1 कोविड से बचाव में प्रभावी कोविशील्ड वैक्सीन की 10 हजार डोज महाराष्ट्र और जबलपुर के बीच गायब हो गई। दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट से मैक्स हेल्थ केयर जबलपुर नाम से एक अस्पताल ने उक्त डोज खरीदा है। इसकी सूची जबलपुर के हेल्थ विभाग को मिला तो अस्पताल की खोज शुरू हुई। विभाग का दावा है कि दो दिन की खोजबीन के बाद भी इस नाम का अस्पताल पूरे शहर में कहीं नहीं मिला। अब भोपाल से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है। मप्र में कुल छह निजी अस्पतालों ने सीरम इंस्टीट्यूट से सीधे कोवीशील्ड खरीदा है। इसमें जबलपुर, भोपाल व ग्वालियर की एक-एक तो इंदौर की तीन निजी अस्पताल शामिल हैं। प्रदेश के सभी 6 निजी अस्पतालों ने कुल 43 हजार डोज खरीदी है। इसमें जबलपुर के नाम से मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने 10 हजार डोज खरीदा है। कोविशील्ड के एक वायल में 10 डोज रहता है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर शत्रुघन दाहिया के मुतािबक वैक्सीनेशन एप पर दो दिन पहले ही उन्हें मैसेज प्राप्त हुआ। इस मैसेज में जबलपुर के मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट को 10 हजार डोज आवंटित करने की जानकारी थी। इस नाम को पहली बार सुन रहा था। दो दिन तक सीएमएचओ के माध्यम से इस अस्पताल की जबलपुर में खोज की गई, पर रिकॉर्ड में इस नाम का अस्पताल नहीं मिला। इसकी सूचना भोपाल के अधिकारियों को दी गई है। 2 गोहलपुर के समता कॉलोनी में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। उक्त गिरोह काफी लंबे समय से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे और कई क्षेत्रों में अपने एजेंटों के माध्यम से नकली नोटों की खपत की गई है। आज हनुमानताल और गोहलपुर पुलिस को सूचना मिली की समता कॉलोनी में बड़ी तादात में नकली नोट बनाए जा रहे है। इसकी जानकारी सीएसपी अखिलेश गौर को लगी तो उन्होंने दोनों थाना प्रभारियों सहित टीम के साथ समता कॉलोनी में दबिश दी। जहां पर 4 लाख के नकली नोट बरामद किए गए। 3 सिविल लाइन थाना परिसर में एनएसयूआई के अध्यक्ष ने सरेआम गुंडागर्दी की। अध्यक्ष ने अपने ही संगठन के पूर्व महासचिव को लात-घूसों से पीट डाला। पुलिस वालों ने बीचबचाव की कोशिश तो की, लेकिन सख्ती से रोकने का प्रयास नहीं किया। आरोपी अध्यक्ष पुलिस के सामने ही उसे पीटता रहा। वह पुलिस द्वारा किए जा रहे चालान का विरोध गांधीगीरी से करने थाने पहुंचा था। सिविल लाइंस पुलिस ने शिकायत पर एनएसयूआइ अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एनएसयूआई छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष विजय रजक के साथ कभी कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाला पूर्व महासचिव शुक्ला नगर मदनमहल निवासी अंशुल सिंह ठाकुर को वर्तमान में संगठन से निष्कासित कर दिया गया है। सोमवार को अंशुल को पकड़ कर विजय रजक, देवेंद्र काछी और सिविल लाइंस निवासी शुभांशु कन्नौजिया सिविल लाइंस थाने पहुंचे।तीनों आरोपी अंशुल ठाकुर को सिविल लाइंस थाना परिसर में ही लात-घूंसों से मारने-पीटने लगे। एक पुलिस वाला दौड़ा तो विजय रजक ने उसे डांट कर रोक दिया। शोर-शराब सुनकर अंदर बैठे और स्टाफ पहुंच गए। अंशुल को तीनों आरोपियों के कब्जे से छुड़ाकर अंदर ले गए। बाजवूद अध्यक्ष की सीनाजोरी कि वह भी पुलिस वालों के पीछे-पीछे अंदर तक चला गया। 4 संस्कारधानी का मौसम आज दोपहर में अचानक बदल गया। काले बादल एकदम से उमडने घुमडने लगे और तेज बरसात शुरू हो गई। इस दौरान तेज हवायें भी चलीं। करीब डेढ़ घंटा तक तेज रफ्तार से बरसात होती रहीं। शाम तक आसमान में काले बादल छाये रहे। मौसम विभाग ने इस संबंध में बताया कि यह सब प्री मानसून की शुरू आत माना जा सकता है। ग्रामीण में इलाकों भी तेज हवाओं के साथ पानी बरसा। 4 अपनी विभिन्न भागों को लेकर हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर्स ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ लंबी चली बातचीत के बाद हड़ताल खत्म कर दी... इसके बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में शुरू हुई सुनवाई में दोनों पक्षों ने अपनी सहमति संबंधी जानकारी हाईकोर्ट को दी..... हाईकोर्ट ने दोनों ही पक्षों के जवाब को लिखित रूप से देने के लिए कहा.... इसके बाद जूनियर डॉक्टर ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कामकाज शुरू कर दिया..... 5 सीवर लाइन के काम में बरती जा रही लापरवाही जिसका शिकार हुआ एक बच्चा 5 साल की बच्चे के ऊपर एक युवक ने चढ़ाई बाइक आधारताल स्थित कटरा खेरमाई मंदिर के पास सीवर पाइप लाइन का काम विगत 3 माह से चल रहा है जिसके चलते वार्ड की सारी रोड़ें खुद दी गई है वही आज शाम एक युवक ने गाड़ी निकालने के चक्कर में बच्ची को रोक दिया क्योंकि किसी प्रकार की कोई भी बैरी चैटिंग नहीं थी जिससे वह युवक आगे गुस्सा ही चला गया और गाड़ी निकालने के चक्कर में बच्चा सामने आने पर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी जिसमें बच्चे का पैर फैक्चर हो गया मौके से वाहन चालक फरार हो गया 6 पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने जिले में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को कंट्रोल रूम में पुरस्कृत किया है। पिछले दिनों रोड पर पड़ी मिली धन राशि को ईमानदारी के साथ वापस लौटाने वाले और बरगी में चोरों की एक गैंग को पकडने वाले पुलिसकर्मियों का सोमवार को सम्मान किया गया। 28 मई को थाना बेलबाग अंतर्गत घमापुर चैक पर वाहन चैकिंग के दौरान एक पॉलीथीन बैग पड़ा हुआ मिला, जिसमें नगद 10 हजार रुपए और बैंक की 2 पासबुक रखी हुई थी। 7 बरेला थाना अंतर्गत ग्राम हिनौतिया में करीब 75 साल के एक रिटायर्ड वृद्ध कर्मचारी को देर रात ग्राम के शिवमंदिर स्थित मंच के पास धारदार हथियार से दनादन वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गांव की सभी दुकानें बंद है और लोग घरों में दुबके हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 8 शहर में अनलॉक के बाद शातिर चोरों का दुस्साहश अब पुलिस को चुनौती दे रहा है, जिसके चलते महकमें के आला अधिकारी पशोपेश में है। बीती रात घमापुर के कांचघर स्थित 6 दुकानों के एक-साथ ताले तोड़कर शातिर चोर नगदी और दुकानों का माल लेकर रफूचक्कर हो गए। इस घटना के बाद पुलिस और जीसीएफ की कार्यप्रणाली कटघरे में है। वहीं क्षेत्र में चोरी की घटना के बाद हड़कंप की स्थिति है। 9 मदनमहल थाना अंतर्गत शिवनगर में अलसुबह एक महिला ने आत्महत्या कर मौत हो गले लगा लिया। परिजनों का आरोप है कि पति ने पीडि़ता से रातभर मारपीट कर सो गया, जिसके बाद सुबह पत्नी ने किचिनि में फांसी लगाकर, बेदर्द मौत को गले लगा लिया। वहीं परिजनों का आरोप है कि आरोपी पति ने ही अपनी पत्नी को मारकर, फंदे पर लटका दिया है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।