क्षेत्रीय
29-Mar-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर शिवराज सरकार में मंत्री अरविंद भदौरिया ने बयान दिया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ना राष्ट्रहित में है क्योंकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को संचालित करने के लिए बजट की जरूरत होती है । और फिलहाल पेट्रोल डीजल मैं कोई ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है । 2.मध्य प्रदेश कोटे की 3 राज्यसभा सीटें रिक्त हो रही हैं । जिसमें से 1 सीट कांग्रेस के खाते में जाना तय हैं । जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में जाकर दावेदारी करना शुरू कर दी है । सबसे पहला नाम कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव का है । उन्हें लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। 3.मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बढ़ती बेरोजगरी को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला। विक्रांत ने कहा कि मध्यप्रदेश फर्जीवाड़े का अड्डा बन गया है। युवा रोजगार के लिए सवाल कर रहा है वही सरकार द्वारा युवाओं की आवाज दबाई जा रही। उन्होंने कहा कि पुलिस परीक्षा भर्ती में अभ्यर्थी को सुबह चयनित किया जाता है शाम को उसका चयन से बाहर किया जाता है। विक्रांत ने कहा कि पुलिस आरक्षक की भर्ती में 8 हजार से ज्यादा युवाओ का भविष्य बर्बाद कर दिया गया है। वही शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर विक्रांत ने कहा कि सीएम शिवराज के OSD लक्ष्मण सिंह के फोन को जब्त कर जांच होना चाहिए। 4. राजधानी भोपाल की एमपी नगर थाना पुलिस ने भाजपा मंडल अध्यक्ष पर मारपीट समेत जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है । आपको बता दें कि एमपी नगर मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह हैं । जो भारतीय जनता पार्टी मध्य विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे ध्रुव नारायण सिंह के खास हैं । मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह का ठेले लगाने वाले के साथ मारपीट और गाली गलौज करते हुए वीडियो वायरल हुआ था । जिसके बाद एमपी नगर थाने में उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है ।


खबरें और भी हैं