क्षेत्रीय
30-Mar-2021

फिर से घर बैठे ओपन बुक से होगी स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं को कोरोना की वजह से एक बार फिर ओपन बुक परीक्षा में तब्दील कर दिया गया है। शासन ने इस संबंध में निर्णय लिया है। बीते साल की तर्ज पर ही स्नातक प्रथम और द्वितीय तथा स्नातकोत्तर प्रथम,तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा घर बैठे विद्यार्थी दे पाएंगे। ओपन बुक एग्जाम को लेकर लगातार विद्यार्थी सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद शासन ने यह निर्णय लिया। ओपन बुक परीक्षा जून में होगी। वहीं स्नातकोत्तर और स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं मई माह में परम्परागत ढंग से आयोजित की जाएगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी धीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने निर्णय लिया है। जबलपुर, 29 मार्च। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जबलपुर पहुंच कर आज स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के मुख्य अभियंता के. के. प्रभाकर और शिफ्ट ड्यूटी अभियंताओं से सेंटर की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। मुख्य अभियंता ने उन्हें विद्युत उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन और इसमें लोड डिस्पैच सेंटर की भूमिका के संबंध में अवगत कराया। ऊर्जा मंत्री ने लाइव रूप से प्रदेश के विद्युत सिस्टम को समझा। श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपस्थित अभियंताओं से उनके कार्य व कठिनाइयों की जानकारी भी ली। ऊर्जा मंत्री इसके पश्चात रानी अबंतीबाई जल विद्युत गृह बरगी के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए। जबलपुर के ओमती थाना अंतर्गत विनीत टॉकीज के पास कल शाम बाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सफेद रंग की स्कोर्पियो को रोककर चेकिंग के लिए कहा तो आरोपी ने पुलिस को धौश दिखाते हुए चेकिंग कराने में आनाकानी करने लगा। लेकिन जब पुलिस गाड़ी की चेकिंग करने लगी तो युवक बौखला गया और पुलिस पुलिसकर्मियों को रौब झाड़ते हुए गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करते हुए भागने लगा। गनीमत रही कि आरोपी द्वारा पुलिस को कुचलने की गई कोशिश में किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। जबलपुर वैक्सीन लगवाने के चंद दिनों बाद ही जेल में निकला कोरोना पॉजिटिव केस,मचा हड़कंप,मध्यप्रदेश के सबसे बड़े जेल में निकला कोरोना पॉजिटिव केस, कुछ दिन पहले ही जेल में करवाया गया था वेक्सीनेशन, मध्यप्रदेश के सबसे बडे नेताजी सुभाषचंद्र केंद्रीय जेल में आज एक विचाराधीन बंदी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है, जिसके बाद से जेल में हड़कंच मच गया है हालांकि कोरोना लक्षण पाए जाने के बाद बंदी को तुरन्त ही उस कैदी को आइसोलेशन में रखा गया है साथ ही मेडिकल की टीम को इसकी जानकारी दी गई है.......जानकारी के मुताबिक हाल ही के दिनों में मदनमहल थानातंगर्त एक युवक को छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था,आज जब जेल में उस युवक को सर्दी खाँसी हुई तो उसका टेस्ट करवाया गया जहाँ उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव पाई गई......इस मामले में मदन महल पुलिस ने बताया कि जेल से सूचना मिली है कि छेड़खानी के मामले में जो कैदी जेल पहुंचा था वह पॉजीटिव पाया गया है वह बंदी कोरोना पॉजीटिव है यह जानकारी जब जेल में लगी तो हड़कंप मच गया....अब जेल प्रबंधन यह पता करने में जुटा है कि संबंधित आरोपी को लेकर कौन आया था और वह जेल के अंदर किस-किस पास मिलने गया था, संपर्क रखने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट भी करवाया जाएगा..... गली-गली घूमे पेट्रोलिंग वाहन होली पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रखने हुड़दंग करने वालों पर सख्ती बरती गई। इसके लिए शनिवार की रात से ही पुलिस एक्शन मोड में नजर आई और यह व्यवस्था सोमवार तक सड़कों पर नजर आई। इस दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग टीमें गली-गली पेट्रोलिंग करती रही, वहीं सड़कों पर सख्त पहरा रहा और वाहनों की चैकिंग की गई। होली पर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा बताया गया कि होलिका दहन के एक दिन पहले शनिवार की रात से ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। वहीं जिले में करीब साढ़े 5 सौ वाहनों से पेट्रोलिंग की गई। इसमें पुलिस के साढ़े 3 सौ वाहन होंगे और दो सौ वाहनों का अधिग्रहण किया गया था। इस दौरान पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा सशस्त्र पुलिस बल, स्पेशल टास्क फोर्स, होमगार्ड व अश्वारोही दल को मिलाकर करीब 4 हजार की तैनात रहे। अकेले जबलपुर से 100 एमएलडी हर दिन गंदा पानी नर्मदा में मिल रहा साफ और स्वच्छ नर्मदा बनाने का दम भरने वाले नेता सिर्फ जुबानी नारे बुलंद कर रहे हैं। हकीकत में नर्मदा को साफ रखने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं नजर आ रहे हैं। पिछले 15 साल नालों को नर्मदा में मिलने से रोकने के खूब दावे हुए लेकिन नतीजा निराश करने वाला रहा। जबकि जो भी नगर सत्ता में बैठा वो सारे नर्मदा भक्त थे। हर दिन शहर से 100 एमएलडी पानी रोज नालों के जरिए नर्मदा में पहुंच रहा है। इतने समय में महज 50.55 एमएलडी पानी को ही रोकने का इंतजाम हुआ। इधर नगर निगम का दावा है कि 100 फीसद गंदा पानी रोकने के लिए 3 साल का वक्त लगेगा, क्योंकि ये तभी मुमकिन है जबकि सीवरेज सिस्टम बनकर तैयार होगा। रानी दुर्गावती के नाम पर हो जबलपुर एयरपोर्ट का नाम लोकसभा मुख्य सचेतक सांसद राकेश सिंह ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी से दिल्ली में भेंट कर जबलपुर एयरपोर्ट से जुड़ी विभिन्न मांगों पर चर्चा की। उन्होंने एयरपोर्ट का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर करने तथा एयरपोर्ट विस्तार कार्य मे गति देने तथा अन्य यात्री सुविधाओं को बढ़ाने हेतु पत्र सौंपा।सांसद ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से भेंट कर बताया कि जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर करने हेतु अग्रिम कार्रवाई करें और उन्हें बताया कि इस हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी पत्र दिया है। 100 करोड़ रादुविवि करेगा खर्च रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय सालाना 77 करोड़ रुपये कमाएगा लेकिन खर्च 100 करोड़ रुपये का होगा। कार्यपरिषद की बैठक में बजट पारित हुआ। करीब 23 करोड़ रुपये घाटे के बजट में कई अहम योजनाओं को शामिल किया गया है। विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण होने की वजह से आनलाइन बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से बजट पर चर्चा हुई। कुलपति प्रो.कपिलदेव मिश्र की अध्यक्षता एवं वित्त नियंत्रक रेहित सिंह कौशल की उपस्थिति में कार्यपरिषद की बैठक ऑनलाइन हुई। बजट में शोध को बढ़ावा देने के लिए लघु शोध परियोजनाओं के लिए 30 लाख रुपये का नया प्रावधान किया गया है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिक्योरिटी गार्ड को आउटसोर्सिंग करने के लिए 30 लाख का प्रावधान रखा गया है। कोर्ट में डायरी पेश करने के लिए आरक्षक ने मांगे 300 रुपये मारपीट के प्रकरण की केस डायरी कोर्ट में पेश करने के बदले पुलिस आरक्षक ने 300 रुपये की मांग की। जिस व्यक्ति से वह पैसे की मांग कर रहा था उसके साथी ने मोबाइल पर घटना का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में नजर आ रहा आरक्षक शहपुरा थाना में पदस्थ है। उसकी ड्यूटी पाटन कोर्ट में लगाई गई है। वायरल वीडियो में फरियादी उससे 50 रुपये लेकर डायरी पेश करने के लिए कहता नजर आ रहा है। परंतु आरक्षक यह बोलते हुए कि फोटो कापी में काफी खर्च हो जाता है इसलिए वह 300 रुपये से कम नहीं कर पाएगा।


खबरें और भी हैं