क्षेत्रीय
26-Mar-2021

4 पिस्टल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, लालबर्रा पुलिस को मिली बड़ी सफलता , बेरिकेट तोड़कर भाग रहे आरोपियों के पीछा कर पकड़ा रोको-टोको अभियान के अंतर्गत बगैर मास्क के घूमने वालों पर लगाया गया जुर्माना वन विभाग के उड़नदस्ता ने इमारती लकड़ी का अवैध परिवहन करने पर जप्त किया ट्रेक्टर 1 लालबर्रा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार पिस्टल जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों में वार्ड नंबर 7 बैहर चौकी निवासी शेख मोहम्मद इरशाद पिता शेख मोहम्मद शफीक 32 वर्ष व चंगेरा थाना रामपायली हाल मुकाम वार्ड नंबर 4 फ्रेण्डस कॉलोनी बालाघाट निवासी सऊद खान पिता अकबर अली खान 25 वर्ष शामिल है। इस संबंध में थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर ने जानकारी दी । 2 जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वालों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आम्बेडकर चौक बालाघाट में एसडीएम के सी बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, पुलिस एवं नगर पालिका के दल द्वारा बगैर मास्क के पाये गये लोगों से जुर्माना वसूल किया है और उन्हें मास्क का वितरण भी किया है। इस दौरान आम जन को सलाह दी गई कि वे बगैर मास्क के घर से बाहर न निकले और सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करना होगा। 3 । वन विभाग के उड़नदस्ता ने 25 मार्च को बालाघाट-सिवनी मार्ग पर ग्राम पाथरसाही में विभिन्न प्रजाति की काष्ठ का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर ट्रेक्टर को जप्त कर लिया है। विगत कई दिनों से दक्षिण (सामान्य) वनमण्डल, बालाघाट अंतर्गत वन परिक्षेत्र लालबर्रा (सामान्य) के अंतर्गत विभिन्न प्रजाती के काष्ठ का अवैध रूप से परिवहन होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। 4 सेव रिवर फाउंडेशन के माध्यम से युवाओं ने जिले की नदियों को बचाने का संकल्प लिया। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने लोगों से गर्मी के दिनों में जल की समस्या को देखते हुये जल बचाने व नदियों को स्वच्छ रखने व उनका संरक्षण करने का संदेश दिया है। इस संबंध में सेव रिवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुलसिंह बैस ने बताया कि बालाघाट की नदियों में हो रहे अवैध उत्खनन को कम किया जाये व रेत का उत्खनन केवल बालाघाट में हो रहे निर्माण के लिये ही हो अगर जिले से बाहर रेत परिवहन किया जाता है तो उसके लिये बालाघाट जिले के लोगों की एक कमेटी बनाई जाये जो निर्धारित करे कि कितनी रेत बाहर जिलों में भेजने के लिये निकाली जाये। उन्होंने कहा कि वैनगंगा नदी में गंदगी को रोकने के लिये वाटर ट्रिटमेंट प्लांट लगाया जाए जो नदी को स्वच्छ रखे। 5 किरनापुर। किरनापुर के स्थित बस स्टैंड में गुरूवार को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का आयेजन कर लोगों को जागरूक किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति बालाघाट के द्वारा जनहित में 25 मार्च को शाम ७ बजे समिति की सदस्य अनिल बोपचे, गोलू मेश्राम के द्वारा टीबी रोग का उपचार कराकर इस रोग से बचने का संदेश दिया गया। 6 वन परिक्षेत्र उत्तर लामता अन्तर्गत कक्ष क्रमांक1271वन परिक्षेत्र गुडरु से यह मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों से जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रेत माफिया राजेश पाठक के कर्मचारियों ने रात के अंधेरे में जेसीपी मशिनो से फॉरेस्ट भूमि में बड़ी संख्या में चट्टान और पेड़ों को खोद कर रोड बना लिया है । जिससे वह रेत का परिवाहन करेगा । इससे पहले रेत ठेकेदार दुवॉरा ,एक किसान के खेत से सड़क बनाकर रेत का परिवहन किया जा रहा था ,किसान ने अपनी निजी भुमि से रेत से भरे डंफर लेजाने से मना करने पर रेत ठेकेदार ने रातों रात वनभुमि से सड़क बना ली है ।सूचना पर उत्तर सामान्य वन मंडल अधिकारी के द्वारा मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


खबरें और भी हैं