क्षेत्रीय
11-Mar-2021

1 जब पढऩे लिखने के दिन होते है तब एैसे भी बच्चे है जो गरीबी के कारण अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए जान जोखिम में डालकर लोगो का मनोरजंन करने को मजबूर है। कुछ इसी तरह का नजारा गुरूवार को शंकर घाट स्थित मेले के दौरान देखने को मिला। जहां एक छोटी बच्ची रस्सियो पर चलकर अपना करतब दिखा रही थी। कहने को तो लोगो के लिए यह एक मनोरंजन के सिवाए कुछ नही है लेकिन इस खेल में जरा सी चुक बच्ची के लिए जान का जोखिम बन सकता है। बावजूद मजबूरी के कारण बच्ची जोखिम को भी हस्ते हस्ते उठा रही थी। 2. बिते बुधवार की शाम 7 बजें देवरी की अमराई के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल में सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जानकारी अनुसार 34 वर्षीय मृतक महेश पिता थानसिंह कुर्वे प्रतिदिन की तरह मिस्त्री काम पर गया हुआ था जो देर शाम अपने घर ग्राम खिर्री की ओर लौट रहा था तभी देवरी अमराई के पास मुड़ाई पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौकास्थल पर ही मृत्यु हो गई। 3. महादेव भगवान भोलेनाथ की पूजा उपासना का पर्व महाशिवरात्रि गुरूवार को पूरे जिले भर में सच्ची आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। वही सुबह से ही नगर के प्रमुख शिवालयों सहित शिव मंदिरों में शिवभक्तों की लंबी कतारें देखने मिली जो भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए कतार बद्ध खड़ेे थे। नगर के शंकरघाट स्थित शिवमंदिर, महामृत्युंजय घाट स्थित शंकर मंदिर में श्रद्धालुआ का तांता देखने मिला। महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रध्दालु भक्तजनो द्वारा भगवान शिव की आराधना कर उनका जलाभिषेक किया गया। 4 सोनपुरी में शिव महापुराण का भव्य समापन हुआ कुआ ग्राम सोनपुरी में १ मार्च से शिव महापुराण का आयोजन किया गया था जिसका भव्य समापन ११ मार्च शिवरात्रि के दिन बड़े ही धूमधाम से किया गया चीनी ग्राम से आए सुदर्शन महाराज के द्वारा ११ दिनों तक चले शिव महापुराण का वाचन किया गया महाशिवरात्रि के दिन ग्राम सोनपुरी में मेले का आयोजन भी किया गया शिव भोले की झांकी कलश यात्रा निकाली गई जो ग्राम सोनपुरी का भ्रमण कर शिव मंदिर पहुंची जहां पर झांकी का समापन किया गया समापन के पश्चात दूर दूर से आए सभी शिव भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया गया 5 बालाघाट जिले के ग्रामीण बौद्ध संघ भरवेली द्वारा देश की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री फूले की पुण्यतिथि बौद्ध विहार में मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने माता सावित्री फूले के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। 6 डिंडौरी-मंडला के रास्ते बालाघाट आ रही नकली नोटों की बड़ी खेप बैहर पुलिस ने पकड़ी है। बैहर थाना ने कान्हानेशनल पार्क से लगे बम्हनी चौराहे पर दो बाइक सवारों के कब्जे से करीब चार लाख चौरान्यवे हजार रुपये के एक ही सीरीज के नकली नोट जब्त किए हैं। नकली नोटों के खेप लेकर बालाघाट आने वाले चारों आरोपित डिंडौरी-मंडला जिले के हैं। इन्हें हिरासत में लेकर पुलिस नकली नोट के कारोबार में लिप्त गिरोह पर्दाफाश करने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है। 7 लालबर्रा मुख्यालय में स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ब्लॉक लालबर्रा की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में आजाद अध्यापक संघ लालबर्रा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय देवराज हरिनखेडे को 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष एवं संयोजक का मनोनयन किया गया।


खबरें और भी हैं