मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया में दो आदिवासी युवकों की हत्या के मामले में सोमवार को सिवनी बंद रहा। बड़ी संख्या में आदिवासी समाज और अलग-अलग राजनीतिक और सामाजिक संगठन के लोग सडक़ पर उतरे। रैली ने नगर पालिका चौक से कचहरी चौक होकर शहर का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस और बंद कराने वालों में कई जगह नोक-झोक की स्थिति निर्मित हुई। पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले अधिकांश लोगों को अलग-अलग स्थानों पर रोक लिया था। गौरतलब है कि ग्राम सिमरिया में 2 मई की देर रात कुछ लोगों ने तीन आदिवासी युवकों पर हमला कर दिया था। स्वास्थ्य केन्द्र कुरई में उपचार के दौरान तीन मई की सुबह दो युवकों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में बजरंग दल और श्रीराम सेना के नौ कार्यकर्ताओं सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओ में मामला दर्ज है। प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा, उनके आश्रित को सरकारी नौकरी, आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने और फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर सडक़ पर उतरें थे।