1 जिले में न तो कोरोनॉ से पाजीटिव होने वालों की संख्या में कमी आई और न ही संक्रमण के संदिग्धों की गिनती कम हुई। आज भी 43 शवो का अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल का तहत अंतिम संस्कार किया गया। जबकि बुलेटिन के आकडो में 1 मरीज की मौत कोरोनॉ से बताई गई। आज 63 सेम्पल पाजीटिव मिले। 75 की छुट्टी हुई। कुल 463 सक्रिय पाजीटिव शेष है। 693 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। 2 जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने विधायक निधि से सौ जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है ।उन्होंने जुन्नारदेव विधानसभा अंतर्गत विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए अपनी विधायक राशि से 100 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए 21 लाख रुपए स्वीकृत करने की मांग की है बता दें कि सिलेंडरों को शासकीय चिकित्सालय जुन्नारदेव दमोह एवं तामिया में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने दमुआ एवं तामिया में कोविड-19 सेंटर बनाने की भी मांग की है। 3 पांढुरना नगर के कोविड-19 सेंटर में दिन गुरुवार को 3 मरीजों की मौत हो गई जिसमें एक मरीज सौसर निवासी है तो दो मरीज पांढुर्णा निवासी थे इसमें ग्राम चिचोली बढ़ निवासी बुजुर्ग महिला की मौत होने पर उसके पुत्र द्वारा कोविड-19 सेंटर में मौजूद स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाया ध्मरीज के पुत्र के अनुसार उसके द्वारा दोपहर 3 बजे रेमडीसीविर इंजेक्शन उपलब्ध कराया था, परंतु 5रू30 बजे उनके मरीज की मौत हो गई परंतु इंजेक्शन नहीं लगाया गया वही सेंटर प्रभारी विनीत श्रीवास्तव के अनुसार कई मरीज इतनी अधिक गंभीर स्थिति में सेंटर पहुंच रहे हैं कि उनके बचने की संभावना काफी कम होती है मरीजों को समय रहते पहुंचने पर ही हम कुछ कर सकते हैं डॉ विनीत के अनुसार कई मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं 4 सौसर में बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज का अंतिम संस्कार करने को लेकर वार्ड 8 के ईदगाह कब्रिस्तान में करने को लेकर वार्ड वासियों के द्वारा विरोध किया गया, जिसके बाद में सौसर प्रशासन से मौके पर नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, डीएसपी एस.पी सिंह थाना प्रभारी सौसर रामूजी उइके, नगर पालिका सभापति आसिफ पठान, सीएमओ सुरेंद्र उइके, ने वार्ड वासियों को शासन की गाइडलाइन और प्रोटोकॉल की जानकारी दी। मामले को संभालते हुए और वार्ड वासियों को समझाते हुए प्रोटोकॉल के तहत कोरोना संक्रमित मरीज का अंतिम संस्कार किया गया। 5 ट्रेन द्वारा नागपुर से आने वाले यात्रियों की छिंदवाड़ा स्टेशन के अलावा अन्य 7 स्टेशनों लिंगा, उमरानाला, कुकड़ीखापा, भिमालगोंदी, रामाकोना, सौंसर व लोधीखेडा और पांढुर्णा रेल्वे स्टेशन पर भी थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को 10 दिन के लिए संस्थागत क्वारेंटाइन किया जा रहा है। इसी क्रम में 7 अप्रैल से अभी तक 275 यात्री ट्रेन से जिले में आये हैं गुरूवार को 9 यात्री ट्रेन के माध्यम से जिले में आये हैं, जिनमें से मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम शक्करझिरी के 2 और ग्राम प्रधानघोघरी के एक व्यक्ति को होम क्वारंटाईन किया गया । 6 गुरुवार को बम्हनी लाला निवासी ग्यारसी डेहरिया का 100 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया हैं। ग्यारसी डेहरिया समाज सेवी शिवसिंग डेहरिया, सन्तकुमार डेहरिया, संतलाल डेहरिया, लाला, ललित डेहरिया, जगराम डेहरिया, भूरा, शिवबरन, देव डेहरिया की दादी एवं गोलू डेहरिया, राकेश डेहरिया की नानी थी। ग्यारसी डेहरिया का अंतिम संस्कार बम्हनी लाला के मोक्षधाम में हुआ जहां उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। खास बात यह भी है कि ग्यारसी डेहरिया की मौत किसी बीमारी से नहीं वरन वृद्धावस्था एवं उम्र के एक पडाव तक पहुंचने के कारण हुई। 7 मंगलवार की देर रात एक युवक कमलेष चोपडे की हत्या के मामले में पांढुर्ना पुलिस के द्वारा दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। दोनों युवकों ने महावीर वार्ड निवासी कमलेष चोपडे को पहले षराब पीने के लिए बुलाया और बाद में पैसे के लेनदेन पर विवाद होने पर कुल्हाडी एवं फावडें से हत्या कर दी। हत्या के बाद षव को एक तिरपाल से छिपा दिया। बताया जा रहा है कि एक ही महिला के साथ पैसे के लेन देन में यह जघन्य हत्याकांड किया गया । 8 किल कोरोना-2 अभियान के अंतर्गत 22 अप्रैल को 28746 घरों और एक लाख 21 हजार 224 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और सर्वे किया गया, जिसमें सारी के 2, आई.एल.आई. के 287, हाइपरटेंशन के 497, डायबिटीज के 313 और कैंसर के 5 केस स्क्रीनिंग के दौरान प्राप्त हुआ। इस तरह अभियान के तहत 10 अप्रैल से 22 अप्रैल तक कुल 4 लाख 44 हजार 651 घरों और 18 लाख 64 हजार 127 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और सर्वे का कार्य सर्वे दल द्वारा किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चैरसिया ने बताया कि घर-घर जाकर विगत 10 दिवसों के भीतर सर्दी, खांसी, इन्फ्लूएंजा, कोविड-19 पॉजीटिव व्यक्ति के साथ संपर्क, गले में खराश, सांस लेने में कठिनाई, बदन दर्द, सिर दर्द आदि के साथ बुखार वाले प्रकरणों व संभावित कोविड-19 के रोगियों की जानकारी एकत्र करने के बाद पूरी जानकारी सार्थक एप में भरी जा रही है। 9 कोविड केयर सेंटर बडकुही में भर्ती परासिया विकासखण्ड के ग्राम डुंगरिया तितरा के 45 वर्षीय कोविड मरीज ने कोरोना को हरा दिया है और वे स्वस्थ होकर खुशी-खुशी अपने घर को लौटे गये हैं। स्वस्थ्य होकर घर के लिये रवाना होते समय उन्होंने कोविड केयर सेंटर के डॉक्टर और उनकी पूरी टीम को उनके द्वारा दी गईं सेवाओं, परामर्श और मनोबल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और उनकी सराहना भी की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी. सी. चैरसिया ने बताया कि ग्राम डुंगरिया तितरा के 45 वर्षीय मरीज के कोविड पॉजिटिव पाये जाने पर उन्हें 13 अप्रैल को कोविड केयर सेंटर (सी.सी.सी.) बड़कुही में भर्ती किया गया था। 10 जुन्नारदेव में लकड़ाउन के कारण क्षेत्र के संपूर्ण व्यवासायिक प्रतिष्ठान बन्द पडे है । बाजार क्षेत्र मे निरंतर पुलिस का सर्च अभियान चल रहा है । पुलिस प्रशासन एंव एस डी एम मधुवन्त राव धुर्वे थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी के व्दारा संयूक्त रुप से शहर का भरमण किया गया । एंव मुख्य बाजार क्षेत्र मे अपनी दुकानो के आस पास घुम रहे दुकान दारो को दुकान नही खोलने की हिदायत दी । 11 विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर यूनिसेफ के द्वारा एपकों के माध्यम से मध्य प्रदेश के समस्त इको क्लब के प्रभारियों एवं उनके पर्यावरण प्रहरियों को क्लाइमेट योद्धाओं के माध्यम से अबरार स्काउट एंड पर्यावरण पैनल गर्विता फाउंडर वेवेस्ट, अदिश्री कसली बाल फाउंडर टीम अर्थ अभीर भल्ला यूथ पर्यावरण युवा शंभवी चतुर्वेदी को फाउंडर मेनो ऑर्गेनिक एवं हिता लखानी ग्लोबल फोकल पर्यावरण योद्धा ने क्लाइमेट चेंज की कारण बताएं । सभी वक्ताओं ने पृथ्वी के प्रदूषण में वनों की कटाई, प्लास्टिक का यूज, ग्लोबल वार्मिंग अनेक कारण बताया सभी को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जिज्ञासा शांत की।