मुंगावली की दुकानो का वर्षों से किराया जमा नही कराने बाले बकायादरों की दुकानों को सील करने की कार्रवाही नगर परिषद ने की है। दरसल नगर परिषद ने 18 बकायादरों को नोटिस जारी किए थे लेकिन नोटिस के बाद भी इन दुकानदारों ने अपना किराया जमा नही कराया जिस के बाद सीएमओ ने अपनी पूरी टीम और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इन बकायादारों की 7 दुकानों को सील कर दिया है। इस कार्रवाही से दुकानदारों में जहां हड़कंप मच गया तो वहां लोगों ने इस कार्रवाई को रोकने के लिए तमाम जतन भी किए लेकिन सीएमओ ने किसी की एक न सुनी और दुकानों पर कार्रवाई चालू रखी वहीं इस कार्रवाही के दौरान 9 दुकानदारों ने मौके पर ही अपना अपना किराया जमा करा दिया जिससे करीब 2 लाख 64 हजार रुपये से अधिक की राशि बसूल की गई