क्षेत्रीय
19-Feb-2021

शुजालपुर में सर्व हिंदू समाज द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती अकोदिया नाका स्थित शिवाजी चौक पर बड़े धूमधाम से मनाई गई और वह निर्णय लिया गया की जल्द से जल्द शिवाजी चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित किया जाएजिसमें मुख्य रुप से विभाग मंत्री ओमजी उमठ डॉ विनोद देशमुख सुरेश देशमुख राहुल देशमुख कुलदीप देशमुख दिनेश चौधरी कमलेश राठौर मुकेश ठाकुर धर्मेंद्र राठौर मोहन जाटव आकाश नाथ राहुल कुशवाह जी तोमर अजय कुशवाहा जोशी सूर्या परमार हेमन्त मालवीय अर्जुनपुर अरुण बागरी नीरज राठौर गजेन परमार सुनिल मालवीय आनंद राजपूत निर्मल गोस्वामी अन्य समाज गण उपस्थित थे


खबरें और भी हैं