दो सगी बहनों ने लगाई फांसी आदिवासी परिवार पैदल पहुंचे बालाघाट 1 दो सगी बहनों ने एक साथ लगाई फांसी ए पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी 2 एक दर्जन आदिवासी परिवार पैदल पहुंचे बालाघाट 3 नक्सली हिंसा मे मृतक झामसिंह के पुत्र को मिलेगी सरकारी नौकरी 1 कोरोना संक्रमण के चलते माता.पिता की मौत के बाद बच्चों के सिर में पिता का साया उठ गया है जिससे बच्चे मानसिक तनाव में आ गये है। एक माह पूर्व ही कोरोना से मौत हो जाने व पिता की करीब 3 वर्ष पूर्व मौत होने से मानसिक तनाव के चलते कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 बूढ़ी में दो सगी बहनों ने अपने घर के कीचन में एक ही साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बाईट. सदाराम डेहरियाए पड़ोसी बाईट. मंशाराम रोमड़ेए टीआई कोतवाली 2 जिले के मलाजखंड के ग्राम छितलपानी के लगभग एक दर्जन आदिवासी बैगा परिवार अपना व अपने परिवार का पेट पालने के लिए चंद्रपुर महाराष्ट्र में बांस कटाई का कार्य करने दो माह पूर्व गया था। लाकडाऊन लग जाने के कारण बांस कटाई का कार्य बंद हो गया और जिससे यह परिवार वही फंस गये। धीरे.धीरे उनके पास राशन खत्म होने लगा। इस बीच उनका मोबाईल भी चोरी हो गया। इसके बाद उन्होने अपने गृह ग्राम वापस आने का फैसला किया। लाकडाऊन के कारण बस एवं गाड़ी बंद होने के कारण वे चंद्रपुर महाराष्ट्र से पैदल ही बालाघाट जिले के ग्राम छीतलपानी के लिए चल पड़ेे। इस दौरान तीन राते रास्ते में ही गुजारनी पड़ी। रास्ते में कुछ लोगों ने नाश्ता आदि देकर सहयोग किया। गोंदिया अर्जुनी के पास आटो वाले से सहायता मांगने पर उसने रजेंगांव बार्डर छोड दिया। फिर आगे का सफर पैदल तय करते हुए वे बालाघाट पहुंचे। हांलाकि लाकडाऊन के कारण चंद्रपुर महाराष्ट्र से पैदल चलकर अपने गांव छीतलपानी मलाजखण्ड जा रहे बैगा परिवार की सूचना मिलने पर आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने सहृदयता दिखाते हुए उनके लिए भोजन पानी का इंतजाम करवाया। 3 गत माह जिले के गढी थाना क्षेत्र में मप्र और छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सली और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ मे उसी क्षेत्र के ग्राम देवगंाव निवासी झामसिंह धुर्वे मछली मारने जंगल गया था। जिसकी मुठभेड़ में अचानक गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी। इस मामलें मप्र और छत्तीसगढ़ के पुलिस आला अधिकारी भी पहुचे थे। लेकिन जनप्रतिनिधियेा ने मृतक झामसिंह धुर्वे के परिवार से एक को शासकीय नौकरी दिए जाने की मांग शासन से की थी। जिससे संबध में कलेक्टर के समक्ष एक कमेटी गठित की गई। इस कमेटी मे सासंद डा ढालसिंह बिसेन ए पुलिस अधीक्षक ए कलेक्टर शामिल थे। इसी मामले में शुक्रवार को बालाघाट सिवनी लोक सभा क्षेत्र के सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में बिरसा थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव के निवासी नरेन्द्र कुमार धुर्वे पिता झामसिंह धुर्वे को वन विभाग में नियुक्ति दिए जाने व पीडि़त परिवार को एक लाख रुपये की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया 4 कलेक्टर दीपक आर्य ने आज बालाघाटए वारासिवनीए बैहरए लांजीए कटंगी एवं किरनापुर के एसडीएमए सभी 10 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियोंए सभी तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वे अपने क्षेत्र में कोविड वैक्सीन टीकाकरण की संख्या बढायें। जिले में अब तक 45 से अधिक की आयु के 33 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लग चुका हैए लेकिन 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 6 प्रतिशत लोगों को ही टीका लग पाया है। अतरू18 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने के लिए जागरूक करें और उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर उमा माहेश्वरी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय उपस्थित थे। 5 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने तिरोड़ी महकेपार एवं गोरेघाट के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ शैलेष कुमार डेहरिया भी उपस्थित थे। डा पांडेय द्वारा तिरोड़ीए महकेपार एवं गोरेघाट के स्वास्थ्य केंद्रों के डिलीवरी प्वाइंट का निरीक्षण किया गया । जिसमें लेबर रूम की स्थितिए प्रसूताओ को दी जाने वाली सुविधाओं एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा की गई। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों की रोगी कल्याण समिति में आय व्यय के लेखा जोखा आदि पर स्टाफ के साथ चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।