- छतरपुर न्यायालय के बाहर लोकायुक्त की टीम ने ग्राम रोजगार सहायक को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है,सोमवार की दोपहर अदालत के सामने रनगुंआ के रोजगार सहायक राममनोहर मिश्रा को उस समय गिरफ्तार किया जब वह आवेदक किसान रामस्वरूप से दस हजार की रिश्वत ले रहा था,उसी समय सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया ,आवेदक किसान रामस्वरूप से रोजगार सहायक कपिल धारा कुआं और पीएम आवास पास करवाने के नाम फर चालीस हजार की रिश्वत मांग रहा था, जिसकी शिकायत किसान ने सागर लोकायुक्त से की थी ,और सोमवार को जैसे ही आवेदक किसान ने पहली किस्त के रूप मे दस हजार की रिश्वत दी ,वैसे ही उसे गिरफ्तार कर लिया,छतरपुर मे एक हफ्ते मे रिश्वत के मामले मे लोकायुक्त की टीम ने यह दूसरी कारवाई की है।