क्षेत्रीय
05-Jul-2022

रेहटी पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई ओबेदुल्लागंज से दो व्यक्ति सफ़ेद कार से अवैध शराब ला रहे है सूचना पर अमल करते हुए रेहटी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने टीम बना कर देलावाडी घाट पर पहुँच कर दवीस दी सफ़ेद स्विफ़्ट कार को रोक कर चेक किया तो उसमें 330प्लेन देसी शराब के क्वाटर मिले पुलिस द्वारा कार में बेठे दो युबको को गिरफ़्तार कर शराब के सम्बंध में पूछताछ की जा रही हे आरोपियों से बरामद शराब की क़ीमत कार सहित 273000 रुपए हे आरोपियों के ख़िलाफ़ अपराध क़्र 302/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम से क़ायम किया इस मामले में रेहटी टी आइ अरविंद कुमरे ,उनि दीपक सरार्टि,आरा 125 आदर्श गजभिजे,आर 557 लोकेश जाट ,आर 612 अमीन शाह ,आर 469 रामूलाल उईके सभी सराहनी भूमिका रही इनकी तत्पर्ता से आरोपियों को पकड़ा गया पुलिस अधीक्षक सीहोर ने टीम को उचित पुरस्कर्त करने की घोषणा की हे। #rehtinews #sehore #mpnews #mppolice #hindinews


खबरें और भी हैं