मंदसौर ।अंजुमन इस्लाम मंदसौर ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना वारियर्स डॉक्टर ,नर्स व जिला अस्पताल स्टाफ का सम्मान किया तथा उनको कोरोना से बचाव हेतु पीपीए किट भेंट की तथा मास्क वितरित किए। जिला अस्पताल के सीएमएचओ श्री मालवीय ने बताया कि आज अंजुमन इस्लाम मंदसौर द्वारा कोरोनावारियर्स के रूप में डॉक्टरों का सम्मान किया गया तथा पीपीई किट व मास्क भेट किये है। जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ मालवीय ने कहा कि डाक्टरो के सम्मान के साथ ही अंजुमन इस्लाम मंदसौर तथा समाज के अन्य लोगों द्वारा जो सहयोग दिया जा रहा है वह तारीफ के काबिल है। इसी तरह हमें सभी समाज का सम्मान मिल रहा है हम कोरोना को निश्चित ही हरा देंगे।इस मौके पर अंजुमन सदर शकील अहमद ,समाज सेवी नाहरू खा ,डॉ शाहीदकुरेशी आदि उपस्थित रहे।