1. वरिष्ठ नेता और पीडब्ल्यू मंत्री गोपाल भर्गाव ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री गोपाल भर्गाव ने दिग्विजय सिंह की संज्ञा मुर्गा से करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह की हालत वैसी हो गई जैसे रोज सुबह उठकर एक मुर्गा बांग देता है। दिग्विजय सिंह को उनकी पार्टी गंभीरता से नहीं लेती है तो फिर जनता क्या लेगी। दिग्विजय सिंह क्या बोलते हैं, क्या करते हैं इससे भाजपा को कोई लेना देना नहीं है। पीडब्लयू मंत्री जबलपुर राम मंदिर निर्माण को लेकर आयोजित की गई एक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। 2 संस्कारधानी में भाजपा नेताओं का जमावड़ा रहा। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उद्योगपति कैलाश गुप्ता के प्रतिष्ठान में बैठक लेकर राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह की रूपरेखा से भाजपा नेताओं को अवगत कराया। बैठक में शामिल होने शहर पहुंचे पीडब्ल्यू मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि राम सबके है इसलिए कांग्रेस, बसपा या फिर कोई ओर पार्टी सभी अपनी स्वेच्छा से चंदा दे सकते हैं। पीडब्ल्यू मंत्री ने राजमार्गों के निर्माण को लेकर कहा कि यह काम तेजी गति से किया जा रहा है, जल्द से जल्द सड़कों का काम पूरा होगा। गौरतलब है कि मकर संकं्राति से भाजपा का धन संग्रह शुरू होगा। 3 पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही। ये संकल्प लेते हुए कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना दीन दुखियों की सेवा में जुट गए। नए वर्ष उनके समर्थक नया मोहल्ला निवासी कलीम खान जिनका जन्मदिवस पड़ा सभी ने सेवा का संकल्प मन मे लिया और विक्टोरिया अस्पताल पहुंच गए। इस अवसर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को फलों का वितरण किया गया।विधायक सक्सेना का कहना था कि उनके समर्थकों ने अपने जन्मदिन में पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प लिया है। 4 शहर के नागरिकों के लिए यह खबर चैेंकाने वाली है कि कई इलाकों में करीब 40 फीसद ऐसे लोग मिले जो कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके थे, परंतु उन्हें संक्रमण का पता नहीं चला। इसकी जानकारी नगर निगम सीमा के 78 वार्डों में किए गए सीरो सर्वे में हो पाई। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल द्वारा चलाए गए सीरो सर्वे अभियान में शहर के सभी वार्डों से 10 हजार ऐसे लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए थे, जिनमें कोरोना के कोई भी लक्षण सामने नहीं आए थे। ब्लड सैंपल की जांच का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसकी अधिकृत रिपोर्ट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेबल डिसीज (एनआइसीडी) नई दिल्ली द्वारा जारी की जाएगी। 5 मौसम में अचानक आए बदलाव से ठंड की रफ्तार धीमी पड़ गई। दिन और रात का पारा भी बढ़ गया। आज न्यूनतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 11.4 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे सुबह ठंड का अहसास कम रहा और लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि एक-दो दिन में मौसम फिर पलटेगा और तापमान एक-दो डिग्री नीचे जाएगा। ठंड कम होने के साथ ही शनिवार को निकली धूप की चुभन महसूस की गई। सुबह से ही टोपी, मफलर, स्वेटर पहनकर निकलने वाले टोपी, मफलर के बिना देखे गए। कुछ देर धूप में रहने के बाद लोगों को हल्की गर्मी का अहसास हुआ। 6 मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा अवैध कारोबारी, भू माफियाओं, कालाबाजारियों पर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए जा रही है, वहीं उनकी ही पार्टी के पदाधिकारी अवैध कारोबार में लिप्त है, ऐसा ही एक मामला आज मिलौनीगंज क्षेत्र में सामने आया है, जहां पर भाजयुमो के पदाधिकारी के जुआंफड़ पर पुलिस ने दबिश दे दी, जहां से पुलिस ने आठ जुआंडिय़ों को हिरासत में ले लिया, पुलिस की दबिश के बाद भाजयुमों के पदाधिकारी ने पुलिस अधिकारी को धमकी देते हुए कहा कि वर्दी उतरवा लेगें, पुलिस नहीं मानी तो हंगामा करना शुरु कर दिया. बताया गया है कि बधैया मोहल्ला मिलौनीगंज क्षेत्र में भाजयुमों का पदाधिकारी राज भटनागर का भाई लोकेन्द्र उर्फ गोलू लम्बे समय से जुआंफड़ संचालित कर रहा है, आज शाम को भी जुआंफड़ चल रहा था, इस बात की जानकारी मिलते ही गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर ने टीम के साथ उक्त मकान को घेराबंदी करते हुए दबिश दे दी. 7 नये साल के जश्न में हर साल बिकने वाली शराब की बिक्रीी में भी बढ़ोत्तरी हो गई। आम दिनों में जहाँ हर दिन 2 करोड़ रुपये की शराब बिकती है। वहीं 31 दिसंबर को जिले में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब का विक्रय हुआ। वहीं आबकारी विभाग ने जाँच अभियान भी चलाया और 4 होटलों पर कार्रवाई भी की, जहाँ बिना परमीशन के शराब परोसी जा रही थी। अवैध मदिरा पान एवं अनावश्यक पार्टी करने वालों पर कार्रवाई करने और जाँच के निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आबकारी विभाग दिए थे। 8 बरगी बाँध की गैलरी में गत दिवस अचानक पानी भर गया। जानकारी सामने आते ही मौके पर हड़कम्प मच गया। हालाँकि सजगता दिखाते हुए कर्मचारियों ने तत्काल विद्युत प्रवाह बंद किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद अगले दिन आज सुबह पंप लगाकर पानी निकाला गया। पानी भर जाने की वजह से गैलरी अंदर रखी मशीनें व केबल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कर्मचारियों ने बताया कि यदि समय रहते विद्युत प्रवाह बंद नहीं किया जाता तो कई कर्मचारी करंट की चपेट में आ सकते थे। इस संबंध में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। बताया गया है कि पानी गत दिवस रात करीब 8 बजे भरा। लगभग 12 घंटे तक ऐसे ही हालात रहे। अगले सुबह आज 8 बजे राहत कार्य शुरू हुआ। सबमर्सिबल की मदद से पानी निकाला गया। तब जाकर गैलरी खाली हुई। 9 संस्कारधानी में शासकी जमीन पर कब्जा करने वालों की इस समय शामत आई हुई है। एंटी माफिया दल आज जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई खजरी खिरिया बायपास के पास की। खजरी व गुरदा गांव में प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के सहयोग से 38 हजार 500 वर्गफीट जमीन में बने दुकान, मकान और बाउंड्रीवॉल को जमींदोज कर दिया। सुबह नौ बजे शुरू हुई कार्रवाई में अब तक 53 करोड़ की सरकारी जमीन खाली कराई गई है। यहां नाले, रोड और नजूल की भूमि पर कब्जा कर लिया गया था। कुल 12 अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार की गई है। दोपहर तक छह के कब्जे ही हट पाए थे। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कार्रवाई को लेकर शुक्रवार रात ही रूपरेखा तैयार कर ली थी। टीम को देर रात अलर्ट कर दिया गया था। 10. कोरोना से स्वस्थ होने पर1 जनवरी को 48 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 788 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 26 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 48 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 885 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.64 प्रतिशत हो गया है ।