क्षेत्रीय
23-Mar-2022

युवा मोर्चा ने मनाया शहीदों का बलिदान दिवस चलाया स्वच्छता अभियान रजेगांव में हुआ खुनी मंजर देव ठाकुर हुए खुन से लथपथ एक आरोपी गिरफ्तार एक फरार ३५ वर्षीय महिला से दुष्कर्म कर अश्लील विडियो किया वायरल दो युवकों पर मामला दर्ज कर गए जेल भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 23 मार्च को देश के महान क्रांतिकारी भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू का बलिदान दिवव मनाया गया। इस अवसर पर सुबह शहीद भगतसिंह जिला चिकित्सालय में पहुंचकर शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ चढ़ाकर श्रद्धांजली देकर उन्हें नमन किया गया। युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को बिस्कुट व फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। युवा मोर्चा के द्वारा आ बेडकर चौक और गौरव पथ में सफाई कर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर रजेगांव के प्रतिष्ठित व्यापारी देव ठाकुर पर अज्ञात युवकों द्वारा प्राणघातक हमला करके सोमवार की रात्रि उन्हें लहुलूहान कर दिया गया। जैस ही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक मधु भगत को दी गई वह तुरंत रजेगांव पहुंचे और संपूर्ण वस्तु स्थिति का जायजा लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक बालाघाट को इसकी जानकारी देकर तत्काल कार्यवाही करने की बात कहीं। जिसका प्रतिफल यह निकला कि घटना के कुछ घंटे के भीतर ही हमला करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिर तार कर लिया व दूसरा आरोपी फरार है। कंटगी थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडीवाड़ा में 35 वर्षीय महिला ने पड़ोस के एक युवक पर बुरी नियत से हाथ पकड़कर बलात्कार कर अश्लील विडियों बनाने का आरोप लगाई है। इस मामले की शिकायत महिला ने थाना में दी है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी आदित्य उर्फ बिट्टू तुमड़ाम एवं मनीष कुंमरे के खिलाफ धारा आईटी एक्ट के तहत मामला कायम किया है। दोनो ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। किरनापुर थाना के ग्राम बिनोरा में शैलेंद्र सेवईवार के मकान में रखी पैरा में आग लग गई जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिससे फायर बिग्रेड को सूचना दी गई सूचना पर फायर बिग्रेड घटना स्थल पर पहुंचकर भीषण आग पर काबू पा लिया। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में विकासखंड किरनापुर के शिक्षकों के द्वारा तहसील मुख्यालय में स्थित किरनाई मंदिर के प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसमें जिसमें पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार से मांग की गई. वही पैदल रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पहुंचकर पीएल सांडिया राजस्व निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया शहर मु यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम पाथरवाड़ा में संगीतमयी श्रीमद् भागवत सप्ताह एवं ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है। भागवत सप्ताह के पहले दिन बुधवार को कार्यक्रम स्थल से भव्य कलशयात्रा निकाली गई जो डीजे व बैण्ड की मधुर धुनों के साथ गांव का भ्रमण कर प्रवचन स्थल पर आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में राधा कृष्ण सहित अन्य जीवंत झाकियां शामिल रही। इस संबंध में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मथुरा श्री वृंदावन धाम से पधारे साध्वी रचना प्रणव जी के मुखारबिंद से भागवत कथा का वाचन किया जावेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से इस अवसर पर बड़ी सं या में उपस्थित होकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने का आव्हान किया है।


खबरें और भी हैं