क्षेत्रीय
31-May-2021

शिवपुरी-मप्र के शिवपुरी जिले के कोलारस के ग्राम कुल्हाड़ी के पास सोमवार को एक टायर से भरे ट्रक में अचानक आग गई। आगरा- मुंबई फोरलेन हाईवे पर हुए इस हादसे में आग के बाद यह ट्रक स्वाह हो गया। दुर्घटना का शिकार हुआ ट्रक मुंबई से कासगंज टायर लेकर जा रहा था। तभी चलते ट्रक में अचानक हाइवे के पास स्थित ग्राम कुल्हाड़ी के पास ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर ने आग की लपटें देख ट्रक को रोककर सड़क किनारे साइड से खड़ा कर दिया पर आग इतनी विकराल रूप ले चुकी थी कि ट्रक में भरे टायर जलकर राख हो गए।


खबरें और भी हैं