महिदपुर - मामेरा लेकर जा रहे एक परिवार के सदस्यों से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली महिदपुर तहसील के ग्राम बरू खेड़ी के पास असंतुलित होकर पलटी खा गई जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और गरीब 10 लोग घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को घटिया तहसील के ग्राम सोलियाटीबा से खारुआ कला के पास डेलवास में एक ही परिवार के लोग मामेरा लेकर जा रहे थे रात करीब 9:30 बजे महिदपुर रोड से 3 किलोमीटर दूर बरु खेड़ी के पास ट्रैक्टर चालक द्वारा तेज गति से ट्रैक्टर चलाने के कारण ट्रैक्टर ट्राली पलटी खा गई जिस वजह से उसमें सवार 55 वर्षीय दूल्हे सिंह पिता नानुराम निवासी बीसलखेड़ी तराना एवं 50 वर्षीय राम कुंवरबाई पति देवी सिंह निवासी किसरपुर तराना की मौके पर ही मौत हो गई वही बिसलखेड़ी की गंगाबाई पति कालू, कृष्णा बाई पति रामेश्वर, गीता बाई पति गंगाराम, सुगन बाई पति राम सिंह, सोलियाटीबा के मेहरबान पिता बापू जी, श्यामू बाई पति रतन सिंह तिलावदा, मोकम सिंह पिता मांगीलाल आदि घायल हो गए हैं आपको बता दें कि घटनास्थल से सभी घायलों को डायल हंड्रेड एवं 108 की मदद से महिदपुर के शासकीय अस्पताल लाया गया जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को तुरंत ही उज्जैन रेफर कर दिया गया दुर्घटना की सूचना मिलते मौके पर तहसीलदार विनोद शर्मा,महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक एसडीओपी आरके राय पहुंच गए थे वही दुर्घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम कैलाश ठाकुर तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने सभी घायलों की जानकारी ली डॉ नीतिन आचार्य, डॉ रामपुरे,डॉ गिरीश उथरा द्वारा सभी घायलों को तुरन्त ही प्राथमिक उपचार दिया गया एवं गम्भीर घायलों को उज्जैन रेफर किया गया