1 कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है एक पखवाड़े में 250 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके है .. जानकारी के अनुसार शनिवार को 22 ,रविवार को 25 और सोमवार को भी 22 संक्रमित मिले हैं.. लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया .. अभी तक केवल गोले बनाने एवं लोगों को चेतावनी देने के अलावा कोई व्यवस्था नहीं की गई है.. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश आने वाले लोगों को 7 दिन तक कोरनटाइन करने के आदेश दिए गए लेकिन जिले में ऐसी व्यवस्था के लिए अभी तक आदेश जारी नहीं हुए। 2 कुसमेली कृषि उपज मंडी में सौंदर्यीकरण में लाखों खर्च किए जाते हैं, साफ सफाई के नाम पर भी खर्च होता है.. लेकिन.. मंडी परिसर में स्थापित की गई मेजर अमित ठेंगे की मूर्ति के आसपास, गंदगी पसरी रहती है। यहां तक कि 15 अगस्त और 26 जनवरी को उन्हे श्रृद्धांजलि एवं सलामी देने के दौरान भी सफाई नहीं की जाती । यूं तो मंडी कार्यालय के सामने सौंदर्यीकरण के सामने लाखों खर्च किए जाते हैं लेकिन मेजर अमित ठेंगे क ी मूर्ति के आसपास फैल चुकी झाडियों को हटवाने के लिए मंडी के पास शायद फंड नहीं है। हालात इतने बदतर है कि मूर्ति के ठीक पीछे लोग खड़े होकर यूरिनल भी करते हैं 3 निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा आज खजरी रोड स्थित एसबीआई बैंक के सामने 2 दिवसीय हड़ताल की जा रही है। बैंक कर्मचारियों ने कहा की यदि सरकार ने निजीकरण का फैसला वापस नही लिया तो 2 दिवसीय हड़ताल आगे भी बढ़ सकती है, और अनिश्चितकालीन हड़ताल भी हो सकती है...आपको बता दें कि बैंकों की हड़ताल के कारण कृषि उपज मंडी का काम आज पूरे दिन प्रभावित रहा किसानों को भुगतान देने में काफी परेशानी आई जिसके कारण छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने मंगलवार 16 मार्च को मंडी का कामकाज बंद रखने का निर्णय लिया है.. 4 मुस्लिम धर्मग्रंथ कुरान की 26 आयतें बदलने की बात कहने वाले उत्तरप्रदेश के वसीम के खिलाफ छिन्दवाड़ा मुस्लिम समाज के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम पर आज ज्ञापन सौंपा है और वसीम को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की माँग की । 5 छोटा तलाब में एक व्यक्ति का शव मिलने से छेत्र में सनसनी फैल गई। आज सुबह छोटा तालाब में उस समय हड़कम्प मच गया जब तालाब में स्थानीय अली नगर निवासी जावेद खान का शव मिला। जावेद खान अपने घर से पिछले 3 दिनों से लापता था । कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं बताया कि मृतक ने खुदकुशी किया है या और कोई वजह यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा।श् 6 जनपद, महिला बाल विकास और नगर पालिका के संयुक्त योजना के अंतर्गत बनने वाले आंगनवाड़ी भवन का काम राशि मिलने के बाद भी बन्द है, जुन्नारदेव में वार्ड नम्बर 10 में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड विगत 6 महीनों से बन रहा है द्य जिसका स्लैब ढलाई के बाद निर्माण कार्य बंद हो चुका है सठेकेदार ने बताया बिल भुगतान नहीं होने के कारण काम बंद कर दिया है द्य इस वार्ड की आंगनवाड़ी वार्ड 3 में संचालित हो रही है जिससे क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं को असुविधा होती है द्य 7 एन एस यू आई सौसर राष्ट्रपति के नाम का तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए लखनऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाला शिया बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ कॉरवाई की मांग की है। 8 स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत एनएसएस स्वयंसेवकों व एनसीसी कैडेट्स ने मिलकर साइकिल रैली निकाली गई। महाविद्यालय से रैली चलकर रानी दुर्गावती चैक खजरी से होते हुए अमित ठेंगे चैक पहुंचे इसके बाद फव्वारा चैक गांधी की प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर माल्यार्पण किया और इसके साथ ही आजादी के महोत्सव को बडे़ धूम-धाम से मनाया गया व रैली का समापन किया गया। 9 बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशी राम की 88वी जयंती के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पंचशील कॉलोनी में जिला स्तरीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । 10 सतपुड़ा विधि महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष सात दिवसीय आवासीय शिविर का समापन गोद ग्राम सोनाखार बस्ती में रविवार को सम्पन्न हुआ।यहां शिविर नवाचारी शिविर रहा जिसमें प्रतिदिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवकों ने रासेयो उद्देश्य के भाती सभी समाजसेवी कार्य संपादित किए 11 दमुआ पुलिस थाना मे प्रधान आरक्षक के पद पर रहकर सेवा देने वाले अखिलेश तिवारी, प्रताप डैहरिया,महेश धुर्वे को हवलदार से सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलने पर कन्हान प्रेस क्लब दमुआ में उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में नगर निरीक्षक धर्मेद कुशराम सहित सभी थाना स्टाफ के पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। 12 जिला अस्पताल में आज भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू , पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश पोफ्ली ने कोरोना कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। कंट्रोल रूम से लोगों को 1 मिनट के अंदर कोरोना वैक्सीन के संबंध में लोगों को जानकारी मिल सकेगी। 13 आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सोमवार को शासकीय नवीन जवाहर बालक उच्चतर माध्यमिक शाला छिंदवाड़ा में संस्था प्राचार्य दिलीप ढोके की अध्यक्षता और मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद विनोद तिवारी संस्था की शिक्षिका मंगरूकर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी मुरलीधर राव के उपस्थिति में आयोजित हुआ। 14 जिला प्रशासन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के अंतर्गत आज जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ सुमन ने प्रत्येक विभागों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बैठक में जिला पंचायत सीईओ सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 15 शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9 से लेकर 12 तक की परीक्षाओं की पूर्व तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्यालय को शिफ्टों में बांट दिया गया है जिसमें दूसरी शिफ्ट 2 बजे से आने वाले बच्चों के हाथों को सैनिटाइज करके उनके तापमान को मापने के बाद कक्षा में प्रवेश दिया जा रहा है।