1 सारंगबिहरी सहकारी समिति से छात्रावास के लिए आवंटन लिया जिसे कुल आधा किमी दूरी पर स्थित छात्रावास में ही ले जाना था। ले जाने वाले ट्रक में सारंगबिहरी छात्रावास की सहायिक ा भी बैठी थी। लेकिन फिर भी चूक हो गई और ट्रक ड्राइवर गल्ती से पुराने छात्रावास उमरानाला तक ले गया। यह कहना है सारंगबिहरी छात्रावास की अधीक्षिका का। जब ग्रामीणों ने आवंटन के १८ क्विंटल गेहूं और साढ़े चार क्विंटल चावल को सारंगबिहरी की जगह दूसरी जगह जाते हुए देखकर उन्हे फोन किया तो उनका जवाब यह था कि गलती से अनाज चला गया। शुक्रवार को दिन भर ग्रामीणों के द्वारा यह घटनाक्रम देखा गया। और इसकी जानकारी तहसीलदार मोहखेड़ को भी दी गई। समाचार लिखे जाने तक आवंटन का अनाज सारंगबिहरी छात्रावास नहीं पहुंचा था लेकिन छात्रावास अधीक्षिका का दावा था कि गलती सुधारकर अनाज सारंगबिहरी छात्रावास में स्टोर कर दिया गया है। 2 अपर सत्र न्यायालय अमरवाड़ा के द्वारा थाना हर्रई में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी मोनू उर्फ शरद को धारा 376(।ठ)मे दोषी पाते हुए आजीवन कारावास से जो शेष प्राकृत जीवन तक कठोर कारावास से और1500 ₹ के अर्थदंड एवं धारा 366 भादवि मे7 वर्ष की कठोर कारावास एवं ₹500 जुर्माना से दंडित किया गया। न्यायालय ने मामले की गंभीरता एवं जघन्य सनसनी खेज को देखते हुये निरंतर 194 दिनों तक कोरोना काल में सुनवाई की। उक्त प्रकरण में अभियोजन की ओर से 21 अभियोजन साक्षी के साक्ष्य न्यायालय में कराये गये । 3 जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक लेते हुए कलेक्टर सौरव सुमन ने निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराएंगे। पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाएं। महाराष्ट्र बॉर्डर पर बाहर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग और जांच प्रक्रिया कड़ाई से की जाए। एजेंडा बिन्दुओं की तहसीलवार समीक्षा भी उंन्होने की। और कहा कि राजस्व वसूली के सभी मदों में प्रगति लाएं। नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन आदि के सभी प्रकरण निर्धारित समय सीमा में ही शत-प्रतिशत निराकृत किए जाएं। 4 गुरैया सब्जी मंडी एवं जिला चिकित्सालय परिसर गेट नं 04 में बने दीनदयाल अंत्योदय रसोई का मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान द्वारा भोपाल से लाईव शुभारंभ किया गया। छिन्दवाडा में स्थानीय प्रतिनिधी विवेक बंटी साहू भाजपा जिला अध्यक्ष, चैधरी चन्द्रभान सिंह पूर्व मंत्री मध्यप्रदेष शासन, पूर्व महापौर कांता सदारंग, रमेष पोफली नगर मंडल अध्यक्ष, अभिलाष गोहेर पूर्व सभापति, हिमांषु सिंह आयुक्त नगर निगम मौजूद रहे। इस अवसर पर करीब 1300 हितग्राहियों ने स्वादिष्ट भोजन प्राप्त किया । 5 जीएसटी में आने वाली समस्याओं को लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठानो ने देशव्यापी बन्द रखा था जिसके समर्थन में शुक्रवार को छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ ने भो अपना कामकाज बन्द रखते हुए कुसमेली मंडी में नीलामी बन्द रखा। संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि सरलीकरण की माँग को लेकर किये गए बन्द में संघ ने भी समर्थन किया है। 6 वार्ड क्रमांक 8 सागर पेशा में नगर निगम चुनाव की तैयारी संबंधी बैठक आयोजित की गई जिसमें अजय चैरे अंकुर शुक्ला, इंद्रजीत सिंह बैस, राजेश बैस एवं बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे। 7 सांवली बाड़ी में आज सांवले परिवार द्वारा सवा घंटे का हरिनाम कीर्तन यानी सप्ता एवं भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। आयोजक योगेश साँवले ने बताया कि उनके पिता मोरेस्वर साँवले की स्मृति में सबा घण्टे का सप्ता का आयोजन किया गया। 8 कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा,डी.एस.पी. यातायात तथा कमिष्नर नगर निगम के निर्देषानुसार नगर पालिक निगम अंतर्गत राजस्व टीम एवं पुलिस प्रषासन द्वारा संपूर्ण क्षेत्र के प्रभावी एवं कुषल निर्देषन में मास्क नही पहनने वाले 125 लोगो पर कुल 18000ध्- रूपये का चालान करते हुये जुर्माना किया गया । तथा मास्क पहन्ने की हिदायत दी गई कोरोना संक्रमण 19 के दुष्प्रभाव की संभावना को देखते हुये यह कदम उठाया गया। 9 जुन्नारदेव के वार्ड - 10 के रहवासी दिमागचंद यदुवंशी के निधन हो जाने के बाद म.प्र. शासन की योजना अंतर्गत नगर पालिका द्वारा 5 हजार रु की सहायता राशि मृतक की पत्नी ग्यारसी बाई यदुवंशी, पुत्र गोविंद यदुवंशी को नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल, योजना प्रभारी दामोदर सोनी, वार्ड प्रभारी अभिलाष जैन, के द्वारा प्रदान की गई । 10 अमरवाड़ा में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए । उंन्होने बताया कि अमरवाड़ा में विधायक कार्यालय तक नहीं है बस विधायक के दो चार कांग्रेसी कार्यकर्ता बायपास में जाकर मिल जाते है और विधायक शहर के अंदर आते ही नही है। जनता को अपनी समस्या बताने हर्रई तक जाना पड़ता है । 11 वार्ड न 29 पुराना छापाखाना चैक में गुरुवार को नगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री युवा नेता प्रबल सक्सेना का जन्मदिन मनाया गया, इस दौरान राहुल मालवी, विनोद अग्रवाल, आनंद सरेठा, रोशन इंगले, आशीष शर्मा, बलराम सिंह चैहान रकीब खान उद्देश प्रजापति संदीप शनेश्वर संदीप अंबोलगड़ आशीष इंगले जीतू प्रजापति रोहित रॉबिन मालवी, पवन गढ़ेवाल, बिट्टू साहू सहित बड़ी संख्या में छेत्रवासी उपस्थित थे।’ 12 हम फाउंडेशन भारत के जिला अध्यक्ष जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर के द्वारा रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता रेलपथ ऑफिस छिंदवाड़ा में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक विजय कुमार मालवीय का आज स्टेशन परिसर में सम्मान किया गया। वे 19 एवं 20 फरवरी को इंदौर में आयोजित प्रदेश स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में ने 69 वेट कैटिगरी बाॅडीवेट 63 किग्रा में 80 किलोग्राम बैंचप्रेस में दिव्यांग श्रेणी के अंतर्गत गोल्ड मेडल हासिल कर छिन्दवाडा एवं रेलवे का नाम गौरवान्वित किये है। इस दौरान वरिष्ठ अनुभाग अभियंता रेलपथ मुस्तकीम खान यूनियन अध्यक्ष श्रीनिवास डोरा यूनियन सचिव राज किशोर तिवारी हम फाउंडेशन विवेकानंद ब्रांच के अध्यक्ष हिमाचल ठाकुर ,विनीत साहू,मनोज राजपूत,संतोष करोसिया,रानू वन्शकार,संदीप बघेल,सक्षम अग्रवाल व रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे। 13 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को विद्यालय परिसर में वाटिका का निर्माण कर फेंसिंग पोल का रंग रोगन किया। कार्यक्रम अधिकारी चंद्रकांत नाचनकर एवं कार्यक्रम सहायिका राधिका चैधरी के मार्गदर्शन में स्वयं सेवकों सेविकाओं ने दल नायक अमन कोलारे महेश भक्ते एवं दल नायिका दीक्षा रुंघे ,अस्मिता सोनेकर के साथ मिलकर शालेय प्रांगण में वाटिका का निर्माण कर मैदान समतलीकरण कार्य किया। 14 चैरई विकासखंड के बफर जोन में स्थित वन ग्राम कुंभपानी एवं जमतरा में डीपीसी जीएल साहू द्वारा मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया गया । मोहल्ला क्लास में बच्चों की माह जनवरी में संपन्न प्रतिभा पर्व एवं अर्धवार्षिक मूल्यांकन की कॉपियों की जांच की गई , एवं बच्चों को उचित मार्गदर्शन दिया गया ,साथ ही आदिवासी बहुल ग्राम के ग्राम वासियों की समस्याओं को उंन्होने सुना एवम आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। बच्चों का वजन लिया गया उसका संधारित पंजी से सत्यापन किया गया ।निरीक्षण के दौरान मुकेश श्रीवास्तव बीआरसीसी चैरई भी उपस्थित थे।