क्षेत्रीय
07-Oct-2020

1 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की गाड़ी पर पथराव के विरोध में आज कांग्रेसियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन का आयोजन किया। इस दौरान नगर युवक कांग्रेस , पंकज शुक्ला, जाकिर परवेज, प्रबल सक्सेना, राहुल मालवीय सहित युवक कांग्रेस के नेता उपस्थित थे। कांग्रेस ने तहसीलदार एवं कोतवाली टीआई को फवारा चैक पर ही हमलावरो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। 2 अपनी भूमि से खनिज मुरम का उत्खनन करके उसका विक्रय या इस्तेमाल करना भूमि स्वामी को महंगा पड़ गया। बुधवार को राजस्व एवं खनिज विभाग की टीम ग्राम पांजरा पहुचीं, जहां उंन्होने खनन करते कोई वाहन तो नही पाए, लेकिन करीब साढ़े 3 हजार घनमीटर मुरम का खनन नाप के बाद पाया। अब खनिज विभाग ने रॉयल्टी का 25-30 गुना जुर्माना लगाकर करीब 50 लाख रुपये वसूलने की नोटिस दे चुका है। 3 मुख्यमंत्री द्वारा मंडी शुल्क घटा कर 50पैसे किए जाने की घोषणा के बाद आज 13 दिनों की अनिश्चित कालीन हड़ताल को विराम मिला। बुधवार को छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा मंडी परिसर में बैंड बाजों के साथ, श्री हनुमान मंदिर में पूजापाठ करने के बाद हलवे का भोग लगा भंडारा किया। उसके बाद नीलामी शुरू हुई। पहले दिन किसानों को जानकारी कम होने से आवक कमजोर रही। इस दौरान मंडी के भारसाधक अधिकारी अतुल सिंह भी मौजूद रहे। पहले दिन मक्के को1200 रुपए प्रति क्विंटल एवं गेहूं को 1650 रुपए प्रति क्विंटल तक के दाम मिले। संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि मंडी परिसर में आकर उपज की बिक्री करने वाले सभी किसानों को नियमानुसार नकद भुगतान दिया जाएगा एवं किसी प्रकार की अवैध कटौती नहीं की जाएगी। 4 प्रतिबंधित पॉलिथीन एक बार फिर बाजार में आ चुकी है जिस पर रोक लगाने नगर निगम का अमला एक बार फिर मुस्तैद हो गया। बुधवार को कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम 38 किलो पॉलिथीन की जब्ती बनाई है । विक्रय करने वाले दुकानदार अशोक किराना पर जुर्माना भी ठोका गया है । निगम की इस कार्रवाई के दौरान प्रदूषण विभाग की टीम भी साथ रही। नगर निगम स्वास्थ विभाग अरुण गढ़े वाल ने बताया कि पॉलिथीन को लेकर अभियान छेड़ दिया गया है यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 5 जिला मुख्यालय के नजदीकी तहसील मुख्यालय मोहखेड़ तहसील कार्यालय में तहसीलदार अपने साथ नायब तहसीलदार को भी लेकर फील्ड में जाती है जिसके कारण तहसील पहुचने वाले लोगो के काम लंबित रह जाते है । लोगो की मांग है, कि तहसील में एक जिम्मेदार अधिकारी अवश्य मौजूद रहे, ताकि लोगो को भटकना न पड़े, जबकि इस सम्बंध में तहसीलदार मीना दशरिये ने बताया कि उन्हें पुलिस प्रशासन से कोई सुरक्षा नही मिली, जिसके कारण वे अपनी महिला साथी नायब तहसीलदार को लेकर फील्ड जाती है। 6 कोरोना संक्रमण से आज फिर एक मौत दर्ज की गई है जिसके बाद अब प्रशासनिक आंकड़ो में 28 मौते हो चुकी है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 23 संक्रमित मिलने के बाद कुल पॉजिटिवो की संख्या 16 सौ 42 हो चुकी है। जिसमे 12 सौ 52 लोग ठीक होकर घर जा चुके है और 362 का अब भी उपचार चल रहा है। 203 सैम्पलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 7 छह पोल और ऊपर एक छोटी सी छत, कीमत पौने पांच लाख रुपए, और महीमने का 1500 रूपए किराया, चाय पान, आइसक्रीम, चाट, गुपचुप सहित चैपाटी को विकसित करने के लिए निगम द्वारा यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से फ्लॉप हो चुका है। छोटा तालाब के बगल से निगम द्वारा बनाई गई 24 दुकानें कोई नहीं ले रहा है क्योंकि इन दुकानो में रोज आना है और रोज अपनी दुकान उठाकर ले जानी है। इन दुकानों में अधिकांशतरू कपड़े सूखते रहते हैं या कोई अपनी बैठक बना रखा है। दरअसल कलेक्टर रेट के चलते इन दुकानों की दरें गरीब दुकानदारों की पहुंच के बाहर हैँ। निगम की परिषद को अधिकार तो हैं पर परिषद ने कभी इसे गंभीरता से नही लिया जिसके कारण छोटा तालाब के सामने और पीछे हाथ ठेलों में दुकाने तो लगती है लेकिन बगल मे कोई दुकानदार लेने का इच्छुक नहीं है। 8 सार्वजनिक यूरिनल को तोडकर डबल मंजिल दुकान का निर्माण किया जा रहा है।जिसकी शिकायत नगर पालिका,कलेक्टर एवं सीएम हेल्पलाइन तक में की गई है। लेकिन निर्माण लगातार जारी है। शिकायत कर्ता भूपेश चैरसिया, संदीप जैन, हितेश जैन ने बताया कि जुन्नारदेव में मुख्य बाजार क्षेत्र की शासकीय भूमि में बने पेशाब घर को तोडकर पहले अतिक्रमण किया और अब बहुमंजिला दुकानें बनाई जा रही है जिसमें नपा प्रशासन की मौन स्वीकृति भी है। 9 सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेश चैक में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य संजय बनारसे का आकस्मिक निधन हो गया। आज उन्हे याद करते हुए विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजिन किया गया। इस दौरान डॉ गगन कोल्हे, सचिव अशोक पोफली, नरेंद्र साहू, मनोज चैरे, रूपेश चैरसिया, मुकुंद अग्रवाल, विजय गुप्ता, घनश्याम कर्मवीर, रमेश पोफली, प्राचार्य निरपत सिंह टेखरे, सहित समस्त विदयालय परिवार ने सोशल डिस्टेंसिंग रखते उन्हे श्रृद्धांजलि दी। 10 नगर निगम सभाकक्ष में निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने समस्त विभागीय अधिकारी एवं अधीक्षण यंत्री सहित इंजीनियर एवम अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें सप्ताह भर में होने वाले निर्माण कार्य एवं हाल ही में पेयजल सप्लाई की समस्या पर विस्तार से चर्चा हुई। 11 जुन्नारदेव नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड 14 एवं 15 में 35 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड एवं नाली के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल सभापति शिवराम चैरे सुमन संतोष यादव सरोज प्रेमशाह भलावी विक्रांत विश्वकर्मा राजेंद्र कनौजिया के उपस्थिति में भूमि पूजन हुआ स 12 भाजपा कार्यालय में आज राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने पत्रकारों से चर्चा की। उंन्होने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल किसानों के लिए फायदे का बिल है। पहली बार कृषि कानूनों के तय हो जाने के बाद किसान अपनी फसल का मूल्य स्वयं निर्धारित करेंगे। किसानी जिन्सों पर लगने वाले सारे बंधन मुक्त हो जावेंगे । न मंडी का टेक्स लगेगा, न जिला बंदी होगी, न प्रांत बंदी होगी और न देश बंदी होगी । किसान जहां चाहे वहां अपनी मर्जी और अपनी कीमत पर उत्पाद को बेच सकेगा । बोनी के पहले किसान जो बोएगा उसी समय उसके मूल्य का एग्रीमेन्ट हो जाएगा । फसल आने के बाद बाजार भाव कुछ भी हो , किसान की उपज का करार आधारित मूल्य का भुगतान तीन दिन के अंदर किसानों को मिलेगा । 13 गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी की बैठक में सैकड़ों युवाओ ने गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी की सदस्यता ली । प्रदेश अध्यक्ष हरताप शाह तिरगाम एवं जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कपिल सोनी, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष सुभाष बेलवंशी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नकुल भलावी, एससी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डैनी गोहिया की उपस्थिति में परासिया ब्लॉक के गायगोहन ग्राम में बैठक सम्पन्न हुई। 14 कृषि उपज मंडी छिंदवाड़ा में प्रभारी मंडी सचिव शिवदयाल अहिरवार द्वारा मुख्यमंत्री मंडी श्रमिक सहायता योजना के अंतर्गत पुष्पा विश्वकर्मा को उनके पति जितेंद्र विष्वकर्मा की मौत के बाद 4000 रु की राशि अंत्येष्टि सहायता प्रदान की गई। मंडी सचिव द्वारा तथा लाइसेंस शाखा रेखा मैडम द्वारा और मंडी निरीक्षक राजेश उईके के द्वारा श्रमिकों को शासन की योजना का लाभ दिलवाया गया। हमाल तुलावटी प्रतिनिधि सुनील डेहरिया ने मंडी सचिव तथा कर्मचारियो का आभार व्यक्त किया है। 15 नेशनल हाइवे 547 पर हुए गड्ढों से हो रही दुर्घटनाओं और बढ़े हुए ट्रैफिक की समस्या सहित अन्य जनहित की मांग को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मोहखेड़ के तत्वाधान में आयोजित चक्का जाम आंदोलन पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की पहल पर एनएचएआई के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्णय लेकर फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे पर हुए गड्ढों से रोजाना ऐक्सिडेंट हो रहे हैं और कोई न कोई रोजाना मौत के मुंह में समा रहा है । जिसके विरोध और सड़क सुधार करने के लिए चक्का जाम आंदोलन किया जाना था। आज सौसर एसडीएम कुमार सत्यम, एसडीओपी एस के सिंग, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीपी गुप्ता, तहसीलदार एवं टी आई मोहखेड़ की उपस्थिति में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व जनपद अध्यक्ष शमीम खान, अरुण घोंगे, विट्ठल राव भादे, महमूद खान, सुजीत चेड़गे, मनोज कड़वे, दिलीप शर्मा सहित अन्य साथी उपस्थित रहे 16 सेनेटाइजर टनल तो अब इस्तेमाल नही किये जा रहे, और यह किसी को सेनेटाइज भी नही कर रहे, लेकिन अब लोगो की मुसीबत बन रहे है क्योंकि इनका इस्तेमाल अब असमाजिक तत्व जबरन निजी स्वामित्व की भूमि पर रखकर कब्जा करने की मन्सा से कर रहे है। स्थानीय सिग्नेचर कालोनी के गेट के सामने से उबेद नगर मोड़ पर ही बने एक वरिष्ठ नागरिक की भूमि पर 2 सेनेटाइजर टनल उनकी मर्जी के बिना रख दिये गए है जिसे हटाने की माग उंन्होने की है। 17 शहर कांग्रेस ने वोटर लिस्ट में संशोधन के लिए तिथि बढ़ाने की मांग करते हुए एसडीएम अतुल सिंह को ज्ञापन सौपा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने बताया कि बीएलओ के समय पर कार्य नही शुरू करने से लेकर, कई सरकारी अवकाशों के कारण अब भी वोटर लिस्ट में काफी विसंगतिया रह गयी है जिनके सुधार के लिए समय चाहिए। 18 सुबह सिवनी-छिंदवाडा बायपास सड़क पर ट्रक पलटने से लम्बा जाम लग गया। जिससे आवागमन में खासा परेशानी हुई, बाद में क्रेन के जरिये ट्रक को बीच सड़क से हटाया गया ,उसके बाद ही कई किमी तक जाम में फंसे ट्रक व अन्य वाहन निकल सके।


खबरें और भी हैं