क्षेत्रीय
20-Apr-2021

मंत्री पर मधुमक्खियों ने किया हमला बुरहानपुर के नेपानगर पहुंचे सूबे के वन मंत्री कुंवर विजय शाह आज मधु मक्खियों के हमले से उस समय बाल बाल बच गए जब वह यहां कोरोना की व्यवस्थाओं को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे इसी दौरान उनके अंगरक्षक ने मुध मक्खियों के झूंड को आता देख सबसे पहले मंत्री के पास खडी नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर को हटाया उसके बाद मंत्री विजय शाह को मधुमक्खियों के झुंड से बचाकर एक और ले गए इसके बाद यहां मौजूद लोगों व पत्रकारों ने खूद बचाया


खबरें और भी हैं