाल में 7 नंबर चौराहा में फुले की प्रतिमा को भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा बेनर ,पोस्टर से ढकने के विरोध एवम 5-6 दिन के अंतराल में वार्ड 22 में होने वाली पानी सप्लाई की समस्या को लेकरजय भीम सेना के द्वारा राज्यपाल के नाम , जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया है । जिसमें मुख्य रूप से जय भीम सेना के जिलाध्यक्ष शिवम पहाड़े, राहुल डेहरिया, सागर परतेती, उपस्थित रहे। 8 आगामी नगरीय निकाय चुनाव और आजीवन सहयोग निधि ‘‘समर्पण’’ दिवस को लेकर गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक संपन्न हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने नगरीय निकाय चुनाव के जिला समन्वयक और निकाय प्रभारीयों की घोषणा की । इस अवसर पर नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के सदस्य शेषराव यादव ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के गुर बतायें, वहीं छिंदवाड़ा जिले के जिला समन्वयक पंडित रमेश दुबे ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा । 9 नगर निगम का सालाना बजट इस बार बडे बदलाव के साथ तैयार होगा। यह परिकल्पना की जगह वास्तविक स्थिति के अनुसार तैयार होगा। यानी अब तक कागजों में जो बजट 300 और 400 करोड तक पहुंंचता था २०२१-२२ में वह सीधा आधा होने वाला है। माह के अंत और मार्च के पहले पखवाडे के बीच पेश होने वाले बजट की तैयारी को लेकर गुरूवार निगम सभाकक्ष में घंटो तक मंथन चला। बैठक में निगम के अधिकारी कर्मचारी के अलावा आईएसटी ग्लोबल के सदस्य मौजूद रहे। 10 शहर के जिस गुरैया रोड के बनने के बाद सबसे अच्छी सडक़ की कल्पना की जा रही थी वह आज के दौर में सबसे बुरे हालातों से गुजर रही है। पहले तो यहां की करोड़ो रूपए की प्रस्तावित सडक़ निरस्त हुई और अब यहां सीवरेज कंपनी के द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सडक़ के घटिया रेनोवेशन के कारण सडक़ दुर्घटनाओं का क ारण बन रही है। जानकारी के अनुसार घटिया रेनोवेशन करने के बाद उखडऩे लगा जिसके कारण दोबारा फिर निर्माण कार्य के लिए गिट्टी डाल दी गई जो अब दोपहिया वाहनों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। 11 खनिज नियमों के उल्ल्ंाघन करते हुए पाए जाने पर जिन दर्जन भर के्रेसरों के पट्टे निरस्त किए गए थे उन्हे अगले दिन ही खनिज विभाग के निरीक्षकों द्वारा सीज करके तालाबंदी कर दिए गए। इसके साथ ही दो भंडारण अनुज्ञप्तियों को भी समाप्त कर दिया । अधिकारियों ने बताया कि अब असेसमेंट किया जाएगा जिससे बकाया करों की वसूली होगी। 12 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिये गृह विभाग के जारी आदेश में राज्य में सामाजिक, धार्मिक, मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक जनसभायें आयोजित किये जाने के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी एस.ओ.पी. के अंतर्गत ऐसे आयोजन या कार्यक्रम कंटेनमेंट जोन में आयोजित नहीं हो सकेंगे। कंटेनमेंट जोन के बाहर खुले मैदान में अथवा बंद हॉल में फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था का पालन करने की शर्त पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जा सकेंगे। मेले आदि के आयोजन भी इन्हीं शर्तो के साथ किये जा सकेंगे। साथ ही सिनेमा हॉल और थियेटर पूर्ण क्षमता पर चल सकेंगे, किंतु सिनेमा हॉल और थियेटर संचालक या प्रबंधन को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा इस संबंध में जारी एस.ओ.पी. का पालन करना बंधनकारी रहेगा। स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर युवक कॉंग्रेस छिन्दवाड़ा के द्वारा सांसद कप लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।सांसद प्रतिनिधि खेल एवं युवा कल्याण अभिषेक वर्मा ने बताया सतपुडा टाइगर क्लब छिंदवाड़ा ने यूनिक क्रिकेट क्लब परासिया को 36 रनों से हराया। जबकि दूसरे मैच में सर्कुलर क्रिकेट क्लब ने लक्ष्मीपति स्पोर्टिंग क्लब को 14 रनों से हराया। आयोजन प्रभारी विधानसभा अध्यक्ष पिंचु बैस, जिला युवक कॉंग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चौहान एवम सहसचिव एकलव्य आहाके ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 1 लाख 11 हजार 111 रुपये* व उपविजेता टीम को द्वितीय पुरुस्कारपचपन हजार 555 रुपये आयोजन समिति के द्वारा प्रदान किया जाएगा।