क्षेत्रीय
17-May-2021

1 जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र मैं मालगुजार परिसर में लॉकडाउन के दौरान पूरा बाजार बंद है लेकिन एक मोबाइल शॉप में एक लड़का, लड़की के साथ शटर बंद करके अश्लील हरकतें कर रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग दुकान के बाहर इक_े हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच लोगों ने दुकान का शटर खोलकर दुकान में प्रवेश किया। जहां लड़का और लड़की बंद थे। उन्होंने लड़के को आपत्तिजनक हालत में ही दुकान के बाहर निकाला मारपीट शुरू कर दी वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोहलपुर पुलिस ने दोनों को अपनी अभिरक्षा में लिया। गोहलपुर थाना प्रभारी आरके गौतम ने बताया कि धारा 188 और अन्य धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया है बहरहाल पुलिस की मौजूदगी में दोनों को सुरक्षित थाने लाया गया जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं उनके परिजनों को भी थाने बुलाया गया है। 2 कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जबलपुर में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने जिलाआपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय और राज्य शासन के निर्देशानुसार पूर्व में जारी 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू के आदेश में संशोधन कर उसे 24 मई की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। इस संबंध में रविवार आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके पहले सांसद राकेश सिंह की अध्यक्षता में रविवार को पूर्वान्ह सम्पन्न हुई जिला आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल मीटिंग में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिये जिले में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढाने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया था। अनुमोदन मिलने के बाद शाम तक 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए। 3 मेरे मरीज के दिमाग में यह बात घर कर गई है कि अस्पताल में नकली दवाएं दी जाती हैं। वह बहुत डरा हुआ है और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती होना चाहता है। डिस्चार्ज मांगने पर अस्पताल वालों ने चार लाख रुपये का बिल थमा दिया है। इलाज में हुए खर्च की व्यवस्था मेें जेवर समेत घर के अन्य जरूरी सामान गिरवी रखे जा चुके हैं अब और रकम कहां से लाएं। यह पीड़ा जाहिर करते हुए कोरोना संक्रमित मरीज के मौसा रविवार रात सिटी अस्पताल के बाहर सड़क के किनारे अनशन पर बैठ गए। 4 डुमना एयरपोर्ट रोड पर गत सुबह करीब 6 बजे एक मादा तेंदुए के साथ चार नन्हें शावकों को देखा गया। चश्मदीद ग्रामीणों के अनुसार बंजारी माता मंदिर के पास मादा तेंदुए ने चार शावकों के साथ सड़क क्रॉस की और नेचर पार्क की तरफ पहुँचकर जंगल की राह पकड़ ली। डुमना में तेंदुए के इस नए परिवार के दिखने से वाइल्ड लाइफ प्रेमियों में खुशी का माहौल है। इधर वन विभाग भी इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नन्हें शावकों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद हो गया है। 5 बरगी नगर में उस समय ग्रामीणों की जान सांसत में पड़ गई, जब अचानक बरगी बांध में तेज आंधी चलने लगी और टीन की छोटी नाव (कश्ती) पर सवार ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। बरगी बांध से लगे सड़कविहीन गांव में राशन लेकर जा रहे ग्रामीणों की नाव नर्मदा में पलट गई, जिससे नाव में रखा 3 माह का अनाज नर्मदा में डूब गया। नाव में चार पुरुष और एक महिला सवार थी, जिन्हें पीछे आ रही नाव में सवार लोगों ने बचा लिया। 6 कोरोना संक्रमण के इलाज में संजीवनी की तरह काम कर रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक बड़ी खेप जबलपुर पहुँच गई है। कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद इस इंजेक्शन की कमी की वजह से मरीजों के इलाज में भारी परेशानियाँ आ रहीं थीं लेकिन सांसद राकेश सिंह के प्रयासों से रविवार को एकमुश्त 18 हजार इंजेक्शनों के शहर आने से एक महीने की चिंता लगभग खत्म हो गई है। सांसद ने जनप्रतिनिधियों और चिकित्सकों की मौजूदगी में कलेक्टर को इंजेक्शन सौंप दिए। अब जिला प्रशासन की टीमों द्वारा संक्रमित मरीजों तक इन इंजेक्शनों को पहुँचाया जाएगा। जानकारों का कहना है कि एक बार में 18 हजार की संख्या में रेमडेसिविर इंजेक्शन किसी भी जिले को मिलना बड़ी उपलब्धि है। 7 कोरोना संक्रमण के बाद शहडोल के पुलिस निरीक्षक की कोरोना से मौत हो गई। टीआई प्रदीप द्विवेदी को रविवार को ही मेडिकल कॉलेज से जबलपुर रेफर किया गया था। इसके बाद उन्हें लाने के लिये शहडोल से जबलपुर के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। जबलपुर में उन्होंने दम तोड़ दिया। ग्रीन कॉरिडोर में एम्बुलेंस दोपहर 12 बजे निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी को लेकर जबलपुर के लिए मेडिकल देखरेख के साथ एम्बुलेंस निकली। इसके लिए सुविधायुक्त एम्बुलेंस भी जबलपुर से शहडोल पहुंची थी। इसके लिए चार जिलों में पुलिस बल की तैनाती की गई। इसमें शहडोल, उमरिया व डिंडोरी जिले का शहपुरा कुंडम मार्ग से जबलपुर के रास्ते को चुना गया है। उनके निधन पर जबलपुर में उन्हें अंतिम संस्कार से पूर्व गार्ड आफ ऑनर दिया गया। 8 जिला अस्पताल विक्टोरिया में एक युवती के हाईवोल्टेज ड्रामा ने पुलिस के साथ कई लोगों की सांसें अटका दी। युवती मानसिक रूप से कमजोर है। घर जाने का कहकर निकली युवती अचानक जिला अस्पताल परिसर स्थित ट्रांसफार्मर पर चढ़ गई। वह बिजली के तार छू कर जान देने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने लाइट कट करा कर बड़ी मशक्कत के बाद उसे उतारा और अस्पताल पहुंचाया। 9 संस्कारधानी में कोरोना के लक्षण मिलने पर सेंपल लिये जाने के बाद रिपोर्ट आने में खास विलंब हो रहा है। रिपोर्ट आने में देरी होने की वजह अब जानलेवा साबित होने लगी है। गत दिवस मेडिकल कॉलेज में 30 वर्षीय युवक ने खुद का गला चाकू से रेत लिया। जान बचाने के लिए वह वार्ड में इधर-उधर भागता रहा। छटपटा कर उसकी मौत हो गई। युवक को कोरोना संदिग्ध के तौर पर 14 मई को भर्ती कराया गया था। मौत के कुछ घंटे बाद ही उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। 10 मप्र नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार ने अपने उस वीडियों के बारे में सफाई पेश की है जिसमें वे फर्जी रेमडिविर इंजेक्शन कांड में फंसे सिटी हास्पिटल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा का समर्थन करते दिखाये गये हैं। उन्होंने कहा है कि वह वीडियो संपादित करते जारी किया गया है। वे कभी इस तरह की गलत मंशा का समर्थन नहीं करते हैं। उनका कहना है कि असली वीडियो कुछ और है जबकि वायरल कुछ और किया गया है।


खबरें और भी हैं