क्षेत्रीय
30-May-2021

1 कोरोना से हुई मौत को प्रमाणित करने का एक मात्र माध्यम मृत्यु प्रमाण पत्र है जिसमें कोरोना से हुई मौत का कारण उल्लेखित होना आवश्यक है। इन योजनाअेा की गाईडलाईन पर नजर दौड़ाई जाए तो एैसा लगता है कि प्रशासन द्वारा जिन्हे कोविड से मृत्यु होना बताया गया है उन्हे ही इन योजनाअेां का लाभ मिलने की संभावना है। जबकि वास्तव में शासकीय आकंड़े से कहीं ज्यादा लोगो की कोविड से मौत हुई है। अब मुश्किल इसी को लेकर आने वाली है। लोगो का कहना है कि उनके परिजनेा की मौत कोविड से हुई है। परंतु कोविड टेस्ट में पाजीटिव नही था। बल्कि सीटी स्केन मे संक्रमण ज्यादा होने के कारण ईलाज कोरोना का किया गया और उनकी मृत्युृ भी कोरोना से ही हुई। परंतु प्रमाण पत्र मे मौत का कारण कोरोना नही बताया जा रहा है और यही समस्या सबसे ज्यादा है। यह कैसी सुलझेंगी यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है। 2 कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर प्रदेश में कम होने पर १ जून से प्रदेश में व जिले में अनलॉक किया जा रहा है। जिसमें शासन द्वारा बस परिवहन प्रारंभ करने का भी निर्देश जारी किया गया है। लेकिन बस संचालकों द्वारा अभी बस नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है। बस संचालकों को कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन होने से बस नहीं चल रही है। लेकिन शासन द्वारा अप्रैल व मई का टैक्स भरने कहा जा रहा है, जून माह का भी टैक्स जमा करने दबाव बनाया जा रहा है हम टैक्स जमा करने राशि कहां से लाएंगे। करीब एक वर्ष से बसों का संचालन नहीं होने से बस ऑपरेटरों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। और कोरोना का भय अभी भी लोगों में है जिससे बसों में सवारी भी नहीं मिलेगी। ऐसी स्थिति में बसों का संचालन करना संभव नहीं है। 3 शनिवार को जिला आपदा प्रबध्ंान समूह की बैठक मेें भाजपा से जुड़े नेताओं की संख्या अधिक होने एंव कांग्रेस व अन्य दलों के प्रतिनिधियों को बैठक में आमंत्रित न किए जाने को लेकर इस बैठक का भाजपाईकरण होना बताया जा रहा है। दरअसल बैठक मेें लांजी विधायक हिना कावरे ने यह प्रश्न उठाया था कि आपदा प्रबधंन समिति की पिछली बैठक में सांसद ढालसिंह बिसेन ने जो प्रश्न उठाए थे उसका असर आज की बैठक में देखने को नही मिल रहा है। बैठक मेे भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे उपस्थित है। उन्हे इस बैठक में आमंत्रित किया गया है। जबकि मैने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से पूछा तो उन्होने बैठक मे आमंत्रित किए जाने से इंकार किया। मेरी जानकारी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के विषय में यह पता है कि उन्हे बैठक में नही बुलाया गया और बैठक में बसपा, सपा पार्टी के अध्यक्ष भी उपस्थित नही है। वह शायद उन्हे भी आमंत्रित नही किय गया होगा। जब लाकडाउन के दौरान सभी के सहयोग से कार्य किया गया तो अनलाक के दौरान सभी का सहयोग क्यों नही लिया जा रहा है। यह प्रश्न उठते ही बैठक में सन्नाटा छा गया। 4 सांसद डा. बिसेन ने किया भरवेली मायल हॉस्पिटल का निरीक्षण सांसद डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन ने आज मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (मायल) भरवेली के अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। सांसद डा. बिसेन ने निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल को विस्तारित करने का सुझाव दिया और बेड की संख्या बढ़ाने की बात रखी, जिससे आसपास के क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो सके। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरण दवाइयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए जो बच्चों के इलाज में काम आते हैं । 5 बालाघाट। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए बालाघाट में कारगर तैयारियंा चल रही है। इस कड़ी में सबसे महत्वपूर्ण मायल द्वारा जिले भर में २०० बेड़ का हास्पिटल बनाया जा रहा है। जो हर हाल में दिसंबर २०२१ तक बनकर तैयार हो जाएगे। ईएमएसटीवी से खासबीत करते हुृए सांसद डा. ढालसिंह बिसेन ने बताया कि कोरोना जैसे आपदा मे केन्द्र और राज्य दोनो सरकारो ने अच्छा काम किया है। मरीजो को ज्यादा सहुलियत मिले इसके प्रयास किए गए। बालाघाट में आक्सीजन और इंजेक्शन की कमी होने नही दी गई। और अब तीसरी लहर से निपटने की जोरदार तैयारी जारी है। जिले के लेागो ने लाकड़ाउन में प्रशासन का साथ दिया और उनके सहयोग से संक्रमण पर काबू पाया जा सका है। १ जून से हो रहे अनलाक में व्यापारी और जनता दोनो को जो छूट दी जा रही है उसका प्रोट्रोकाल के तहत उपयोग किया जाना चाहिए। जरा भी लापरवाही सबसे के लिए खतरा बन सकता है। 6 भारतीय जनता पार्टी मंडल परसवाड़ा में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार तौर पर आज ३० मई को सफलतम ७ वर्ष पूर्ण होने पर, सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र में सेवाकार्य किया गया।जहाँ भाजपा परसवाड़ा" सेवा ही संगठन " के मण्डल प्रभारी डिगेन्द्र गौतम ने बताया आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे के मार्गदर्शन में व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के निर्देशानुसार मास्क वितरण व जनसपंर्क कर कोरोना के विरुद्ध टीकाकरण करने के लिए प्रेरित कर सेवाकार्य किया।जहां बीमार लोगों को आवश्यक दवाइयां वितरण किया गया।\ 7 बालाघाट के इतवारी बाजार स्थित थोक सब्जी मंडी में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना की रैपिड जांच की गई। जिसमेें करीब आधा सैकड़ा सब्जी व्यवसायी व मंडी में काम करने वाले श्रमिकों सहित अन्य ने कोरोना का टेस्ट कराया। जिला फल सब्जी थोक विक्रेता संघ अध्यक्ष राकेश सेवईवार ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोरोना जांच को लेकर शिविर लगाया गया। १ जून से अनलॉक किया जा रहा है जिससे कोविड का टेस्ट हो जाना चाहिए। जांच में जो भी पॉजेटिव आता है तो उसका समय पर उपचार हो जाएंगा और दूसरे लोग संक्रमित होने से बच जाएंगे। 8 लॉकडाउन में बिरसा के विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्यों ने अपनी जान की परवाह किये वगैर लोगो के बीच मे जाकर मदद की है। बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष लखन पंचवे ने बताया कि हमारे सदस्यों के द्वारा आज बैगा जनजाति ग्राम बोरखेड़ा कुर्सीपार में जाकर गरीब बैगा परिवारो को राशन किट दिया गया जिसको पाकर परिवारो के चेहरे खिल गए।निश्चित ही कोरोना महामारी में गरीब परिवारों को दिया गया राशन किट उनके लिए किसी खजाने से कम नही है।वजह है इन परिवारों के लिये कोरोना काल मे इनकी रोजी रोटी छिन गयी थी जिससे इनके परिवार के सामने भूखों मरने की नौबत आ पड़ी थी 9 30 मई रविवार को मोदी सरकार के सात साल पूरे होने वाले दिवस को भाजपा संगठन ने सेवा ही संगठन के रूप में मनाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर गरीब और जरूरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री, सेनेटाईजर, वेपोराईजर मशीन, फेस शील्ड,फेस मास्क केप सहित कोरोना से निपटने में काम आने वाली चिजों व आयुष काड़े का वितरण किया।वहीं कुछ वार्डों में नि:शुल्क सब्ज़ियों का वितरण किया गया,साथ ही लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने निवेदन किया चूंकि कोरोना महामारी के कारण राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के समारोह आयोजित नहीं करने के निर्देश के कारण सभी कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटे रहे।


खबरें और भी हैं