क्षेत्रीय
20-Mar-2021

1 कोरोनॉ संक्रमण से बचाव के लिए आज कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने प्रेस वार्ता आयोजित कर लोगों को वैक्सीनेशन से लेकर संक्रमण सेबचाव के सभी प्राथमिक उपायों को करने की अपील की है।उंन्होने मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ रात्रि कालीन बंद एवं रविवार को व्यापारियों के द्वारा बंद का समर्थन करने का आह्वान किया है। 2 जिला खनिज विभाग के द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर गठित किए गए दो दलों ने आज जिले भर की सड़को को खंगाल डाला। खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव एवं स्वाति ठाकुर निरीक्षक के दल द्वारा द्वारा मशीन से उत्खनन की शिकायत मिलने पर सौसर के अंतर्गत सावंगा रेत खदान से एक पोकलेन मशीन को पकड़ा। वही बगैर रॉयल्टी गिट्टी एवम रेत का परिवहन करते हुए तिनखेड़ा एवम सावंगा में दो डंपर पकड़ाए। दूसरे दल में शामिल खनिज अधिकारी मनीष पालेवार एवं निरीक्षक महेश नागपुरे द्वारा अमरवाड़ा हर्रई क्षेत्रों में सघन निरीक्षण किया गया जिसमें अमरवाड़ा रोड पर रेत के अवैध परिवहन में एक ट्रैक्टर अमरवाड़ा में गिट्टी के परिवहन में संलिप्त 2 डंपर एवं हर्रई में रेत के एक ट्रेक्टर को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा। 3 वर्तमान प्रदेष सरकार के नुमाइन्दो द्वारा ठीक एक वर्ष पूर्व 20 मार्च को प्रदेष की कमलनाथ सरकार को षडयंत्र पूर्वक हटाने और लोकतंत्र की हत्या करने का पुरजोर विरोध करते हुये आज स्थानीय राजीव भवन में काग्रेस ने लोकतंत्र का सम्मान करते हुये भाजपा की लोकतंत्र विरोधी नीतियो का विरोध कर काला दिवस मनाया। कांग्रेस संगठन द्वारा इस अवसर पर तिरंगा रैली का भी आयोजन किया गया था परन्तु नगर व जिले में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को ध्यान में रखते हुये सांसद नकुलनाथ एवं प्रदेष कांग्रस अध्यक्ष कमलनाथ के दिषा निर्देषों का पालन करते हुये कांग्रेस ने अपनी तिरंगा यात्रा रद्द की प्रतिकात्मक तौर कांग्रेस के निर्धारित सदस्यों ने मोटर सायकल से रवाना होकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, राष्ट्रनेत्री इंदिरा गांधी व संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। 4 छिन्दवाड़ा से चैरई तक कमिश्नर आफ सेफ्टी के द्वारा सीआरएस आज किया गया। आज दोपहर 2 बजे रेल्वे सीआरएस के अधिकारियों द्वारा छिंदवाड़ा से चैरई तक 14 बोगी की ट्रेन से छिंदवाड़ा से चैरई रवाना हुये।बाद में शाम 4 बजे चैरई से छिन्दवाड़ा स्पीड ट्रायल हुआ। बता दे कि स्पीड ट्रायल के बाद सीआरएस की रिपोर्ट आने के बाद ही ट्रेन के चलने की स्थिति स्प्ष्ट होगी। 5 मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के मोती अब देश-विदेश में चमकेंगे। जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से सम्बध कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगाव छिंदवाड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम प्रमुख डा सुरेन्द्र पन्नासे के मार्गदर्शन में केन्द्र की महिला वैज्ञानिक चंचल भार्गव के प्रयासों से सीपियों मे मोती के बीज डालकर प्राकृतिक तरीके से ताजे पानी मे मोती खेती की शल्य क्रिया का काम जारी है। 15 से 18 महीनों सीपियों से मोती बनने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और फिर ये मोती बाजार में भेजे जा सकेंगे। 6 आयुष्मान कार्ड बनने के फायदे नजर आने लगे। हाल में ही एक ग्राम पंचायत नवेगांव की महिला के पैर का ऑपरेशन हुआ जिसमें उसके पास आयुष्मान कार्ड होने के कारण उसे लगने वाले 75000 रुपये नही लगे। 7 जुन्नारदेव की विभिन्न पंचायतो के 60 साल से अधिक नागरिकों को वैक्सीन निरूशुल्क लगाया जा रहा है । आज ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में 94 महिला पुरुषों को  शासकीय सामुदायिक केंद्र की सिस्टर फरीन द्वारा लगवाई गई। 8 फाल्गुन शुक्ल अष्टमी रविवार 21 मार्च से सकल जैन समाज के साथ श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन आत्म शुद्धि एवं धर्माराधना का अनादि निधन शाश्वत पर्व अष्टान्हिका मनावेगा।महापर्व की मंगल बेला पर श्री आदिनाथ जिनालय गोल गंज में भक्ति भाव पूर्वक मंगल कलश की स्थापना की गई और चन्द्रप्रभ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया। 9 आजादी का अमृत महोत्सवष् कार्यक्रम के अंतर्गत आज डेनियलसन डिग्री कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें भाषण का शीर्षक ष्आज़ादी के गुमनाम वीरों एवं स्वतंत्रता सेनानीष् रखा गया द्यमहाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर स्मृति हाबिल के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ , । 10 जुन्नारदेव के डूंगरिया छेत्र में आंधी तूफान से बाजार क्षेत्र में लगे पंडाल को हवा में उखाड़ फेंक दिया द्ययहां पर भागवत प्रवचन का आयोजन हो रहा था द्य तेज हवाओं के दौरान भक्तगण पंडाल से बाहर खड़े हो गए अचानक ही संपूर्ण टेंट धाराशाही हो गया द्यपर्दे फट गए द्यगनीमत की बात यह थी किसी को कोई चोट नहीं आई। 11 जुन्नारदेव विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत  मालीसगनिया की  सडक का निर्माण नहीं किये जाने से  ग्राम वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि  सडक निर्माण के  लिए कई बार सरपंच सचिव  से मांग की गई किन्तु अब तक सडक निर्माण के लिए कोई आवश्यक कार्यवाही नही की गई। यह सडक मार्ग मालिसगनिया, राकाबर्रा पठनिया , उमराडी , पनारा ,बिलावर, सहित दमुआ  छिंदवाडा  मुख्य  मार्ग को जोड़ने  मे सहायक है। 12 जिला अस्पताल में कलेक्टर सौरव सुमन द्वारा कोविड वैक्सिनेशन साइट, जिला स्तरीय कोविड कमांड सेंटर और सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया गया । उन्होंने होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों से अपने समक्ष अधिकारियों से वीडियो काल भी कराई और प्रत्येक होम आइसोलेटेड कोविड मरीज से दिन में दो बार वीडियो काल कर हाल जानने और मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश,एस.डी.एम अतुल सिंह, डीन डॉ.गिरीश बी.रामटेके, सी.एम.एचओ डॉ.जी.सी.चैरसिया, डॉ.सुशील राठी और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 13 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी पी शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ए के गोयल के निर्देशन एवं जिला अपर सत्र न्यायाधीश अमरवाड़ा तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष निशा विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम पौनारी मे जन जागरूकता कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य श्यामल राव ने विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी दी। 14 अमरवाड़ा थाने में शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीपक वैद्य की अध्यक्षता में नगर के गणमान्य नागरिकों व्यापारियों जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से रविवार को व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें संपूर्ण रुप से बंद रखने का निर्णय लिया। इसके अलावा बैठक में होली धूरेडी को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी उत्तम ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी दीपक वैद्य एसडीओपी संतोष डेहरिया टीआई राजेंद्र मर्सकोले, सीएमओ शशांक आर्माे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नवीन जैन, देवेंद्र जैन, विनोद चैरसिया, आशुतोष सोनी उपस्थित रहे। 15 श्रम सेवा सहयोग की भावना से कार्य करने का बीड़ा उठाते हुए ज्ञान ज्योति उ मा विद्यालय खजरी छिंदवाड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विशेष सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक मराठे एवम् जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ बाय के शर्मा के एवम् संस्था प्राचार्य के मार्गदर्शन में डी डी सी कालेज के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रविन्द्र नाफड़े के विशेष आतिथ्य में एवं इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विनोद तिवारी महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी नीता स्वामी ,सहायक रोशनी मालवी, व नंदनी बुनकर की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ। 16 मोहखेड़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोविन्दवाड़ी माल, में राशन को लेकर सेल्स वितरण में मनमानी कर रहे है। राशन लेने वाले तपती धूप में सेल्स मेंन इंतजार करते रहते । खुलने में देरी होने का कारण पूछने पर कह भोपाल से मशीन बंद होने की जानकारी दे दी जाती है। ऎसे में लगातार सेल्स मेन और,राशन लेने वाले गरीब महिलाओं के बीच विवाद का मामला सामने देखने को मिलता है। 17 जुन्नारदेव नगर पालिका प्रशासन द्वारा मुख्य मार्केट में मुनादी करा कर निरूशुल्क कोरोना वैक्सीन वेकोली हॉस्पिटल में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को लगाने की जानकारी दी। जिसकी सूचना सीएमओ के आदेश पर नगरपालिका कर्मचारी अरविंद राय द्वारा दी गई।


खबरें और भी हैं