क्षेत्रीय
15-Feb-2021

1 जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने राशन दुकान संचालकों के आंदोलन पर कहा है कि धरना आंदोलन समस्या का हल नहीं। सरकार को राशन दुकान संचालकों की भी चिंता। समस्याओं हल बातचीत निकाला जाएगा। नगर प्रवास के दौरान कमल पटेल जिले में अंादेलन कर रहे राशन दुकान संचालकों ही समस्या पर बो रहे थे। गौरतलब है कि राशन दुकान संचालकों के आंदोलन के कारण जिले में हितग्राहियों को अनाज नहीं मिल पा रहा है। राशन दुकान संचालकों ने ग्रामीण इलाकों में अपनी पीओएस मशीनें जमा कर दीं हैं और दुकानों में ताला लगा दिया है। 2 प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कृषि फॉर्म और अनुसंधान गतिविधियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत चल रहे अनुसंधान कार्यो की समीक्षा की। खेतों के बीच जाकर गेहूं ,चना समेत कई फसलों के हाइब्रिड सीट प्रोडक्शन को देखा। इस अवसर पर विवि के अधिकारियों से कहा कि अनुसंधान बेहतर है, लेकिन जब तक किसानों तक ना पहुंचे तब तक इसका महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि हर जिले में एक गांव गोद लेकर वहां के किसानों को कृषि की नई सीड की जानकारी देते हुए उत्पादन करने के लिए प्रेरित करें। 3 राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सरकार के निर्देश पर नवजातों और मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में रेफर करने के लिए नई गाइडलाइन तैयार की है। इसके तहत मरीज को शासकीय वाहन से निरूशुल्क रेफर किया जाएगा। नवजातों के मामले में सरकार और भी एहतियात बरत रही है। यदि किसी गंभीर बीमार नवजात को एक अस्पताल से दूसरे में रेफर करना है तो उसके साथ पैरामेडिकल स्टाफ भेजा जाएगा। यह निर्णय रेफरल के दौरान मरीजों की मौतें रोकने के लिए लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने शहडोल समेत कुछ मामलों की समीक्षा में पाया है कि गांवों या फिर संस्था स्तर से दूसरे अस्पताल में मरीज को रेफर करने में काफी देर की जाती है। ऐसे में मरीज की स्थिति और गंभीर हो जाती है तथा मृत्यु तक हो सकती है। 4. रेल कर्मियों को जल्द ही रात्रि भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा. रेलवे बोर्ड ने इस भत्ते को रोक दिया था. बाद में रेल कर्मियों की मांग के बाद रेलवे बोर्ड ने रेल भत्ता जारी करने का आदेश दिया था, लेकिन किसी भी रेल मंडल में रात्रि भत्ता देने का काम शुरू नहीं हुआ है. इस पर आल इंडिया रेलवे मैंस (एआईआरएफ) रेलवे ने मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल पब्लिक ग्रीवांसेज एंड पेंशंस डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग को पत्र लिखा था. इस पत्र के जवाब में मंत्रालय के निदेशक कविंद्र जोशी ने एआईआरएफ के महासचिव शिवगोपाल को पत्र लिखकर आश्वासन दिया है कि जल्द ही रेल कर्मियों को रात्रि भत्ता मिलने लगेगा. 5 नर्मदा जयंती से पूर्व ग्वारीघाट में माँ नर्मदा चुनरी पदयात्रा समिति की ओर से 2100 फीट की चुनरी नर्मदा जी को अर्पित की गई। रांझी बड़ा पत्थर दुर्गा मंदिर से पूजन अर्चन कर चुनरी पदयात्रा प्रारंभ की गई चुनरी पदयात्रा में मध्यप्रदेश विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष हिना काँवरे, नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव कैंटूमेंट उपाध्यक्ष अभिषेक चैकसे गोविंद यादव शामिल हुए । चुनरी पदयात्रा में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए सिमित संख्या में आयोजित की गई बगैर आमंत्रण, निमंत्रण, प्रचार प्रसार के बावजूद पदयात्रा में नमदा भक्त माताए बहने हजारों की संख्या में पैदल चलते हुए दोनों और चुनरी की किनारी पकड़कर रांझी से काचघर, घमापुर, सराफा, होते हुए सिद्ध धाम ग्वारीघाट पहुंचे। 6 राष्ट्रीय  चेतना की सजग और हिंदी की प्रसिद्ध कवयित्री सुभद्रा कुमारी चैहान की आज 74 वीं पुण्य तिथि पर आज देश उन्हें याद किया। खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी.. कविता के कारण सुभद्रा कुमारी चैहान को सभी जानते है। सुभद्रा कुमारी चैहान का जन्म वैसे तो 16 अगस्त 1904 को इलाहबाद में हुआ था, 1919 में मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ठाकुर लक्ष्मण सिंह के साथ विवाह होने के बाद वो जबलपुर आ गयी थी। सुभद्रा कुमारी ने 1921 में महात्मा गाँधी के असहयोग आंदोलन में भाग लिया था ,वो भारत की पहली महिला थी जिन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ हुए असहयोग आंदोलन में भाग  लेकर सत्याग्रही महिला का दर्जा प्राप्त किया था। सुभद्रा कुमारी चैहान कविताओं में देश प्रेम और राष्ट्र चेतना की भावना का समावेश होता था। झाँसी की रानी कविता  को देशभर के स्कूलों में बच्चो को पढ़ाया जाता है। जबलपुर में अंग्रेजों के खिलाफ हुयी कई आंदोलनों में भी वो बराबर हिस्सा लेती रही और कई बार जेल गयी। स्वधीनता आंदोलनों में उनकी कविताओ के जरिये  सत्याग्रहियों के नेतृत्व को रेखांकित करती है। 15 फरवरी 1948 को एक कार दुर्घटना में सुभद्रा कुमारी चैहान का निधन हो गया था।  बाइट -ईशान चैहान --परपौता सुभद्रा कुमारी चैहान 7 पुलवामा अटैक की दूसरी बरसी पर जबलपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेशहीदों को याद किया ओम टी थाना अंतर्गत ओमती चैक से युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला जिसमें सैकड़ों युवा शामिल हुए गोमती चैक होते हुए घंटाघर तक पहुंचे कैंडल मार्च में युवाओं को नमन किया और श्रद्धांजलि देते हुए देश के लिए हित में काम करने का संकल्प लिया। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा पुलवामा के शहीदों को देश कभी नहीं भूल सकता जिन्होंने फर्ज की खातिर अपने प्राणों की आहुति दे दी। बाइट- रिजवान अली कोटी, प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस 8 जेल में कैदियों को नहाने के लिये जो साबुन मिलता है उसकी मात्रा और नग सुनकर ही आश्चर्य होता है। भले ही इसमें विश्वास करना मुश्किल हो, लेकिन सच यही है कि जबलपुर सहित प्रदेश की जेलों के कैदी सिर्फ 1 ग्राम पेस्ट से रोजाना दांत साफ कर लेते हैं और 75 ग्राम वाले 2 साबुन से महीनेभर नहाकर साफ-सुथरे भी बने रहते हैं। दरअसल, जबलपुर सहित प्रदेश की अन्य जेलों में बंद 47 हजार कैदियों को मिलने वाला सामान अक्टूबर 2016 से बंद हो गया है। इस बात की पुष्टि जबलपुर सेंट्रल जेल के अफसरों ने की है। 9 पश्चिम मध्य रेल में इस वर्ष दुर्घटनाओं का ग्राफ कम हुआ है। इस वर्ष ३० दुर्घटना हुई हैं जबकि बीते वर्ष ४३ हुई थीं। यह ग्राफ संरक्षा,सुरक्षा को मजबूत करने से हुआ है। बताया जाता है पश्चिम मध्य रेलवे में २०१९-२० में ७ फरवरी तक कुल ४३ रेल दुर्घटनाएं हुई थीं जिनमें से २९ घटनाओं के लिए पमरे को दोषी माना गया। इस वर्ष २०२०-२१ में ७ फरवरी तक ३० रेल दुर्घटनाएं हुई। इनमें २७ घटनाएं खाते दर्ज हुई है।


खबरें और भी हैं