जिले में गत वर्षाे से व्यापारियो के द्वारा अमानक स्तर के खाद्य तेल का कारोबार धड्ल्ले से कर लूज आईल के टेंकरो को बुलाकर उसमें से तेल निकालकर विभिन्न ब्रांडडेट कंपनियो के तेलो से मिलते जुलते नामो का लेबल लगाकर उसे ग्रामीण अंचलो मे लगने वाले हाट बाजारो मे धड्ल्ले से बेचा जा रहा है। जबकि बड़े ही आश्चर्य की बात तो यह है कि वर्षो से खाद्य तेल के नाम पर मिलावटी का कारोबार शहर के अंदर चल रहा है तो खाद्य विभाग के अधिकारियो के द्वारा आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। बल्कि कार्यवाही के नाम पर महज खाना पूर्ति की गई तेंदुये के पैरों का व्यापार करने वाले २ आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा कार्यवाही में शामिल वन अमले की टीम को किया जायेगा पुरुस्कृत वारासिवनी। वन विभाग वारासिवनी की टीम ने दुर्लभ वन्य प्राणी तेंदुए के अंग को खरीद कर बेचने की फिराक में घूम रहे २ आरोपी को वन अमले ने गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से दुर्लभ वन्य प्राणी तेंदुए के ४ पैर, मूॅछ के बाल व पेंगोलिन के शिल्क जब्त किए गए है। वहीं पकड़े गए आरोपी से कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंन अपने और कुछ साथियों के नाम बताये हैं, जो फिलहाल फरार है। वन अमला उन आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रहा है। बालाघाट जिले के लालबर्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीकुठार के वनग्राम गनखेड़ा के ग्रामीण विभिन्न समस्याओं से जुझ रहे है किन्तु शासन-प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उक्त ग्राम घने जंगलों के बीच बसा है और खेती व अन्य कार्य कर अपनी जीविकापार्जन कर रहे है उक्त ग्राम पहुंचने वाले मार्ग की हालत जर्जर हो चुकी है एवं बरसात के दिनों में ग्रामीणों को कीचड़ नुमा सडक़ों से आना-जाना पड़ता है एंड्राईट मोबाईल के आने से उघानो मे प्रेमी जोड़ो की दस्तक देना बहुत कम हो गई है क्योकि उन लोगो को यह मालूम होता है कि सभी उघानो मे पुलिस कर्मी,बजरंग दल की टोली नजर रखती है। लेकिन घर पर बैठकर ही अपने मोबाईल से आनलाईन बात कर वेलेंटाइन डे वीस कर देते है। इसी तरह रविवार को १४ फरवरी को जिस तरह से पूर्व मे उघानो , होटलो सहित अन्य स्थलो पर प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते थे ठिक उसी के विपरीत इस वर्ष इनकी दस्तक के बिना उघान खाली नजर आए। हालांकि यहां यह बता देना लाजमी होगा शहर के किसी भी वार्ड मे कोई अप्रिय घटना घटित न पाए जिसके लिए गत माह कोतवाली थाना के वार्ड न २४ इंदिरा नगर झुग्गी झोपड़ी मेंं अस्थाई पुलिस चौकी की स्थापना की गई थी। इस दौरान कांग्रेस के जनप्रतिनिधि से लेकर पुलिस कर्मी मौजूद थे। लेकिन बड़े ही दुख की बात तो यह है कि जिस समय से पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया जिसके बाद महज २ से ४ दिन ही खुली होगी तब से लेकर आज तक उक्त पुलिस चौकी मे ताला लगा हुआ है। बालाघाट जिले के लालबर्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीकुठार के वनग्राम गनखेड़ा के ग्रामीण विभिन्न समस्याओं से जुझ रहे है किन्तु शासन-प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उक्त ग्राम घने जंगलों के बीच बसा है और खेती व अन्य कार्य कर अपनी जीविकापार्जन कर रहे है उक्त ग्राम पहुंचने वाले मार्ग की हालत जर्जर हो चुकी है एवं बरसात के दिनों में ग्रामीणों को कीचड़ नुमा सडक़ों से आना-जाना पड़ता है म.प्र. शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर कावरे १४ फरवरी को प्रातःगोंदिया से बालाघाट लौटते समय ग्राम गोगलई में शैलेंद्र कुर्वे की चाय की दुकान पर रुके तथा ग्रामीणों के साथ चाय पर पर चर्चा की एवं चाय का आनंद लिया । इस दौरान ग्रामीण सतीश लिल्हारे, अनिल नगपुरे ने मंत्री जी द्वारा ग्राम विकास के लिए किये जा रहे कार्यो की सराहना की और ग्राम विकास के संबध मे और सहयोग की अपेक्षा की। मप्र शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन श्री रामकिशोर कावरे एवं पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने १४ फरवरी को दीक्षा समारोह के अवसर पर बालाघाट पधारें मुनि श्री जैन पीयूषसागर, सुरीश्वर जी महाराज साहब, सम्यक रत्न सागर जी महाराज साहब बालाघाट गौरव समर्पित रत्न सागर जी महाराज साहब, प्रियंकरा श्रीजी श्रीजिन शिशु प्रज्ञा श्री जी एवं संघ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।