क्षेत्रीय
06-May-2022

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के व्यौहारी न्यायालय परिसर में एक अधिवक्ता ने युवती के साथ दौड़ा दौड़ा कर मारपीट की। इसका वीडियो वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार व्यौहारी के भगवान सिंह ठाकुर एडवोकेट ने गुरुवार को व्यौहारी न्यायालय प्रांगण में भारी भीड़ के बीच लड़की के साथ मारपीट किया है। युवती का नाम भारती पटेल है उसकी उम्र 20 वर्ष है और वह ग्राम ढोंढा की निवासी है। न्यायालय परिसर के लोगों का कहना है कि वह बेसहारा लड़की है जो किसी काम से अधिवक्ता के यहां आई थी और अचानक मारपीट होने लगी ।


खबरें और भी हैं