मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में लापरवाह कोरोना मरीज और उनके परिजनों पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा . कोरोना मरीजों के घर की निगरानी के लिए संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी दिन और रात में कई बार उनके घर पहुंच रहे है. कोरोना माहमारी मरीजों की पहरेदारी में तैनात पुलिसकर्मी आस-पड़ोस से भी जानकारी लें रहे हे कि संबंधित मरीज और उनके परिजन घर से बाहर तो नहीं निकल रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी मरीज और उनके परिजन यदि घर से बाहर निकल रहे हैं तो फिर उन्हें प्रथम बार सख्त हिदायत दी जाएगी उसके बाद उन पर कानूनी कार्यवाही के साथ जुर्माना भी किया जा सकता है. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने के लिए जहां गांव गांव पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक किया है वहीं अब कोरोना संक्रमित व्यक्ति या उनके परिजन किसी भी हाल में घर से बाहर ना निकले जिससे कि संक्रमण फैलने की संभावना बनती है, इसके लिए उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों मैं निर्देश दिए हैं कि मरीज और उनके परिजन से होम आइसोलेशन का कड़ाई से पालन करवाया जाए। संबंधित मरीज और उनके परिजन घर से बाहर ना निकले। पुलिसकर्मी दिन में कई बार मरीजों के घर पहुंच कर उनकी जानकारी लें और आस पड़ोस के लोगों से उनकी आवाजाही की पूछताछ करते रहें Home आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए।