1 जबलपुर जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर गोसलपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो दिन से लापता 12 वर्षीय बालक की मान मंदिर के पीछे छत-विक्षत हालत में शव मिला। बालक के शव को चार कुत्ते नोंच खा रहे थे। बालक की हत्या कर वहां शव फेंके जाने की बात कही जा रही है। दो दिन से परिवार बेटे की तलाश में परेशान था। रविवार रात 10 बजे शव मिलने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। देर रात एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी शिवेश सिंह बघेल और एफएसएल टीम भी पहुंची थी। 2 प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने आज जिला अस्पताल जबलपुर के बच्चा वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से वीडियो कॉल के जरिये बातचीत की और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में उनसे फीडबैक लिया । डॉ चौधरी ने मरीजों और उनके परिजनों को वीडियो कॉल की शुरुआत में अपना परिचय दिया । साथ ही उनसे अस्पताल की व्यवस्थाओं और उपचार की सुविधाओं के बारे में खुलकर अपनी बात उनके समक्ष रखने कहा । लोक स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से उनकी कुशल क्षेम पूछी तथा उनके शीघ्र होने की कामना की । 3 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा से पुलिस कुछ खास नहीं उगलवा पाई है. पुलिस की सुई मोखा के मोबाइल फोन पर आकर अटक गई है क्योंकि अभी भी पुलिस को मोखा का मोबाइल फोन नहीं मिल पाया है. अब चर्चा तो यह भी कि नकली रेमडेसिविर मामले में मोखा के कुछ राजदार भी है जिनके बारे में मोखा ने अभी तक मुंह नहीं खोला है. 4 पुलिस का काम केवल अपराध पर नियंत्रण नहीं रखना है बल्कि क्षेत्र जनसेवा के भाव से लोगों की मुश्किलों को दूर करना भी है और इसी बात का संदेश देते हुए रांझी थाना पुलिस ने कोरोना की मार झेल रहे गरीब तबके के परिवारों को राहत पहुंचाई है 5 कोरोना संक्रमण के चलते लगें लॉक डाउन ने आम जन की कमर तोड़ दी है,राज्य सरकार के मदद के दावे भी पूरी तरह से खोखले निकल रहे है,आलम ये है कि कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉक डाउन ने लोगो को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है,जबलपुर के नया मोहल्ला में रहने वाले एक युवक ने लगे लॉक डाउन में अपने काम के प्रभावित होने और घर की माली हालत खराब होने के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 6 डेढ़ माह से अधिक अवधि से बंद अंतरराज्यीय बस सेवाओं के शुरू होने के परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह के संकेत के बाद इनके 1 जून के अनलॉक के बाद प्रारंभ होने की संभावनाएं बढ़ी हैं। हालाकि इस संबंध में अभी तक किसी तरह के आदेश तो परिवहन विभाग को नहीं मिले हैं,मगर मंत्री के संकेत के बाद संभावना जताई जा रही है कि जून के पहले सप्ताह के बाद इसे अमल में लाया जा सकता है। 7 शहर के सूपाताल तालाब में अचानक सैंकड़ों मछलियों की मौत ने लोगों को अचरज में डाल दिया है। रविवार से यह क्रम लगातार जारी है। मरी हुई मछलियों का तालाब किनारे ढेर लगता जा रहा है। रविवार को मरी हुई मछलियों को अलग किया गया था, लेकिन सोमवार सुबह फिर वही स्थिति बन गई। वहीं तालाब में बजबजाती गंदगी साफ देखी जा सकती है। 8 जबलपुर की ओमती थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि छोटी खेरमाई मंदिर के पास एक व्यक्ति के मकान के अंदर जुए की महफि़ल सजी हुई है, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को जुए की महफि़ल में दो लोग आपस में जुआ खेलते हुए मिले। और इसी कार्यवाही के दौरान पुलिस को शहर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र का मोस्ट वांटेड 5000 रुपये का इनामी बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अर्पण सोनकर नाम का पकड़ा गया आरोपी अपहरण ओर फिरौती के मामले में बीते कई महीनों से फरार चल रहा था। 9 लॉकडाउन में परिवहन की परेशानी के साथ ही पिछले दिनों दो चक्रवाती तूफानों के कारण समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का शेड्यूल प्रभावित हुआ, लेकिन तिथि बढऩे के बाद खरीदी पर इसका कोई खास असर नहीं दिखा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की 6 तहसीलों में हुई खरीदी में पाटन मेें सबसे अधिक और कुंडम में सबसे कम गेहूं खरीदा गया। इन सभी तहसीलों में अब तक कुल 42036 किसानों से 45 लाख क्विंटल से ज्यादा गेहूं का उपार्जन किया गया। 10 59 साल उम्र और नौकरी के 29 साल बाद किसी को अपनी जन्मतिथि बदलवाने की सुध आए, तो क्या कहेंगे? दरअसल, अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में रहने वाले सीएसपी ओमती ने विभाग को अपनी नई जन्मतिथि के बारे में आवेदन देकर अवगत कराया है। दावा किया है कि नरसिंहपुर कलेक्टर कार्यालय के जन्म पंजीयन रजिस्टर में उनकी जन्म तारीख का वर्ष 1964 दर्ज है। 11 जबलपुर के एक गांव में दबंगों ने एक युवक और उसके दोस्त की जमकर पिटाई की। युवकों से थूक चटवाया। बाल काट दिए और जूतों की माल पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान दबंग उन्हें लात-घूंसों से पीटते रहे। युवक का दोष सिर्फ इतना था कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को मोबाइल गिफ्ट दिया था। वह दूसरी जाति की थी। घटना जिले के चरगवां क्षेत्र के दामन खमरिया गांव की है।मोबाइल की जानकारी युवती के परिजनों को लगी, तो उन्होंने युवक और उसके दोस्त का सिर मुंडवाया और जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया।