क्षेत्रीय
25-Jan-2021

1 गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह प्रतिवर्षानुसार 26 जनवरी को गरिमामय रूप से स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि 26 जनवरी के पल-प्रतिपल के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि का आगमन सुबह 8 बजकर 58 मिनिट पर होगा और वे सुबह 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं सलामी लेने के बाद परेड का निरीक्षण करेंगे। मुख्य अतिथि प्रातरू 9रू15 बजे से 9रू35 बजे तक प्रदेश के मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेंगे तथा प्रातरू 9रू35 से 9रू45 बजे तक हर्ष फायर और मार्च पास्ट व प्रातरू 9रू45 से 10रू40 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 2 पहले सिर्फ 500 रुपये में एडमिशन करवाया और अब बिन कोई व्यवस्था के कॉलेज प्रबंधन पूरी फीस माँग रहा है। दरअसल आज गल्र्स कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज द्वारा पूरी फीस मागे जाने के विरोध में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा। उंन्होने बताया कि प्रबन्धन पूरे साल क्लास लगाए बिना ही सभी प्रकार की फीस की डिमांड छात्राओं से कर रहा है। 3 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस द्वारा पेंच थर्मल पावर परियोजना के कार्य शुरू होने में हो रही देरी को लेकर ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अमित सक्सेना के नेतृत्व में खजरी के खेल मैदान की प्लाटिंग एवं गारमेंट पार्क की स्थापना के संबंध में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। 4 जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने छग की राज्यपाल अनुसुईया उईके से छिन्दवाडा से बिलासपुर ट्रेन की मांग की। जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि छिन्दवाडा इतवारी आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण हो चुका है यदि छत्तीसगढ एक्सप्रेस का संचालन वाया आमला ,छिन्दवाडा,इतवारी होकर किया जाता है तो छिन्दवाडा और आसपास के जिलो की जनता को सीधे बिलासपुर रायपुर की ट्रेन मिल जायेगी । मांग का आवेदन जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर द्वारा आज राज्यपाल अनुसुईया उईके को दिया गया। इस अवसर पर जोनल सदस्य के साथ नगरनिगम सभापति अभिलाष गौहर चांद भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर कामेन्द्र ठाकुर, नितिन जैन श्रद्धा नेमा उपस्थित थी। 5 11 वे मतदाता दिवस के अवसर पर, कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरव कुमार सुमन द्वारा मतदान की उपयोगिता बताते हुए संदेश वाचन किया गया एवं शपथ दिलाई गई नवनिर्वाचित मतदाताओं को मतदाता कार्ड वितरित किए गए एवं मतदान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 6 जुन्नारदेव में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत कन्हान वेलफेयर हॉस्पिटल एवं शासकीय सामुदायिक केंद्र जुन्नारदेव में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हुआ द्य जिसमें एएनएम सीबी खान के द्वारा स्वास्थ्य कर्मी किरण को टीका लगाया गया द्य  इस अवसर पर एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आरआर सिंह, डॉ रविंद्र बाथम डॉक्टर  अख्तर ,डॉ बसु कन्हान  हॉस्पिटल  टीकाकरण प्रभारी एसपी ढंडोरे आदि उपस्थित रहे ।शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा बम स्क्वाड के साथ जांच की गई। स्क्वाड ने आज सभी होटल ढाबा एवं संदिग्ध क्षेत्रों में निरीक्षण किया । उससे पहले कलेक्टर सभाकक्ष सहित पूरे परिसर में स्नीफर डॉग को लेकर बम स्क्वाड ने जांच किया। 7 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में जिला क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंडियन ऑयल टी 20क्रिकेट टूर्नामेंट में आज जूनियर वर्ग के सेमीफाइनल में लाल बहादुर शास्त्री क्लब दिल्ली ने प्लेटो क्लब छिन्दवाड़ा को 31 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकि सीनियर वर्ग में मेरठ ने एम पी स्टेट क्रिकेट एकेडमी शिवपुरी ग्वालियर को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया 8 छिंदवाड़ा की लोक संस्कृति पर केंद्रित गोंडवाना आर्ट गैलरी के चैथे दिन के के एफ ऑफिस में आज बजे सीईओ जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश पहुचे। उन्होंने आर्टिस्टों द्वारा जनजाति विशेष रंगोली,हाइपर रियालिस्टिक जनजाति पोट्रेट,मेहंदी से बने जनजाति आधारित आभूषण,मिट्टी से बने आदिवासी चेहरे,गोंड पेंटिंग्स का अवलोकन किया। कलाकार रजत गढेवाल, श्रेष्ठ अलडक, खुशी गुप्ता,प्रियंका भावरकर,वीणा विश्वकर्मा,आयुष आसोलकर,सुमेधा जोशी को प्रोत्साहित करते हुए गजेंद्र सिंह नागेश ने कहा कि ऐसे प्रयास सराहनीय है । 9 आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर आज गुलाबी गैंग कलेक्ट्रेट पहुंचकर नियमितीकरण की मांग करते हुए वेतन विसंगति को लेकर ज्ञापन सौंपा। 10 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बोहनाखैरी के ओजस ईको क्लब के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्थानीय परिसर मे मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक वन वृत छिंदवाड़ा के के भारद्वाज एवं पर्यावरण विद श्यामल राव, प्राचार्य भरत सोनी, शिक्षक प्रवीण डबली सहित क्लब के छात्रो की उपस्थिति मे वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर वनसंरक्षक भारद्वाज ने बच्चों से कहा की पोधारोपण के साथ हमे उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी लेकर पालन पोषण भी करने की अपील की हे। हमे लगे हुए पोधो की सुरक्षा अपनी बेटी की तरह करे । 11 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सुबह साढ़े 7 बजे कुसमेली मंडी परिसर में भारसाधक अधिकारी एवम एसडीएम अतुल सिंहः द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण एवं वंदन किया जाएगा । छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि सुबह 8 बजे गांधी गंज स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में भी ध्वजारोहण किया जाएगा। उंन्होने सभी व्यापारी से निवेदन है की उक्त कार्यक्रम में उपस्थित हो राष्ट्रध्वज का सम्मान करें । 12 अभियोजन कार्यालय में समस्त अभियोजन अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा मतदाता शपथ ली गई।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला अभियोजन कार्यालय छिन्दवाडा में पदस्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में जिला अभियेाजन अधिकारी समीर कुमार पाठक के द्वारा शपथ दिलाई गई। शपथ के दौरान समस्त् तहसील सहायक जिला अभियोजन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियो एवं कर्मचारियो के द्वारा भी शपथ ग्रहण की गई। 13 कोयला चोरी के आरोपी को न्यायालय ने डेढ़ साल के कारावास से दण्डित किया है । न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी परासिया द्वारा प्रकरण थाना परासिया के आरोपी मंजू यादव पिता फूलचंद यादव उम्र 21 वर्ष, निवासी हरनभाटा थाना परासिया, जिला छिंदवाड़ा को धारा 379 में दोषी सिद्ध होने के बाद 1 वर्ष 6 माह के कारावास से दंडित किया। प्रकरण में मध्यप्रदेश शासन की ओर से पैरवी करते हुए सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी मोहित नामदेव ने बताया कि घटना 20 जनवरी 2013 की थी। जिसमें आरोपी के द्वारा 4 टन कोयला ट्रेक्टर से चोरी किया गया था। 14 सोमवार को शहर के वार्ड नंबर 29 में आधार कार्ड का शिविर संपन्न हुआ, शिविर में छेत्र के युवा कांग्रेस नेता समाजसेवी राहुल मालवीय सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, यहा कुल 90 नागरिकों का आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमे से 42 नागरिकों का आधार कार्ड बना एवं 30 लोगों का कार्ड अपडेट किया गया,


खबरें और भी हैं