क्षेत्रीय
27-Jan-2021

गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभाग आयुक्त एवं प्रशासक कविंद्र कियावत ने निगमायुक्त केवीएस चौधरी की उपस्थिति में आईएसबीटी स्थित निगम कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया । इस मौके पर कमिश्नर कियावत ने निगम अधिकारियों कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार पूरे देश में बड़े आनंद उत्साह और गर्व के साथ मनाया जा रहा है । यह त्यौहार हमें गढ़ के प्रति अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से करते हुए संविधान के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने का भावना का संदेश देता है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर सभी यह संकल्प लें कि हम संविधान में वर्णित प्रावधानों की मंशा के अनुरूप आम जनता की सेवा में अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में कोई कोर कसर नहीं रखेंगे । और आम नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर कार्य करते हुए अपने पदीय दायित्वों का उचित प्रकार से निर्वहन करते रहेंगे ।


खबरें और भी हैं