सीहोर तहसील के एक दर्जन से भी अधिक गांवो में तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है जजातर नुकसान श्यामपुर क्षेत्र में हुआ है जिससे किसान काफी निराश ओर परेशान है वही पीपलिया मीरा के किसान सज्जन सिंह मेवाडा तो खेतों देख देख कर बुरा हाल है बीती रात को अधिक आंधी ओर तूफान ओर ओलावृष्टि से उनकी गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई जिस पर दुखी होकर जैसे ही किसान गांव से ऊपर अपने खेतों पर आया और रोने लगा लोट मार रहा है किसान दुखी और परेशान है बताया जाता है कि किसान के ऊपर बैंक का कर्जा भी है ओर फसल इस तरह पूरी खराब हो गई इसमे कैसे बैंक का कर्जा चुका पाऊँगा वही उधर प्रशासन ने भी तेज हवा , बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान के निरीक्षण के लिए आज पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह , अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोवर सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार नायब तहसीलदार तथा पटवारियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लगातार सुबह से निरीक्षण किया जा रहा है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह एवं अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोवर ने श्यमपुर तहसील के प्रभावित क्षेत्रों की फसलों का निरीक्षण किया। वही अनुविभागीय अधिकारी सीहोर रवि वर्मा ने बताया की फसलों को बारिश से कोई नुकसान नहीं हुआ है। हा लेकिन फसल तेज आंधी के कारण झुक गयी है।