टीकमगढ़ जिले में आरटीओ विभाग के खिलाफ पुलिस की बडी कार्यवाही, आरटीओ निर्मल कुमरावत सहित कार्यालय के लिपिक रामलखन शर्मा व दलाल छोटे मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज, एसपी के फर्जी हस्ताक्षर ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने का आरोप, दरअसल हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिये पुलिस का वेरिफिकेशन (चरित्र प्रमाण-पत्र) होना आवश्यक है, इसके लिये अब तक पुलिस विभाग द्वारा करीब 300 लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन किये जाने के दस्तावेज पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी किये जबकि आरटीओ विभाग द्वारा 500 लाइसेंस जारी किये गये, इनमें जो 200 लाइसेंस जारी किये उनमें पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज तैयार कर लाइसेंस जारी किये गये, उक्त मामले में आज देहात थाना पुलिस द्वारा आरटीओ निर्मल कुमरावत व लिपिक रामलखन शर्मा सहित एक दलाल छोटू मिश्रा क खिलाफ धारा 420,467,468,471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरटीओ कार्यालय पर छापामार कार्यवाही करते हुये भारी मात्रा में दस्तावेज जप्त किये गये है।