1 मेडिकल से संबद्ध जिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा विभाग कोरोना सेंटर में स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले १०८ वाहन से मरीज को न उतारने की लापरवाही के बाद दूसरे दिन सोमवार को फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें एक महिला मरीज का शव 108 वाहन में करीब दो घंटे तक पड़ा रहा। सोमवार शाम 108 वाहन से उक्त महिला को गंभीर हालत में 108 वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल आने के बाद वे उसे भर्ती कराने की गुहार लगाते रहे, इसके बाद भी कोई भी कर्मचारी भर्ती कराने नहीं आया, यहां तक की डॉक्टरों से भी उन्होंने आरजू मिन्नत की फिर भी डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा, नतीजा ये हुआ कि मरीज की 108 वाहन में ही महिला की मौत हो गई। मौत के दो घंटे बाद भी शव वाहन में ही पड़ा रहा। रात करीब पौने 10 बजे कर्मचारी आए तब शव को वाहन से नीचे उतारा। इतनी देर तक 108 वाहन के व्यस्त रहने से दूसरे जरूरत मंदो को एम्बूलेंस नहीं मिल पाई। 2 कोरोना का संक्रमण का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आज का दिन भी राहत देने वाला साबित नही हो पाया.. आज कोरोना से 79 संक्रमित मरीज़ मिले है जिसके बाद 745 सक्रिय कोरोना संक्रमित जिला अस्पताल के आइसोलेशन में उपचार करवा रहे हैं।वही 67 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए है। 3 शहर की रानी कोठी में शुरू होने वाले निजी कोविड अस्पताल को मंजूरी मिल गई है आज से इसका संचालन शुरु हो गया है वही लगभग 10 कोरोना संक्रमित का उपचार बजी चालू हो चुका है । पिछले दो दिनो से अस्पताल की अनुमति को लेकर उठापटक चल रही थी। स्वास्थ्य विभाग ने महाराष्ट्र की संस्था से अस्पताल शुरु करने के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की सूची के साथ ही मध्यप्रदेश के चिकित्सा परिषद की मान्यता उपलब्ध कराने कहा था संस्था ने सोमवार को सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है और आज से यह अस्पताल शुरु हो चुका है अस्पताल को मंजूरी मिल गई है। 4 कलेक्टर सौरभ सुमन की अनुशंसा और प्रयासों से जिले में 19.41 के.एल.क्षमता के ऑक्सीजन संयंत्र को अनुमति मिल गई है।छिन्दवाड़ा कोरोना महामारी की इस विषम परिस्थिति में ऑक्सीजन की सतत आपूर्ति अत्यावश्यक है। इसी तारतम्य में संयुक्त मुख्य विस्फोटक नियंत्रक, आगरा द्वारा छिंदवाडा जिले की तहसील सौंसर की श्री टाईल्स एण्ड ब्रिक इण्डस्ट्रीज बोरगांव को ऑक्सीजन सिलेण्डर भरने के लिये संयंत्र संचालन की स्वीकृति और लाईसेन्स प्रदाय कर दिये गये हैं।कलेक्टर सुमन ने बताया कि श्री टाईल्स एण्ड ब्रिक इण्डस्ट्रीज बोरगांव में स्थापित इस संयंत्र की क्षमता 19.41 के.एल. है जो एक चक्र में 2 हजार तक ऑक्सीजन सिलेंडर भर सकता है। 5 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर गुड़ी पड़वा से आज नव संवत्सर 2078 एवं मां दुर्गा की उपासना का लव नवरात्र भी आज से आरंभ हो चुके है,आज पहले दिन मंदिरों में घट स्थापन की जायेगी,नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना होगी। कोरोना काल एवं कोरोना गाइडलाइन के चलते शहर के मंदिरों में सीमित संख्या में पूजा अर्चना की गई एवं श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश वर्जित रहा,समिति के सदस्यों और पुजारी द्वारा घट स्थापना एवं पूजन कार्य सम्पन्न हुए। 6 कोरोना महामारी का कहर लगातार बड़ते जा रहा है,परन्तु लोग उतने ही लापवाह होते दिखाई पड़ रहे है,आज भी शहर की सड़कों पर आवाजाही देखी गई ,लोग बेपरवाह सड़को पर घूमते दिखाई दिये, वही शहर की घनी बस्तियों में कई दुकानदार आधी शटर खोल कर व्यापार करते दिखाई दिये।हालांकि इस लॉक डाउन में कई संस्थानों को और सरकारी कार्यालयों को सीमित स्टाफ के साथ कार्यकलाप की अनुमति प्रदान की गई है। 7 शहर में कोरोना महामारी अपने चरम पर है शहर के सभी मेडिकल स्टोर्स और डॉक्टरों के प्राइवेट क्लीनिक में भारी भीड़ दिखाई दे रही है।साथ ही शहर की सीटी स्कैन सेंटरों पर भी काफी मरीज़ दिखाई दे रहे।सिटी स्केन करने लंबी लाइन दिखाई देती है।बता दे की शहर में मात्र 3 स्थानों पर ही सिटी स्केन की सुविधा उपलब्ध है इस कारण से भी इन स्थानों के अत्यधिक मरीज दिखाई दे रहे है। 8 आज शाम चांद दिखाई दिये जाने के कारण रमजान का पवित्र महीना कल बुधवार से पहले रोज़े से शुरू हो रहा है।इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान नौवां महीना है और इसका समापन ईद-उल-फित्र के साथ होता है।अंजुमन कमेटी के सदर रूमी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लॉक डाउन लगाया गया है जिसके चलते गाइडलाइन के अनुसार मस्जिदों में 5-5 लोग नमाज़ अदा कर सकते है। 9 जुन्नारदेव नगर में पुलिस विभाग लॉक डाउन का पालन कराने मुस्तैदी से चौराहों पर पहरा दे रहे हैं l बाइक से डबल सीट आने जाने वालों को कड़ी फटकार लगाई जा रही है lपुलिस विभाग के समस्त सिपाही लॉकडाउन का पालन कराने में व्यस्त है |थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी के निर्देशन में एसआई एकता सोनी एसआई योगेंद्र सिंह राजपूत सहित अन्य स्टॉफ ने सघन चेकिंग कर समझाइश दी। 10 जिले का सुप्रसिद्ध सिल्लेवानी घाट में स्थित बड़ी बंजारी माता का मंदिर चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर विरान नजर आ रहा है । यहां एक समय सैकड़ों की संख्या में भक्त नजर आया करते थे। जहां इस कोरोना महामारी के कारण मंदिर मे सिर्फ समिति व पुजारी के इलावा कोई नजर नही आ रहा है सब विरान सुनसान नजर आ रहा है। वही मंदिर के कर्मचारी से जानकारी प्राप्त हुई कि चैत्र नवरात्रि मैं हर वर्ष घटस्थापना हुआ करती थी और विविध आयोजन होते थे लेकिन इस महामारी के चलते इस वर्ष सिर्फ कलश स्थापना की गई और माता की आराधना की जा रही है।वही समिति ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वह इस महामारी को देखते हुए अपने घर पर ही माता रानी की आराधना करें। 11 दमुआ नगर में भिक्षा वृती कर अपना भरण पोषण करने वाले एक वृद्ध भिक्षुक की मृत्यू हो गयी। शव का अन्तिमसंस्कार कोविड गाइडलाइन से नगर पालिका द्वारा किया गया।पुलीस ने मर्ग कायम कर उसके परिजनो की पतासाजी प्रारम्भ की है। 12 आज लॉक डाउन के पाचवे दिन आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त मंदिर लालबाग समिति द्वारा शहर में लगातार गरीब,असहाय,भिक्षावृति कर अपना जीवन यापन करने वालों को भोजन के पैकेट वितरित किये जा रहे है,आज भोजन वितरण के साथ पुलिस विभाग जो इस तपती धूप में शहर में अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहा है,उन्हें मंदिर समिति द्वारा एनर्जी ड्रिंक पाउडर का वितरण किया। समिति की इस सेवा भावना को देख कर शहर के समाजसेवी भी आगे आने लगे है, इसी क्रम में समाज सेवी कमल मदान ,पूरन राजलानी ने मंदिर समिति को सहयोग प्रदान किया। समिति के आशीष सोनी,राजू विश्वकर्मा ,सचिन चौरे,विवेक विश्वकर्मा,हितेश मालवी,अखिलेश मालवी,कपिल चौरे,अरुण मालवी,तरुण मालवी,मंगू यादव,रिंकू बैस, समीर,चिंकी गोलू उपस्थित रहे।